जिला आयुष अधिकारी ने किया शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

त दिवस 24 अक्‍टूबर गुरूवार को जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डॉ विमला गढ़वाल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कमिश्नर कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी प्राप्‍त की। जिसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई। निरीक्षण के दौरान शाला एवं शौचालय में साफ सफाई ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान शिक्षको द्वारा जिला आयुष अधिकारी को अवगत कराया गया कि NAS प्रथम मॉड्यूल मॉक टेस्ट का शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन करने पर गणित विषय में छात्रों के सवाल सही नहीं पाए गए। तत्‍संबंध में NAS द्वितीय मॉड्यूल मॉक टेस्ट 24 अक्‍टूबर को कराया गया है। एवं शाला परिसर के चारों ओर बाउंड्री वॉल की सख्त जरूरत है, छात्र-छात्राओं को भोजन मेनु अनुसार दिया जा रहा है एवं पेय जल की स्थाई व्यवस्था नहीं है, हैंड पंप लगा है पर उसकी सफाई नहीं हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला