Posts

Showing posts from November, 2024

राऊ-खलघाट नया फोरलेन: गणपति घाट पर 106 करोड़ की लागत से बना नया मार्ग तैयार, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

Image
केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर आज करेंगी उद्घाटन धार। जिले में राऊ-खलघाट फोरलेन पर गणपति घाट, जो अब तक हादसों का केंद्र रहा है, पर वैकल्पिक नया मार्ग बनकर तैयार हो गया है। 106 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 9 किलोमीटर लंबे नए मार्ग का उद्घाटन 30 नवंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर करेंगी। जानकारी के अनुसार नए मार्ग के चालू होने के साथ मौजूदा मार्ग के 7 किलोमीटर हिस्से को सुरक्षित तरीके से उपयोग में लाया जाएगा। धामनोद से इंदौर मार्ग को फोरलेन में विभाजित कर एक लेन को कार और बाइक के लिए तथा तीन लेन को बड़े वाहनों के लिए समर्पित किया जाएगा। इस व्यवस्था से हादसों की संभावनाओं को कम करने और चढ़ाई के दौरान यातायात को सुगम बनाने की उम्मीद है। बता दें कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की देखरेख में पूरी हुई। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के प्रयासों से इस परियोजना के लिए 106 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली। फायदे: हादसों में कमी आने की उम्मीद। वाहन चालकों के लिए सुरक्षित और तेज या...

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा जबलपुर में साहित्यिक आयोजन: "सिलसिला एवं तलाशे जौहर"

Image
डॉ. नुसरत मेहदी, निदेशक, उर्दू अकादमी प्रो. अब्दुल बाक़ी सिद्दीक़ी को समर्पित काव्य और साहित्य विमर्श ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के अंतर्गत ज़िला अदब गोशा जबलपुर द्वारा 30 नवंबर शनिवार को "सिलसिला एवं तलाशे जौहर" के तहत एक विशेष साहित्यिक और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रसिद्ध शायर और साहित्यकार अब्दुल बाक़ी सिद्दीक़ी की स्मृति को समर्पित है। यह आयोजन जबलपुर के श्री जानकी रमण महाविद्यालय में दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. नुसरत मेहदी , निदेशक, मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने बताया कि "सिलसिला" कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में साहित्यिक, काव्यात्मक और सांगीतिक गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य साहित्य और कला को बढ़ावा देना और उन प्रतिभाशाली साहित्यकारों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी रचनाओं से अदब की सेवा की है। इस वर्ष "सिलसिला एवं तलाशे जौहर" कार्यक्रमों को संबंधित जिलों के दिवंगत रचनाकारों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित क...

गौ पूजा से यज्ञ का शुभारंभ, आज भगवान का नगर भ्रमण

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ज गन्नाथ धाम, डोंगरवाड़ा ग्राम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तृतीय दिवस गुरुवार को गौ पूजा और यज्ञ हवन के साथ धार्मिक अनुष्ठान आरंभ हुआ। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की शुरुआत ने पूरे गांव के वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। चतुर्थ दिवस शुक्रवार को भगवान का नगर भ्रमण आयोजित होगा। भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा दोपहर 1 बजे रामजीबाबा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस रामजीबाबा मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। वीडियो यहां देखिए -  श्याम बाबा के भजनों पर झूमे भक्त बुधवार रात को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत श्री खाटू श्याम भजनों का आयोजन हुआ। बाहर से आए कलाकारों और स्थानीय गायकों ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तगण देर रात तक भजनों पर झूमते और थिरकते रहे। कार्यक्रम में मंदिर के अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, सरपंच माखन कीर, व्यवस्थापक प्रमोद शर्मा, और अन्य आयोजकों द्वारा कलाकारों अंजू विश्वकर्मा, शादिक भाई, अखिलेश तिवारी, रानी तिवारी, और कमल झा का माल्यार्पण कर...

मधुबन अस्पताल में शासकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  बुधनी। ट्राइडेंट लिमिटेड परिसर स्थित मधुबन अस्पताल, जो अपनी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है, ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माखन नगर, जिला नर्मदापुरम के छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गुरुवार को आयोजित इस भ्रमण के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने छात्रों को स्वास्थ्य सेवा की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि मरीजों के लिए पर्चा बनवाने से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक कैसे काम किया जाता है। साथ ही, अस्पताल की कार्यप्रणाली, मरीजों की देखभाल और उपचार प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया। छात्रों को रिसेप्शन, ओपीडी, आपातकालीन सेवाएं, और महिला-पुरुष वार्ड सहित विभिन्न विभागों का दौरा कराया गया। इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीए हैरिसन और अन्य प्रबंधन सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने और भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र में करियर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

महात्मा फुले के जीवन से प्रेरणा लें: सामाजिक न्याय मंत्री कुशवाह

Image
नंदलाल बाल कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  ग्वालियर। महात्मा ज्योतिबा राव फुले ने शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके जीवन से प्रेरणा लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बात म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने "नंदलाल बाल कल्याण समिति" द्वारा आयोजित महात्मा फुले की पुण्यतिथि कार्यक्रम में कही। यह आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में हुआ। श्री कुशवाह ने कहा कि महात्मा फुले और माँ सावित्री बाई फुले ने समाज को शिक्षा का प्रकाश दिखाया। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा पर लगी बंदिशों को दूर कर समाज में क्रांति लाई। महात्मा फुले ने किसानों के अधिकारों के लिए भी ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया, जिसके लिए उन्हें विदेश में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गुलाब सिंह, पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह यादव(बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष), महेंद्र सिंह यादव,नवाब सिंह यादव(अ. भा. यादव सभा के उपाध्यक्ष),  जगत सिंह कोरव(पूर्व ...

भोपाल की सांस्कृतिक विरासत बचाने की पहल, सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों ने उठाई आवाज

Image
राजधानी की ऐतिहासिक धरोहरें सरकार की उपेक्षा और अतिक्रमण की शिकार: पूर्व डीजीपी अंसारी  ✍️ नौशाद कुरैशी   भोपाल। भारत की खूबसूरत और शांतिपूर्ण राजधानी भोपाल, जिसे झीलों की नगरी के साथ-साथ साहित्य और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए जाना जाता है, अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है। 'विरासते भोपाल मंच' द्वारा हाल ही में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता, इतिहासकार, सांस्कृतिक हस्तियां, और राजनीतिक नेता शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य इकबाल मैदान और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण और पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित करना था। भोपाल की सांस्कृतिक पहचान और इकबाल मैदान का महत्व भोपाल की ऐतिहासिक पहचान में शायर-ए-मशरिक डॉ. अल्लामा इकबाल का नाम गर्व से लिया जाता है। उनके नाम पर स्थित इकबाल मैदान, एक समय सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक कार्यक्रमों का केंद्र था। यह स्थान गंगा-जमनी तहज़ीब और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक माना जाता था। अल्लामा इकबाल, जिन्होंने "सारे जहाँ से अच्छा" जैसे राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत गीत लिखे और भगवान...

भोपाल में शतरंज की विरासत को संजोने की पहल: स्व. इरशाद कक्का के सम्मान में शतरंज प्रेमियों को समर्पित

Image
पार्षद पप्पू विलास और पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन के प्रयासों को क्षेत्रवासियों और खिलाड़ियों ने सराहा ✍️ नौशाद कुरैशी  भोपाल। जहांगीराबाद स्थित सब्बन चौराहा पर स्थित भोपाल चेस क्लब ने हाल ही में नगर निगम द्वारा सुधारात्मक कार्य की पहल का स्वागत किया। यह पहल भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पप्पू विलासराव घाड़गे के नेतृत्व में शुरू की गई, जो समाजसेवी और पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन के अनुरोध पर की गई थी। शतरंज के प्रति अपने अमूल्य योगदान के लिए प्रसिद्ध स्वर्गीय इरशाद कक्का के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए, यह कार्य भोपाल के शतरंज प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए समर्पित है। स्व. इरशाद कक्का ने शतरंज के खेल को पटियों से उठाकर एक संगठित मंच देने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके प्रयासों से भोपाल में शतरंज खिलाड़ियों को एक ऐसा स्थान मिला, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते थे। समाजसेवी रेहान गोल्डन ने चेस क्लब के जीर्णोद्धार की आवश्यकता को महसूस करते हुए पार्षद पप्पू विलासराव घाड़गे से संपर्क किया। श्री घाड़गे ने इस आग्रह को प्राथमिकता दी और तत्परता से नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर क्लब में सुध...

भोपाल इज्तिमा 2024 : मक्का-मदीना की गलियों में दी जा रही इज्तिमा की दावत, 29 नवंबर से शुरू होगा मजहबी समागम

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े मजहबी समागम आलमी तबलीगी इज्तिमा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भोपाल के ईंटखेड़ी में होने वाले इस आयोजन को लेकर देश ही नहीं, दुनिया के अन्य मुल्कों में भी उत्साह है। सऊदी अरब में उमराह के सफर पर पहुंचे भारतीय श्रद्धालु भी लोगों को इस इज्तिमा में शामिल होने की दावत दे रहे हैं। 29 नवंबर से शुरू होगा आयोजन ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह में लाखों जमातियों के लिए ठहरने, बैठने और अन्य सुविधाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्थायी और अस्थायी टॉयलेट, वजूखाने, खानपान के जोन, पार्किंग व्यवस्था, और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और एयरपोर्ट से इज्तिमागाह तक पहुंचने के लिए यातायात का रोडमैप भी तैयार है। वालंटियर्स और प्रशासनिक दल आयोजन की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मक्का-मदीना में भी चर्चा भोपाल इज्तिमा की चर्चा सऊदी अरब के मक्का और मदीना तक पहुंच चुकी है। उमराह पर गए भोपाल और मध्य प्रदेश के श्रद्धालु भी इसका प्रचार कर रहे हैं। भोपाल से उमराह पर गए जाहिद मंसूरी और उनके पर...

हज 2025: दूसरी किस्त की मांग से बढ़ी अकीदतमंदों की मुश्किलें, जमा होंगे 44 अरब रुपये

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। आगामी जून 2025 में होने वाली हज यात्रा के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दूसरी किस्त की वसूली का फरमान जारी कर दिया है। इससे पहले पहली किस्त के रूप में 21 अरब रुपये जमा कराए जा चुके हैं। अब दूसरी किस्त के तौर पर 1,42,000 रुपये प्रति हाजी 16 दिसंबर तक जमा कराने को कहा गया है, जिससे करीब 23 अरब रुपये और जुटने का अनुमान है। 8 महीने पहले वसूली से परेशानी हज यात्रा के लिए इतनी अग्रिम राशि वसूलने से हाजियों की आर्थिक समस्याएं बढ़ गई हैं। आमतौर पर हज यात्रा के लिए धनराशि जमा करने की समय सीमा यात्रा शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले तक होती थी, जिससे लोगों को धन का प्रबंध करने का पर्याप्त समय मिल जाता था। लेकिन इस बार यात्रा से 8 महीने पहले ही पूरी राशि वसूलने की मांग से अकीदतमंदों का वित्तीय बजट गड़बड़ा गया है। पहली किस्त के बाद अब दूसरी किस्त की मांग हज कुर्रा (चयन प्रक्रिया) के तुरंत बाद, 4 अक्टूबर को पहली किस्त की मांग की गई थी, जिसमें 1,30,300 रुपये 11 नवंबर तक जमा कराने को कहा गया। अब दूसरी किस्त के तौर पर 1,42,000 रुपये जमा करने का आदेश जारी हुआ है। हज कमेटी के 70...

देश का सबसे बड़ा टैलेंट हंट आयोजित करेगा AMP: एक लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) देश का सबसे बड़ा शैक्षिक टैलेंट हंट आयोजित करने जा रहा है। इस आयोजन में पूरे देश के 600 से अधिक जिलों से एक लाख से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी। AMP के रफत इकबाल और कलीम अख्तर ने बताया कि यह टैलेंट सर्च देश के सबसे बड़े शैक्षिक आयोजनों में से एक है। इसके लिए देशभर में 900 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं। इस आयोजन में 10,000 से अधिक स्कूल और 2,000 से अधिक कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए AMP ऐप, गूगल फॉर्म और बल्क रजिस्ट्रेशन जैसे विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। छात्रों की प्रतिभा को पहचानने की जरूरत AMP के आमिर इदरीसी और सफात अजमेरी ने बताया कि आज की पीढ़ी केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। तकनीकी दक्षता और दुनियावी जानकारी से लैस यह युवा पीढ़ी नई ऊंचाइयों को छूने का माद्दा रखती है। AMP का यह टैलेंट हंट, छात्रों की इसी प्रतिभा को पहचानने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देने का एक प्रयास है। इस पहल का उद्देश्य योग्य और जरूरतमंद छात्रों तक सहायता और अवसर पहुंचाना ह...

पंचकोषी पदयात्रा का हनुमान मंदिर बाकानेर में स्वागत, दूसरा पड़ाव सुलगांव में

Image
बाकानेर (सैयद रिजवान अली) ।  शैल प्रवासी संप्रदाय के तत्वावधान में सनातन धर्म और पुरातन संस्कृति की रक्षा के उद्देश्य से निकाली जा रही पंचकोषी पदयात्रा अपने 29वें वर्ष में है। यह यात्रा ब्रह्मलीन श्री गजानंद जी महाराज बालीपुर की गुरुदक्षिणा स्वरूप एवं ब्रह्मलीन माता रामदुलारी देवी कपिलाश्रम लोहारा की स्मृति में तथा गुरुदेव रविंद्र चौरे की प्रेरणा से आयोजित की गई है। यात्रा का शुभारंभ और पहला पड़ाव पदयात्रा का शुभारंभ 27 नवंबर को मां नर्मदा और ओंकार ध्वज पूजन, आरती, नर्मदाष्टक और शिवाष्टक के साथ हुआ। मां नर्मदा की जय घोष के बीच यात्रा प्रारंभ हुई, जिसका पहला पड़ाव बाकानेर के श्री खेड़ापति सरकार हनुमानजी मंदिर में हुआ। यहां पर महंत सीताराम बाबा, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जायसवाल, जितेंद्र कानूनगो, वीरेंद्र कानूनगो, गोविंद राधे-राधे, कृष्णकांत जोशी, जगदीश सोनी, रामअवतार जायसवाल, राधेश्याम चौहान, और नाथूलाल सिसोदिया ने यात्रियों का स्वागत किया। साथ ही सभी यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। चौकी प्रभारी अश्विन चौहान और गोरेलाल शुक्ला भी यात्रा के दौरान मौजूद रहे। आगे का यात्रा...

हरदा टीम ने बैतूल को 32 रनों की बढ़त के आधार पर दी मात

Image
स्व. अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी अंडर - 18 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय श्री अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में हरदा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैतूल टीम को पहली पारी की 32 रनों की बढ़त के आधार पर हराया। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने जानकारी दी कि बैतूल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए। टीम के हिमांशु चढ़ोकार ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली। हरदा के अक्षत सोलंकी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। इसके जवाब में हरदा टीम ने पहली पारी में 276 रन बनाए। वंश जाट ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रोहन कौशिक ने 54 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैतूल की ओर से पारन बारस्कर और तनिष्क सोलंकी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट हासिल किए। हरदा ने बनाई निर्णायक बढ़त हरदा टीम ने पहली पारी की 32 रनों की बढ़त के आधार पर बैतूल टीम को पराजित किया। इस जीत के साथ हरदा टीम ने प्रतियोगिता में म...

बिना परमिट, फिटनेस, पीयूसी के संचालित बेरसेवा स्कूल की बस जप्त

Image
पूर्व में स्कूल संचालक द्वारा बस का संचालन नहीं होना बताया गया था ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट बु धवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा वाहन जांच अभियान चलाते हुए माखननगर के समीप स्थित घनेरा ग्राम में जांच के दौरान सुबह 9 बजे बेरसेवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 05 पी 0304 को रोककर जांच की गई। बस में स्कूल स्टाफ के अलावा बच्चों को स्कूल ले जाया जा रहा था, बस के दस्तावेजों की जांच में बस बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के पाए गई, बस को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया, जांच में बस के चालक के पास वैध लाइसेंस भी नहीं पाया गया, पूर्व में स्कूल वाहनों के निरीक्षण के दौरान स्कूल संचालक के द्वारा आरटीओ जांच दल को इस स्कूल बस का सड़क पर संचालन नहीं होना बताया गया था। आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि स्कूल वाहनों में किसी भी प्रकार की कमियों को पाए जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी, बिना वैध दस्तावेजों के वाहनों का संचालन नहीं किया जाना चाहिए, जांच दल द्वारा लग...

जॉर्ज सोरोस के हाथों की कठपुतली हैं कांग्रेसी युवराज: पूर्व सांसद शैला अहमद

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  नई दिल्ली। पूर्व सांसद और भाजपा नेत्री शैला अहमद ने कांग्रेस और उसके नेतृत्व पर कड़ा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) भारत विरोधी अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भारत की प्रगति में बाधा डालने और देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। शैला अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में आर्थिक निवेश रोकने और भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसमें अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस और उनकी फंडिंग से जुड़े लोग शामिल हैं। पूर्व सांसद ने दावा किया कि जॉर्ज सोरोस हिंडनबर्ग रिपोर्ट में मुख्य निवेशक हैं, और यह पूरी योजना भारत की प्रगति को बाधित करने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह एक टूलकिट गैंग की साजिश है, जो शेयर बाजार को अस्थिर करके भारत की आर्थिक स्थिति पर चोट पहुंचाना चाहता है। भाजपा नेत्री ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस आखिर चाहती क्या है? वह भारत को कमजोर करने पर क्यों तुली हुई है? क्या ...

डोंगरवाड़ा बना अयोध्या, हर गली वृंदावन: प्रभु जगन्नाथ के आगमन पर उमड़ा उत्साह

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  बु धवार का दिन जिले के डोंगरवाड़ा गांव के लिए ऐतिहासिक और उत्साहपूर्ण रहा। प्रभु जगन्नाथ के आगमन की प्रसन्नता से पूरा गांव उत्सवमय हो गया। ग्रामीणों ने गांव की गलियों को पारंपरिक तरीके से सजाते हुए गाय के गोबर से लीपा, घरों के सामने रंगोली और मांडने बनाए। हर घर में बंदनवार लगाए गए, और प्रभु के स्वागत की तैयारियों में दिन-रात का भान तक नहीं रहा। बालिकाएं, महिलाएं और बुजुर्ग रातभर सजावट और तैयारी में जुटे रहे। सुबह होते ही महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा के लिए एकत्रित हुईं। शोभायात्रा का भव्य आयोजन जैसे ही शोभायात्रा प्रारंभ हुई, हर वर्ग के लोग उल्लास से झूम उठे। "सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे घर राम आए हैं" जैसे भजनों की मधुर धुनें पूरे गांव में गूंज उठीं। शोभायात्रा में मंदिर के ठाकुर राजा, समिति के दिव्यजीत राय, जितेंद्र जामलिया, प्रमोद शर्मा और अमित माहेश्वरी समेत कई प्रमुख लोग आगे चल रहे थे। उनके पीछे महिलाएं सिर पर कलश रख मंगलगान करती हुई चल रही थीं। जिन महिलाओं ने कलश नहीं लिया था, वे भक्ति और आनंद में थिरक रही...

संविधान की रक्षा करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य : विनीत सेसिल

Image
जन शिक्षण संस्थान में संविधान दिवस पर हुए कार्यक्रम आयोजित ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  मं गलवार को जन शिक्षण संस्थान नर्मदापुरम में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विनीत सेसिल, कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल, कॉम्प्यूटर ऑपरेटर ललित कहार व अन्य स्टॉफ सतीश माछिया सहित प्रबंधन समिति की सदस्य मंजुला द्विवेदी, राहत वेलफेयर सोसायटी इटारसी की संचालिका निदा फरहीन, संस्थान के लाभार्थी एवं प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर द्वारा संविधान दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपने संविधान की रक्षा करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संविधान की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर चर्चा के साथ ही संविधान की उद्देशिका भी पढ़ाई गयी।

MP : कुशवाह समाज ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर की कार्रवाई की मांग

Image
आक्रोशित लोगों ने निकाला जुलूस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन   ब्यावरा (राजगढ़)।  मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुशवाह समाज के लोगों ने पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस निकाला। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों पर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की। घटना का विवरण नरसिंहगढ़ तहसील के निवासी रवि कुशवाह ने 10 नवंबर की रात पुलिस थाना परिसर में आत्मदाह कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राकेश कुशवाह ने आरोप लगाया कि रवि को कस्बे के कुछ लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसमें पुलिस की मिलीभगत भी शामिल थी। पीड़ित परिवार का दावा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण रवि ने यह कदम उठाया।  समाज की मांग कुशवाह समाज के लोग 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित हैं। आज, 26 नवंबर को, समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने ज्ञाप...

बहुचर्चित व्यापमं घोटाला: आरक्षक भर्ती परीक्षा में 7 आरोपियों को 7 साल की सजा, 10-10 हजार रुपये का जुर्माना

Image
✍️ नौशाद कुरैशी  भोपाल। व्यापमं द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने 7 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 7 साल के सश्रम कारावास और 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह फैसला सीबीआई के विशेष न्यायाधीश नीतिराज सिंह सिसोदिया ने सुनाया। दोषियों में विवेक त्यागी, चरण सिंह सिकरवार, सुनील रावत, संदीप नायक, बृजेंद्र सिंह रावत, श्रीनिवास सिंघल और हरिओम रावत शामिल हैं। मामले का विवरण सीबीआई के लोक अभियोजक सुशील कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि 2013 में व्यापमं ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। दलालों की मिलीभगत: आरोपियों विवेक त्यागी, चरण सिंह सिकरवार और सुनील रावत ने दलालों की सहायता से परीक्षा में अपने स्थान पर साल्वर (दूसरे व्यक्ति) को बैठाकर परीक्षा पास की। शिकायत और जांच: एसटीएफ को मामले की शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी और मध्यप्रदेश मान्यता पात्रता परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 3(घ)(1) सहपठित धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया। सीबीआई की कार्रवाई...

एक्सीडेंट में घायल एजेंट को 1.85 करोड़ रुपये मुआवजा

Image
✍️नौशाद कुरैशी  भोपाल। कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल म्यूचुअल फंड एजेंट दुष्यंत सिंह राजपूत (42), निवासी तलावली चंदा, इंदौर, को एक करोड़ 85 लाख 78 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश अतिरिक्त जिला न्यायाधीश स्वयं प्रकाश दुबे ने दिया। फैसले के अनुसार, टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर वीर सिंह, मालिक आकाश मालवीय और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को संयुक्त रूप से या अलग-अलग मुआवजा राशि अदा करनी होगी। घटना का विवरण 1 जुलाई 2023 को रात 9 बजे, दुष्यंत सिंह एक्टिवा से जा रहे थे, जब बायपास रोड, थाना लसूड़िया (इंदौर) पर कार ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में दुष्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें: पैर फ्रैक्चर हुआ। एक हाथ कोहनी के ऊपर से काटना पड़ा। सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। शरीर के अन्य हिस्सों में आंतरिक और बाहरी चोटों के कारण वह स्थायी रूप से अपंग हो गए। याचिकाकर्ता की ओर से वकील अनिल यादव ने अदालत में दावा दायर किया था। 

नर्मदापुरम पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी को लेकर जारी की एडवाइजरी

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  सा इबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नर्मदापुरम पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी अजनबी कॉल या व्हाट्सएप कॉल पर विश्वास न करने की अपील की है, विशेष रूप से उन कॉल्स पर जो पाकिस्तान या अन्य विदेशी नंबरों (+92 आदि) से आ रही हों। साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली साइबर अपराधी व्हाट्सएप या फोन कॉल के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं और खुद को किसी सरकारी जांच एजेंसी जैसे एनसीबी, सीबीआई, ईडी, या एनआईए का अधिकारी बताते हैं। वे पीड़ित पर नशीली दवाओं से जुड़े मामले में संलिप्त होने का झूठा आरोप लगाते हैं। अपराधी डराने-धमकाने की रणनीति अपनाकर पैसों की मांग करते हैं। कभी-कभी वीडियो कॉल पर फर्जी नोटिस दिखाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी दी जाती है और पीड़ित को घर में बंद रहने के लिए कहा जाता है। एहतियात बरतने की सलाह पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे: 1. अंजान नंबरों की कॉल्स का जवाब न दें। 2. विदेशी नंबरों (+92 आदि) से सतर्क रहें। 3. डिजिटल अरेस्ट क...

डॉ. शर्मा बने ठाकुर राजा, प्रारंभ हुआ भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट स मीपस्थ ग्राम डोंगरवाड़ा में भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन मंगलवार को डॉ. आशुतोष शर्मा का ठाकुर राजा के रूप में अभिषेक किया गया। ओडिशा से आए विद्वानों ने समेरिटंस विद्यालय में मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक की विधि संपन्न की। इस अवसर पर ठाकुर राजा को वस्त्र, शस्त्र, और आभूषण भेंट किए गए। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। विद्यालय में उत्सव का माहौल राज्याभिषेक के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह और भक्ति से सराबोर था। परिसर को ध्वज, वंदनवार, तोरण और रंगोली से सजाया गया था। सरस्वती मंदिर में संपन्न हुई इस विधि के दौरान शंख और झालरों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्वानों को राजा द्वारा वस्त्राभूषण भेंट कर विदा किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में जवा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में समिति के दिव्यजीत राय, अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, प्रमोद शर्मा, अमित माहेश्वरी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। पद्मश्री बलिया बाबा का भव्य स्वागत प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ओडिशा के प्रसिद्ध संत पद्मश्री बलिया बाबा का नगर आगमन हुआ...

संतों का सानिध्य सौभाग्यशाली लोगों को मिलता है: मंत्री कुशवाह

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर आध्यात्मिक संदेश दिया। मंत्री कुशवाह ने मुरार के श्री राम लीला मैदान में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा में भाग लिया, जो विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की यजमानी में आयोजित की गई। कथा में उन्होंने माँ कनकेश्वरी के मुखारविंद से भक्ति भावपूर्ण प्रवचन का श्रवण किया और व्यास पीठ पर पुष्प अर्पित कर संतों का सम्मान किया। मंत्री कुशवाह ने कहा, "संतों का सानिध्य केवल सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है। संतों के चरणों की सेवा और उनके विचारों से प्रेरणा लेना हमारे जीवन को सच्चे अर्थों में सार्थक बनाता है।" इसके बाद उन्होंने अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरउआ धाम का दौरा किया। वहाँ उन्होंने संत श्री रामदास सरकार महंत के श्री चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अन्य संतों को पुष्प मालाएं अर्पित कीं। मंत्री कुशवाह की उपस्थिति से धार्मिक आयोजनों में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा, जिससे समाज में आध्यात्मिकता और संस्कृति के महत्व को ...

मंत्री कुशवाह की उपस्थिति में पार्षद प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  ग्वालियर। नगर निगम उपचुनाव में वार्ड क्रमांक 39 से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अंजलि राजू पलैया ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह (सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग) विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री श्री कुशवाह ने पार्टी प्रत्याशी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें चुनाव के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व सभापति श्री राकेश माहौर, भाजपा जिला महामंत्री श्री राजू पलैया, श्री सुघर सिंह पवैया सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के समर्थन और एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस मौके ने चुनावी अभियान में नई ऊर्जा भरने का कार्य किया।

भगवान जगन्नाथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पद्मश्री बलिया बाबा का भव्य स्वागत

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  डों गरवाड़ा ग्राम स्थित भगवान जगन्नाथ धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ओडिशा के महान संत पद्मश्री बलिया बाबा का नगर में भव्य स्वागत किया गया। समेरिटन्स स्कूल चौराहे पर ठाकुर राजा डॉ. आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, शिखा खम्परिया, विक्रांत खम्परिया आदि ने बाबा का अभिनंदन किया। कैंपियन स्कूल के सामने विजय सेठ, बाबई रोड पर अरविंद माहेश्वरी और कमलेश शर्मा ने सम्मान किया। इसके अलावा, पटवारी कॉलोनी में धनकामेश्वरी बैंक के जितेंद्र जामलिया और कर्मचारियों ने बाबा का स्वागत किया। कचहरी तिराहे पर सुनील चौहान और शिवमंगल चौहान ने उनका अभिवादन किया। मीनाक्षी चौराहे पर श्रीनिवास राव, नपाध्यक्ष नीतू यादव, पार्षद निर्मला राय, हंस राय, नीरजा फौजदार और प्रशांत तिवारी ने स्वागत किया। अनिल अग्रवाल ने आगे समारोह में भाग लेकर गुरुजी का सम्मान किया। खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत आज, 27 नवंबर, बुधवार रात 8 बजे से डोंगरवाड़ा धाम में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा की प्रसिद...

हिन्दुत्व के साथ सर्वधर्म समभाव : अजान के सम्मान में खांटी संघी मंत्री गौतम टेटवाल ने रोका भाषण

Image
मोहन सरकार में मंत्री, उज्जैन जिले के प्रभारी और सारंगपुर के हैं विधायक टेटवाल  @सियासत के रंग ✍️ नौशाद कुरैशी   म ध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल अपने विचारों और कार्यों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसी घटना से लोगों का ध्यान खींचा, जो राजनीति से परे जाकर आपसी सद्भावना और सम्मान का प्रतीक बन गई। रविवार को गौतम टेटवाल सारंगपुर से विधायक होने के नाते मऊ में 55 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन और 49 लाख रुपये के अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। देर शाम वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे, तभी किसी मस्जिद से अजान की आवाज सुनाई दी। अजान का सम्मान करते हुए रुक गए मंत्री अजान की आवाज सुनते ही मंत्री टेटवाल ने अपने भाषण को बीच में रोक दिया और मौन धारण कर लिया। इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को पहले हैरान किया, लेकिन जैसे ही लोगों को कारण समझ आया, वे भी अजान के प्रति सम्मान दिखाने में जुट गए। अजान समाप्त होने के बाद मंत्री टेटवाल ने अपनी बात फिर से शुरू की और कहा , "वो (ईश्वर) कहता है कि उससे डरो,...

07 दिसंबर को नर्मदापुरम में आयोजित होगा रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव

Image
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा, कलेक्टर और एसपी ने दिए निर्देश ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ले में आगामी 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने संभागीय आईटीआई, नर्मदापुरम में आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण कलेक्टर सोनिया मीना ने आयोजन स्थल के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे बैठक कक्ष, स्टॉल्स, पार्किंग, पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट्स, मुख्य मंच, भोजन व्यवस्था, मीडिया कक्ष और प्रदर्शनी स्थलों का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और आगंतुकों, उद्यमियों और उद्योगपतियों को किसी भी असुविधा से बचाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर जोर देते हुए ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल की क्षमता का आकलन और आगंतुकों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था प...

स्व. अनिल परते स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हरदा टीम ने नर्मदापुरम टीम को हराया

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच के दूसरे दिन के खेल में हरदा टीम ने प्रथम पारी में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वंश राज जाट ने सर्वाधिक 37 रन तथा ध्रुव चौर ने 24 रन का योगदान दिया ,नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियव्रत पटेल ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए तथा जयजीत गुप्ता ने 4 विकेट का योगदान दिया। इस तरह हरदा ने 62 रन की बढ़त प्राप्त की इसके पश्चात नर्मदापुरम टीम ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों पर ऑल आउट हुई टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद मियांजी ने सर्वाधिक 58 रन ,देव तोमर 40 रन का योगदान दिया । हरदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंश जाट तथा ध्रुव चौरे ने 3- 3 विकेट लिए तथा अक्षत सोलंकी एवं अनुपम गीते ने 2- 2 विकेट प्राप्त किया। इस तरह नर्मदापुरम टीम ने हरदा को 125 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें हरदा ने बल्लेबाजी करते हुए मैच के समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 40 रन बनाए। इस तरह हरदा ने यह मैच पहली पारी की 62 रनों बढ़त क...

जगन्नाथ प्रभु प्राण प्रतिष्ठा समारोह मंगलवार से

Image
पद्मश्री बलिया बाबा का नगरागमन कल  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मीपस्थ ग्राम डोंगरवाड़ा में भगवान जगन्नाथ जी का प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार से प्रारंभ होगा। आयोजन के मार्गदर्शक भगवान जगन्नाथ के अनन्य साधक पद्मश्री बलिया बाबा का नगरागमन मंगलवार सुबह करीब 10 बजे होगा। वे चक्कर रोड, कालिका नगर, मीनाक्षी चौक, भोपाल चौराहा होते हुए डोंगरवाड़ा पहुंचेंगे। आयोजन के आचार्य ओडिशा से आ चुके हैं। मंदिर में आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मंदिर के अर्चक बाबाजी प्रसाद दास ने बताया कि मंगलवार दोपहर यज्ञशाला में ज्वारे रोपण के साथ समारोह का शुभारंभ होगा। इसके बाद डा आशुतोष शर्मा का मंदिर के ठाकुर राजा के रूप में अभिषेक होगा। यह कार्यक्रम समेरिटंस विद्यालय परिसर में होगा। इसके लिए आचार्य समूह डोंगरवाड़ा आश्रम से अभिषेक की समस्त सामग्री के साथ शाम करीब 4 बजे चक्कर रोड स्थित विद्यालय पहुंचेंगे और मंत्रोच्चार के साथ राज्याभिषेक की विधि संपन्न करेंगे।  रामसत्ता का आयोजन   उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस मंगलवार को रात्रि आठ बजे से रामसत्ता का आयोजन होगा। इसमें हरि मंडल रंढाल, सर...

देश के मुसलमान भाजपा के साथ अपनी सियासी दुश्मनी खत्म कर नए सिरे से सोचें : शैला अहमद

Image
अल्पसंख्यक समुदाय को प्रेरित करने तीन राज्यों का दौरा करेंगी भाजपा की पूर्व सांसद     @ मुद्दे की बात ✍️ नौशाद कुरैशी   भोपाल। दिल्ली भाजपा की वरिष्ठ नेत्री   एवं   पूर्व राज्यसभा सांसद शैला अहमद ने देश के मुसलमानों से भाजपा के साथ अपनी राजनैतिक दुश्मनी समाप्त करने और नए सिरे से सोचने की अपील की है। उन्होंने मौलाना महमूद मदनी के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने मुसलमानों से कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही थी। शैला अहमद ने कहा कि इंडी गठबंधन ने मुसलमानों को बंधुआ मजदूर समझ लिया है। इसका प्रमाण आपको बिहार, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के उपचुनावों में देखने को मिला है। समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां केवल मुसलमानों का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन उनके हक की लड़ाई में कुछ नहीं कर रही हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि एक बार भाजपा को वोट देकर उन्हें आज़माएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप भाजपा को समर्थन देंगे, तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से ...

महिलाओं को संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकारों पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया जागरूक

Image
शिक्षा दुनिया की सबसे अनमोल दौलत: रुही एजाज  मनावर (सैयद रिजवान अली)। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, बाकानेर में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, मनावर, रुही एजाज मेव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रावास के प्राचार्य किरण संजय वास्केल, अधीक्षिका वंदना मुवेल, छात्रावास अध्यक्ष अंगूर मंडलोई और उपाध्यक्ष शिवकन्या रावत ने पुष्पमाला और पुष्पवर्षा से उनका स्वागत किया।  अपने संबोधन में रुही एजाज ने कहा, "शिक्षा दुनिया की सबसे अनमोल दौलत है। छात्राएं ईमानदारी और समर्पण के साथ पढ़ाई करें और उच्च पदों पर आसीन होकर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें।" उन्होंने छात्राओं को यह भी याद दिलाया कि उनके माता-पिता और पालकों ने उन पर जो भरोसा किया है, उसे बनाए रखें।  उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान ने महिलाओं को भरण-पोषण और समानता के अधिकार प्रदान किए हैं। आज की भारतीय महिलाएं उच्च पदों पर अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपना नाम रोशन कर रही हैं।  कार्यक्रम में शासकीय पी.एम. श्री कन्या उमावि विद्यालय ...

समेरिटंस में मनाया एनसीसी स्थापना दिवस

Image
कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर  रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति गीत और नाटक की दी प्रस्तुतियां   ✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल संदीपनी परिसर नर्मदापुरम प्रांगण में एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर समेरिटंस के डायरेक्टर डाॅ. आशुतोष कुमार शर्मा ने कैडेट्स को देश सेवा, त्याग और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्राईवेट संस्थाओ के कैडेट्स और सहयोगी अधिकारियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया।  वीडियो यहां देखिए-  इस दौरान 5 एमपी बालिका एवं 13 एमपी एनसीसी बटालियन कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया और अतिथियों को सलामी दी। कार्यक्रम में एनसीसी मैनेजर प्रदीप कमार यादव, सेकेंड आफीसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, स्नेहा उपाध्याय, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, विक्रांत खम्परिया, सचिन खंपरिया, प्रशांत दीक्षित आदि उपस्थित रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीत, नाटक भी प्रस्तुत किए गए।