Posts

Showing posts from November, 2024

उर्दू और हिंदी भाषा के महान लेखक कृष्णचंद्र की जयंती के बहाने :अदबी हलकों ने ही किया फरामोश

Image
✍️ एम.डब्ल्यू.अंसारी (आईपीएस) 20 से अधिक उर्दू उपन्यासों, 30 लघु कथाओं के संग्रह और रेडियो नाटकों के अनगिनत संग्रहों के लेखक, उर्दू और हिंदी लघु कथाओं और उपन्यासों के लेखक, कृष्ण चंद्र का जन्म आज ही के दिन, 23 नवंबर, 1914 को भरतपुर, राजस्थान में हुआ था। कृष्ण चन्द्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा तहसील महेंद्रगढ़ में प्राप्त की। उन्होंने पांचवीं कक्षा से उर्दू भाषा का अध्ययन शुरू किया और आठवीं कक्षा में फारसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना। उन्होंने विक्टोरिया हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होने कॉलेज में दाखिला लिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात भगत सिंह के साथियों से हुई और वे क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेने लगे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और दो महीने तक हिरासत में रखा गया। कृष्णचंद्र ने अपने कथा साहित्य और उपन्यासों के माध्यम से प्रगतिशील साहित्य को आगे बढ़ाया और उसे विश्व मंच पर पहुंचाया। उन्होंने दर्जनों उपन्यास और 500 से अधिक लघु कहानियाँ लिखीं। उनकी रचनाओं का विश्व की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि कृष्ण चन्द्र के

अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्‍त टीम की कार्यवाही

Image
01 ट्रेक्टर ट्राली, 08 मोटर वोट की गई जप्त ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  क लेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा गत दिवस 20 नवम्‍बर को करबलाघाट नर्मदापुरम से रेत का अवैध उत्खनन करने पर 01 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।  शुक्रवार 22 नवम्‍बर को ग्राम बाबरी-डिमावर, तहसील सिवनीमालवा से नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन करने पर 8 मोटर वोट जप्त कर पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है।  उक्त कार्यवाही में दिवेश मरकाम खनिज अधिकारी, पिंकी चौहान खनिज निरीक्षक नर्मदापुरम तथा पुलिस बल उपस्थित रहा। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

आंगनवाड़ी केंद्र विक्रम नगर रसूलिया को पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान के तहत

Image
केन्‍द्र को नर्सरी प्ले स्कूल में उन्नयन किया गया ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शु क्रवार को संचनालय महिला एवं बाल विकास के आदेश अनुसार, पोषण भी पढ़ाई भी की थीम पर कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया एवं परियोजना अधिकारी नर्मदापुरम शहरी प्रीति यादव के मार्गदर्शन एवं सेक्टर पर्यवेक्षक आस्था शिवहरे के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र विक्रम नगर रसूलिया 25.1 में पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत केंद्र को नर्सरी प्ले स्कूल में उन्नयन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में वार्ड पार्षद महिमा रोहित गौर के द्वारा फीता काटकर आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को तिलक लगाकर एवं माला पहनकर बच्चों का स्वागत किया गया एवं बच्चों को उपहार में खिलौने दिए गए। मीनाक्षी मदरे एवं राहुल परसाई के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को उपहार में आंगनबाड़ी केंद्र के उन्नयन के लिए कुर्सी दी गई। अशोक यादव एवं अनीता मालवीय के द्वारा बच्चों के लिए ड्रेस दिया गया एवं केंद्र पर नाश्ते के लिए रेखा मालवीय के द्वारा कटोरी एवं प्लेट दिए गए। अलका दीवान

संभागायुक्त ने फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की

Image
स्वीप की गतिविधियां तेज करने के दिए निर्देश युवा मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने पर विशेष फोकस करने के दिए निर्देश ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी ने शुक्रवार को 1 जनवरी 2025 के अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। संभागायुक्त ने नए मतदाताओं के नाम विशेष तौर पर युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से जुड़वाने के लिए स्वीप की गतिविधियां तेज करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि महिलाएं एवं युवा तथा वे मतदाता जो 18 वर्ष के हो चुके हैं या किसी कारणवश जिनका नाम मतदाता सूची से जुड़ने से वंचित रह गया है। ऐसे नव मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से मतदाता सूची मे जोड़े जाएं। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी को जिले के लिए रोल आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। तत्‍संबंध में संभागायुक्त ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में मतदाता सूची तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में भारती

24 नवंबर को संपूर्ण मंडलों का निकलेगा पथ संचलन

Image
✍️ माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट  रा ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड माखन नगर के गनेरा में मंडल संचलन निकाला गया। संचलन के पूर्व स्वयं सेवको को जिला प्रचारक अनिल पाटीदार का बौद्धिक प्राप्त हुआ। पाटीदार ने कहा हिंदू समाज को सबल बनाने के लिए हर एक हिंदू अपनी सहभागिता तय करे, नहीं तो मुट्ठी भर लोग हमको फिर से कही ग़ुलाम ना बना दे। यह कार्य किसी एक के बस का नहीं है, सभी को साथ मिलकर करना होगा। खण्ड के सभी मंडलों में संचलन निकल गए है।  24 नवंबर रविवार को माखन नगर में संपूर्ण मण्डलों का एक साथ संचलन निकलना है। सभी एकत्रित होकर माखन नगर आयें। इससे पूर्व गनेरा के सभी मुख्यमार्गों से संचलन निकला। ग्रामीण जनों ने संचलन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

उद्यानिकी मंत्री कुशवाहा नागपुर में आयोजित "एग्रोविजन" राष्ट्रीय कृषि मेले में होंगे शामिल

Image
भोपाल । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण तथा उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायन सिंह कुशवाहा 23 और 24 नवंबर को नागपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री कुशवाहा 23 नवंबर 2024 को प्रात: 10:30 बजे से पीडीकेव्ही ग्राउण्ड डाभा, नागपुर में आयोजित होने वाले सेन्ट्रल इंडिया लारजेस्ट एग्री समिट "एग्रो विजन" कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। एग्री समिट में मध्यप्रदेश के उद्यानिकी एंव खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में किए कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। मंत्री श्री कुशवाह 24 नवंबर को भी प्रात: 10:30 बजे से "एग्रो विजन" समिट में सम्मिलित होंगे।

नफरत का जवाब मोहब्बत से: "महाकुंभ में तिरस्कार और इज्तिमा में स्वीकार"

Image
फाइल फोटो  व्यापारिक मेले में सबके स्वागत की तैयारी ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। हाल ही में महाकुंभ और दतिया के आयोजनों में मुस्लिम व्यापारियों की बेदखली की खबरें सामने आई हैं, जिनका विरोध विभिन्न संतों और कथा वाचकों ने किया है। इन घटनाओं के बीच आलमी तबलीगी इज्तिमा द्वारा आयोजित मेला एक सकारात्मक संदेश देने जा रहा है। इज्तिमा में आयोजित होने वाले व्यापारिक बाजार में इस बार सभी धर्मों के व्यापारियों को शामिल करने की घोषणा की गई है, जिससे नफरत के जवाब में मोहब्बत का पैगाम दिया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के संरक्षक मंडल के सदस्य जफर आलम ने कहा कि कुछ लोग समाज में भेदभाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारत की गंगा-जमनी तहजीब को तोड़ पाना उनके बस की बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर त्योहारों और खुशियों का उत्सव मनाते हैं, और इस तरह की नफरत की सियासत को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। इज्तिमा: सभी धर्मों के व्यापारियों के लिए एक मौका इज्तिमा के दौरान ताजुल मसाजिद परिसर में आयोजित होने वाला व्यापारिक मेला एक लम्बी परंपरा का हिस्सा है, जो

उज्जैन में आयोजित शोध संगोष्ठी में भारतीय संस्कृति के मूल्यों की गूंज

Image
अक्षर वार्ता अवार्ड समारोह - भारतीय ज्ञान परंपरा में छिपा है विश्व शांति का मंत्र: अशोक त्रिपाठी ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में भारतीय संस्कृति और ज्ञान परंपरा पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी और अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशभर के चिंतकों, शोधकर्ताओं और समाजसेवियों ने भारतीय लोक परंपराओं, संस्कृति, और प्रकृति के संरक्षण पर विचार-विमर्श किया। समारोह का आयोजन साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोहर बैरागी ने किया, जिसमें "भारतीय ज्ञान और परंपराएं" विषय पर गहन चर्चा की गई। अक्षर वार्ता अंतरराष्ट्रीय अवार्ड-2024 के तहत आयोजित इस समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे अशोक त्रिपाठी, जो स्वदेशी आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ समीक्षक, चिंतक और समाजसेवी हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में सभी के सुख और भलाई की कामना की गई है, और इसी परंपरा के मूल्यों में ही विश्व शांति की स्थापना का संदेश निहित है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रकृति के संसाधनों का उपयोग केवल मानव कल्याण के लिए ही नहीं, बल्कि समग्र जीवन के संतुलन के लिए होना चाहिए,

आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की जांच, सुधार और चालान की कार्रवाई

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  प रिवहन आयुक्त और कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने नर्मदापुरम जिले के स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान वाहनों की वैधता, ओवरलोडिंग, तीव्र गति और परमिट की स्थिति की जांच की जा रही है, साथ ही स्कूली बच्चों से चालक और परिचालक के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में 17 बसों की जांच की गई, जिनमें से कुछ वाहनों में कमी पाई गई। आरटीओ अधिकारी ने संबंधित वाहनों को शीघ्र सुधारने और उन्हें सही स्थिति में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो यहां देखिए -  इसके अतिरिक्त, शहर की सड़कों पर जगह-जगह रुककर सवारी भरने वाली बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आज, नर्मदा कॉलेज तिराहे से 3 बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया है।  आरटीओ विभाग की यह पहल स्कूली वाहनों की सुरक्षा और संचालन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण है।

68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन

Image
यह आयोजन नर्मदापुरम के लिए गर्व का क्षण : सांसद माया नारोलिया  विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई और आमंत्रण दिया ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  68 वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को पंडित रामलाल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से प्रारंभ होकर पांच दिनों तक चली। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में सभी राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। सेंट जोसेफ स्कूल के बैडमिंटन दल ने बैंड धुन की प्रस्तुति दी, वहीं शांतिनिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नर्मदा वैली स्कूल के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि माया नारोलिया ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और सभी खिलाड़ियों एवं उनके माता-पिताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नर्मदापुरम के लिए गर्व का क्षण है और इस आयोजन में शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य विभागों का अभूतपूर्व सहयोग मिला। वहीं, विधायक

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी में उर्दू पाण्डुलिपियां 10 दिसम्बर तक आमंत्रित

Image
मध्यप्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य : डॉ. नुसरत मेहदी  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद के द्वारा वर्ष 2024-25 उर्दू पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश के साहित्यकारों एवं शायरों से अपनी उर्दू पाण्डुलिपी 10 दिसम्बर 2024 तक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड भोपाल में आमंत्रित की गई है। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि पाण्डुलिपी के साथ मध्यप्रदेश के मूल निवासी का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना अनिवार्य है। पुस्तक प्रकाशन एवं प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता देने के लिये कमेटी निर्णय अंतिम होगा।

स्व. श्री जे .एल. वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल मैच में नर्मदापुरम ने बैतूल पर 28 रनों की बढ़त बनाई

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही स्व. श्री जेएल वर्मा मेमोरियल ट्रॉफी अंडर - 13 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के बैतूल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और प्रथम पारी में बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों पर ऑल आउट हुई ,टीम की ओर से देवांशू चौहान ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। नर्मदापुरम टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्वल मीणा ने सर्वाधिक 5 विकेट तथा शशांक दुबे ने 4 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात नर्मदापुरम टीम ने अपनी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 6 विकेट खो कर 144 रन बना लिए है टीम की ओर से आदर्श शर्मा ने 63 रन की पारी खेली तथा अनिमेष ने 51 रन की पारी खेली बैतूल टीम की ओर से कृष्णा शर्मा ने 2 विकेट लिए।। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 3बजे अपराह्न से किया जाएगा। मैच में अंपायर की भूमिका विष्णु बोरासी एवं फजल खान ने निभाई स्कोरर की भूमिका मनोहर बिल्थरिया ने निभाई।

68 वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस बालक एवं बालिका वर्ग में खेले गये सेमिफाईनल मैच

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ला प्रशासन एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग नर्मदापुरम संभाग के तत्वावधान में 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता के चतुर्थ दिवस में बालक एवं बालिका वर्ग के 17 एवं 19 वर्ष के सेमीफाईनल मैच पंडित रामलाल शर्मा विद्यालय में खेले गये। राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर-19 में पंजाब और तमिलनाडू के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया जिसमें पंजाब 2-0 से विजेता एवं दिल्‍ली और चंढीगढ के सेमीफाईनल मैच में चंढीगढ 0-2 से विजेता रही। राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के अंडर-19 में तमिलनाडू और कर्नाटक के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया जिसमें कर्नाटक 0-2 से विजेता एवं पंजाब और महाराष्‍ट्र के सेमीफाईनल मैच में महाराष्‍ट्र 0-2 से विजेता रही। इसी तहर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अंडर-17 में मध्‍यप्रदेश और केन्‍द्रीय विद्यालय के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया जिसमें मध्‍यप्रदेश 2-1 से विजेता एवं महाराष्‍ट्र और तेलंगना के सेमीफाईनल मैच में तेलंगाना 0-2 से विजेता रही। अब फाइनल म.प्र. एवं तेलंगानाके बीच खेला जाएगा। र

मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में अनोखा क्षण: डीजीपी सक्सेना को बेटी सोनाक्षी देंगी विदाई की सलामी

Image
✍️विशेष रिपोर्ट : नौशाद कुरैशी म ध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में एक अनोखा और दिल को छूने वाला क्षण जुड़ने जा रहा है, जो न केवल एक पिता और बेटी के रिश्ते का प्रतीक होगा, बल्कि पुलिस सेवा में परिवार की प्रतिबद्धता और त्याग को भी उजागर करेगा। 30 नवंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, सुधीर सक्सेना, अपने लंबी और समर्पित सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके सेवानिवृत्त होने के इस खास मौके पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस समारोह में एक खास बात यह है कि गार्ड ऑफ ऑनर परेड की कमान उनकी बेटी, सोनाक्षी सक्सेना, संभालेंगी। सोनाक्षी सक्सेना, जो 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भोपाल में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पद पर कार्यरत हैं, प्रदेश पुलिस में पहली महिला अधिकारी होंगी, जो अपने पिता को विदाई देने के इस गौरवपूर्ण पल में सलामी परेड का नेतृत्व करेंगी। यह क्षण न केवल सोनाक्षी और उनके पिता के लिए गर्व का, बल्कि मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में एक अभूतपूर्व और भावनात्

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने मां नर्मदा के दर्शन कर की पूजा अर्चना

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  प्र देश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदा पुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को मां नर्मदा के पावन तट सेठानी घाट पहुंचकर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन अर्चना की। उन्होंने मां नर्मदा को दूध एवं जल अर्पित कर पूजन अर्चन किया। मां नर्मदा की आरती कर प्रभारी मंत्री ने सभी जिला वासियों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, भाजपा अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, विकास नारोलिया, हंस राय, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरु करण सिंह सहित जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी गण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम में एक औद्योगिक विकास की आधारशिला का निर्माण होगा: प्रभारी मंत्री राकेश सिंह

Image
अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए 70 प्लस वालों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट   प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री सिंह ने आगामी 7 दिसंबर को नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव के संबंध में सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहां की रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव से नर्मदापुरम जिले एवं संभाग में एक औद्योगिक वातावरण की आधारशिला का निर्माण होगा। क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रहेगा कि हमारे यहां कौन-कौन से इंडस्ट्री आ रही है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से जिले में एक अच्छा औद्योगिक वातावरण का भी निर्माण होगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बैठक में स्पष्ट हिदायत दी कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावशील कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह को निर्देश दिए कि वह इस दिशा में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शराब शहर एवं गांव में बिक

दिव्यांगजनों की भलाई के लिए सामाजिक न्याय मंत्री नारायन सिंह कुशवाहा ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Image
विभागीय समीक्षा बैठक में निशक्तजन कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और उद्यानिकी क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहन देने के उपायों पर की चर्चा  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने दिव्यांगजनों और वृद्धजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाह ने अधिकारियों और कलेक्टर को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं दिव्यांग पेंशन तत्काल प्रदान की जाए। उन्होंने किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी त्वरित कदम उठाने के आदेश दिए। मंत्री श्री कुशवाह ने स्वदेशी मेला में भाग लेने के बाद कलेक्टर कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग और अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निशक्तजन कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और उद्यानिकी क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहन देने के उपायों पर चर्चा की। इस बैठक के दौरान मंत्री श्री कुशवाह ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि दिव्यांगजन और वृद्धजनों की भलाई के लिए योजनाओं को

विश्व धरोहर सप्ताह : विरासत जानने की ललक, कैनवास पर बिखरे रंग

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। अपनी धरोहर को करीब से जानने, उसको निहारने और उसके लिए समग्र जानकारी जुटाने के लिए एक बहु आयामी आयोजन किया जा रहा है। विश्व धरोहर सप्ताह के शीर्षक से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पुरातत्त्व, अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय द्वारा विभिन्न विधाओं को उकेरा जा रहा है। 19 से 25 नवंबर तक मनाए जा रहे विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता "पुरातत्व धरोहर एवं संग्रहालय में प्रदर्शित पुरावशेष पर आधारित" थी।  प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की गई और इसमें प्रदेशभर के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का सबसे अनोखा पहलू यह था कि विद्यार्थियों को संग्रहालय में रखी मूर्तियों के सामने बैठकर प्रेरणा लेने का अवसर मिला, ताकि वे पुरातत्विक धरोहर से जुड़े अपनी कलात्मक रचनाएँ प्रस्तुत कर सकें। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को हमारे सांस्कृतिक धरोहर और पहचान को समझने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे अपने इतिहास और संस्कृति के महत्व को जानें और उसे संजोकर

कर्कश जमीन से उपजा एक मखमली फूल, "इबारत" ने लिया आकार, 23 को होगा विमोचन

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। आमतौर पर पुलिस महकमे से जुड़े लोगों को उनकी कर्कषता, सख्त व्यवहार, बेदिली से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन इस विभाग से जुड़े कुछ लोगों का साहित्य रुझान भी देखा जा सकता है। ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी ने अदब की महफिलों से नाता रखते हुए सफर यहां तक पहुंचाया कि अब एक संकलन के साथ मंजर ए आम पर है। इस काव्य संग्रह का विमोचन  23 नवम्बर को होगा। प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन के दौरान एक मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त आयोजन के दौरान काव्य संग्रह इबारत का विमोचन किया जाएगा। इस पुस्तक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार " समीर" की कविताओं और गजलों को समेटा गया है। पुलिस की व्यस्तता भरी जिंदगी से कुछ समय खुद के लिए संजोकर डॉ सिकरवार ने इन कविताओं और गजलों को मूर्त रूप दिया है। कार्यक्रम 23 नवम्बर को रीवा के कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे होगा। इसके मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहेंगे सजेगी मुशायरा महफिल  इस मौके पर एक महफिल-ए-खास

आलमी राब्ता-ए-अदब-ए-इस्लामी का 40वां अंतरराष्ट्रीय भव्य सेमिनार का जयपुर में समापन

Image
मौलाना अब्दुर्रहीम नक्शबंदी की सेवाओं पर विस्तार से चर्चा और 90 से अधिक बुद्धिजीवीयों ने अपने अपने शोध पत्र पढ़े ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल / जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में “मौलाना अब्दुर्रहीम नक्शबंदी: जीवन और सेवाएँ” विषय पर आलमी राब्ता-ए-अदब-ए-इस्लामी का 40वां अंतरराष्ट्रीय सेमिनार तीन दिनों तक आयोजित हुआ। यह सेमिनार जामिया हिदाया के तत्वावधान में हुआ, जिसमें देश-विदेश के प्रमुख उलमा, लेखक, कवि, पत्रकार और बुद्धिजीवी शामिल हुए। इस सेमिनार में 90 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए, जिनमें मौलाना अब्दुर्रहीम नक्शबंदी की शिक्षा, साहित्य, समाज सुधार और उनके नेतृत्व की विस्तृत व्याख्या की गई। सेमिनार का शुभारंभ कुरान की तिलावत से हुआ। इसके बाद नात-ए-पाक पेश की गई और जामिया हिदाया के छात्रों ने संस्था का खूबसूरत तराना प्रस्तुत किया। जामिया हिदायत के प्रबंधक मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दी ने स्वागत भाषण देते हुए जामिया हिदाया के शिक्षण मॉडल को नदवतुल उलेमा और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का संगम बताया। मौलाना अब्दुर्रहीम नक्शबंदी: एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व: अध्यक्ष आलमी राब्ता-ए-अदब-ए-इस्लामी आलमी रा

नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में प्रदर्शनी में लगेंगे 30 स्‍टॉल

Image
संभागायुक्‍त ने रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव से पूर्व शहर को व्‍यवस्थित रूप से स्‍वच्‍छ बनाने के दिए निर्देश ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभागायुक्‍त केजी तिवारी ने सोमवार को संभागीय समय सीमा की बैठक में नगर पालिका अधिकारी हिमेश्‍वरी पटले को छटवें नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव जो 7 दिसम्‍बर को नर्मदापुरम जिले में आयोजित की जाएगी के संबंध में निर्देश दिए कि रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव से पूर्व शहर को स्‍वच्‍छ एवं साफ सुथरा बनाया जाए। सडकों के गढ्ढों को प्रा‍थमिकता से सुधारा जाए। स्‍टेट लाईट की व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चालू रहे। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि रसूलिया, बान्‍द्राभान, आईटीआई की सडकों के मरम्‍मरत केकार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा भोपाल तिराहे, नर्मदा महा विद्यालय एवं शहर की जितनी भी सडके है उन्‍हें सुधारने का प्‍लान तैयार किया गया है। इस दौरान झाडियां की कटाई भी की जाएगी। शहर में 10 स्‍वागत द्वार बनाए जाएंगे। बताया गया कि रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में प्रदर्शनी में 30 स्‍टाल लगाए जाएंगे।संभागायुक्‍त ने निर्देश दिए कि स

राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज की खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस बालिका एवं बालक वर्ग में खेले गये मैच

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ला प्रशासन एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग नर्मदापुरम संभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में बालिका वर्ग के 17 व 19 वर्ष के सभी मैच पंडित रामलाल शर्मा महा विद्यालय में प्रात: 8 बजे से प्रारंभ किए गये। राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के अंडर-17 में दादर नगर हवेल बनाम आसाम के बीच मैंच खेला गया, जिसमें असम विजेता रही। इसी तरह अंडर 17 में ही जम्‍मू कश्‍मीर और उत्‍तराखण्‍ड के बीच मैच हुआ, जिसमें जम्‍मू कश्‍मीर विजेता रही। आन्‍ध्रप्रदेश और कर्नाटक के मैच में आन्‍ध्रप्रदेश विजेता रही। झारखण्‍ड और छत्‍तीसगढ में छत्‍तीसगढ विजेता रही, केवीएस और तमिलनाडू में तमिलनाडू विजेता रही, महाराष्‍ट्र और पंजाब में महाराष्‍ट्र विजेता रही, नवोदय औश्र आन्‍ध्रप्रदेश में नवोदय विजेता, राजस्‍थान और सीएफआईएस में राजस्‍थान विजेता, त्रिपुरा और चंढीगढ के मैंच में चंढीगढ विेजेता रही, पाण्‍डुचेरी और मंणीपुर के मैंच में पाण्‍डुचेरी विजेता, हिमाचल और उत्‍तरप्रदेश के बीच मैंच में उत्‍तरप्रदेश विजेता एवं वेस्‍ट बं

संभागायुक्‍त तिवारी ने टेल क्षेत्र की नहरों का निरीक्षण कर देखी सिंचाई व्यवस्था

Image
टेल एरिया तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के दिए निर्देश किसानों ने सिंचाई के लिए टेल एरिया तक पानी न पहुंचने एवं बिजली की अघोषित कटौती की शिकायत की ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी सोमवार को विभिन्न ग्रामों में तवा नहर से हो रही सिंचाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिवनी मालवा के टेल एरिया के ग्राम मुड़िया खेड़ी एवं नाहरकोला खुर्द पहुंचे। उन्होंने तवा नहर से सिंचाई के लिए दी जाने वाली जल प्रदाय की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर टेल एरिया तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचने की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। संभागायुक्त सबसे पहले ग्राम मुंडिया खेड़ी पहुंचे यहां ग्रामीणों ने बताया कि तवा नहर से सिंचाई के लिए अब तक पानी नहीं पहुंच पाया है। पानी केवल रामपुर एवं गडरिया तक आता है। 12 किलोमीटर में से मात्र 7 किलोमीटर तक पानी आता है और 5 किलोमीटर तक में पानी नहीं आता है। गत वर्ष आखरी समय में एक-दो दिन के लिए बहुत मुश्किल से पानी आया था। पानी न पहुंचने के कारण ग्राम पथाडा की भी नहर बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि मुड़िया खेड़ी के जो

प्रदीप सिंह तोमर बने एमपीसीए के आजीवन सदस्य

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन के आजीवन सदस्य बन गए है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कुल पांच विभिन्न कैटेगरी के सदस्य बनाए हैं जिसमें नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदीप सिंह तोमर को उनके क्रिकेट में दिए गए योगदान को देखते हुए सामान्य श्रेणी में आजीवन सदस्य बनाया गया है। नर्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदपुराम क्रिकेट के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी रहे प्रदीप सिंह तोमर ने स्कूल नेशनल, विश्वविद्यालय स्तर और नर्मदपुराम क्रिकेट एशोसिएशन का लगातार प्राधिनिधित्व किया। क्रिकेट खेलने के साथ ही ये लगातार नर्मदपुरम क्रिकेट संघ के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है। सन 2020 से 2022 तक एन डी सी ए के मानसेवी सचिव भी रहे है एवं वर्तमान में संघ के उपाध्यक्ष हैं।

गृहविज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  शा सकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की एनएसएस इकाई एवं बाल संरक्षण क्लब द्वारा प्राचार्य के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने के सहयोग से 14 नवंबर से विविध गतिविधि जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला में रैली, शपथ, पोस्टर, मानव श्रंखला दीवार लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बाल संरक्षण क्लब कस प्रमुख उद्देश्य बच्चे के व्यक्तित्व, योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का संपूर्ण विकास करना है तथा वर्तमान परिवेष में बच्चों को हिंसा, शोषण, र्दुव्यवहार और उपेक्षा से बचाना है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूक्मणी कहार, द्वितीय दुर्गा अहिरवार एवं तृतीय सुमायला खान रहीं। निर्णायक के रूप में डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ. रफीक अली, अनिल रजक रहे एवं सीपीसी क्लब की अध्यक्ष सुमायला, उपाध्यक्ष दुर्गा अहिरवार एवं दीपिका, निशा, सपना, तुलसी, कीर्ति, प्रेरणा, मुस्कान का विषेष योगदान रहा।

भगवान जगन्नाथ जी प्राण प्रतिष्ठा समारोह 26 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 29 को रामजी बाबा मंदिर से भव्य शोभायात्रा

Image
30 को आएंगे केंद्रीय मंत्री प्रधान व चौहान ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  स मीपस्थ ग्राम डोंगरवाड़ा में करीब 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 26 नवंबर से 1 दिसम्बर तक आयोजित है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। कार्यक्रम में 30 नवंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के ठाकुर राजा डा आशुतोष कुमार शर्मा और मुख्य अर्चक बाबाजी प्रसाद दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिवस 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे ज्वारों का रोपण होगा। जबकि 4 बजे से राजा का दस विधि स्नान और राज्याभिषेक किया जाएगा। 27 नवंबर को सुबह 8 बजे ग्राम डोंगरवाड़ा में कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद मंडप प्रवेश और अग्नि स्थापना के साथ ही हवन प्रारंभ होगा। शाम में भगवान के विग्रह का जलाधिवास होगा। अगले दिन 28 नवंबर को सुबह 8 बजे सूर्य और गौ पूजा के बाद हवन प्रारंभ होगा। इसी दिन शाम को प्रभु का

जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब की 33वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम से बशारत खान ने किया प्रतिनिधित्व

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  इ टारसी -नर्मदापुरम जबलपुर में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता रानीताल खेल परिषद में आयोजित की जा रही है। जिसमें नर्मदापुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान जबलपुर के प्रभारी पीके जैन रीवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष निमेष गोस्वामी सचिव हेमंत अजनेरिया अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं मध्य प्रदेश को-को संघ की 43 भी जूनियर बालिका बालक वर्ग की प्रतियोगिता एमएलबी स्कूल ग्राउंड में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित हो रही है। उद्घाटन के पूर्व में जनवरी में 13 से 19 को नई दिल्ली में प्रथम वर्ल्ड कप खो - खो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसमें 24 देश की टीम शामिल होगी खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए एक विशाल रैली विधायक पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई, मध्य प्रदेश खो खो संघ के सचिव संजय यादव, पंडित योगेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष विनोद पोद्दार, अर्जुन अवार्ड इन नैंसी जैन शुभम काची के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो से निकल गई जिसमें नर्मदा पुरम खो खो संघ के जिला अध्यक्ष बशारत खान कटनी जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा शामिल हुए।  अगले

गौवंश को केसला गौशाला में भेजने के लिए किया निवेदन

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  वि श्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियो ने रविवार को गौरक्षकों के साथ तस्करी के लिए ले जाए जाने वाले गौवंश जो कि अस्थाई गौशाला में ब्रिज के नीचे रखे हैं उनके लिए पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार को केसला स्थित गौशाला में सभी गोवंशों को भेजने का पत्र जारी करने का निवेदन किया। क्योंकि यह स्थान छोटा होने के साथ सभी आपस में एक दूसरे को चोट पहुंचा रहे हैं। निवेदन करने वालों में मुख्य रूप से जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर मंत्री यश शर्मा, गौरक्षक विक्रम यादव और अजय सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।

समेरिटंस एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय ट्रेकिंग से विजय होकर लौटा

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  13 मध्य प्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटन्स हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम का एनसीसी केडिट्स सार्जेंट सोहम सोनी कोल्हापुर महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ट्रेकिंग कैंप में अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर रविवार को वापस बटालियन लौटा। जिसमें पूरे देशभर के सिलेक्टेड एनसीसी केडिट्स शामिल हुए थे। इस रोमांचक कैंप के बारे में कैडेट सोहम ने बताया कि 7 से 16 नवंबर तक राष्ट्रीय शिवाजी ट्रेल ट्रैक शिविर में भाग लिया, जो 10-दिवसीय रोमांचक साहसिक और संघर्षपूर्ण कार्य था। हमारा ट्रेक प्रभावशाली 86 किमी तक फैला था, जो महाराष्ट्र के ऐतिहासिक पन्हाला किले से शुरू होकर राजसी विशाल किले तक था, जिसमें पन्हाला से बंबावेडे, बंबावेडे से मलकापुर, मलकापुर से पंडारपानी, पंडारपानी से पवनखिंड, पवनखिंड से गजापुर और अंत में गजपुर सहित विशालगढ़ किले लुभावने मार्ग शामिल हैं।  ट्रेक के अलावा, हम खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। सौहार्द्र और टीम वर्क को बढ़ावा दिया।अंत में कोल्हापुर में बेस कैंप में वापसी के साथ समाप्त हुआ, जो एक अविस्मरणीय यात्रा थी जिसने हमारी शारीरि

भगवान सहस्त्रबाहू की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर छप्पन भोग एवं भण्डारा सम्पन्न

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  है हयवंशीय कलचुरी समाज उत्थान समिति और समस्त कलार समाज द्वारा गुरुवार को भगवान सहस्त्रबाहू की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। समिति सदस्य हंस राय के अनुसार, इस आयोजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर द्वादश ज्योर्तिलिंग एवं सहस्त्रबाहू मंदिर, घानाबड़ रोड, नर्मदापुरम में छप्पन भोग एवं भण्डारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य सोमेश परसाई, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, और डॉ. अतुल सेठा उपस्थित रहे। साथ ही समाज के अन्य सदस्य, जैसे गोविंद राय, प्रकाश शिवहरे, अर्पित मालवीय, शशांक रॉय, आयुष चौकसे, महेश चौकसे, जगदीश मालवीय, और अंकित जायसवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए।  समाज के सदस्यों ने आचार्य सोमेश परसाई का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

AIMIM से छिटकी टीम IUML की झोली में, तौकीर बने प्रदेश प्रवक्ता

Image
✍️खान आशु  भोपाल। प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं को सहेजने की कोशिश में जुटी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पैर पसारने से पहले ही सिमट गई। इसकी बिखरी हुई छुटपुट टीम भी यहां वहां पलायन करती नजर आने लगी है। इसी बीच प्रदेश में एक नई आमद के तौर पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने अपनी जमावट शुरू कर दी है। AIMIM को प्रदेश और राजधानी भोपाल में खास पहचान देने वाले तौकीर निजामी के हाथों प्रदेश में अपनी बात रखने की जिम्मेदारी सौंपकर IUML ने अपनी नई और सफल पारी खेलने की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने हाल ही में अपने प्रदेश पदाधिकारियों का ऐलान किया है। राजधानी भोपाल में हुई एक बैठक के दौरान तौकीर निजामी को प्रदेश प्रवक्ता घोषित किया गया। पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ एम यासिर राज ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग IUML का परचम थमाया। इस मौके पर तौकीर निजामी के साथ बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने अपनी आस्था इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग IUML के साथ दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान डॉ राज ने डॉ आसिफ अली को प्