Posts

Showing posts from November, 2024

AIMIM से छिटकी टीम IUML की झोली में, तौकीर बने प्रदेश प्रवक्ता

Image
✍️खान आशु  भोपाल। प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं को सहेजने की कोशिश में जुटी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पैर पसारने से पहले ही सिमट गई। इसकी बिखरी हुई छुटपुट टीम भी यहां वहां पलायन करती नजर आने लगी है। इसी बीच प्रदेश में एक नई आमद के तौर पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने अपनी जमावट शुरू कर दी है। AIMIM को प्रदेश और राजधानी भोपाल में खास पहचान देने वाले तौकीर निजामी के हाथों प्रदेश में अपनी बात रखने की जिम्मेदारी सौंपकर IUML ने अपनी नई और सफल पारी खेलने की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने हाल ही में अपने प्रदेश पदाधिकारियों का ऐलान किया है। राजधानी भोपाल में हुई एक बैठक के दौरान तौकीर निजामी को प्रदेश प्रवक्ता घोषित किया गया। पार्टी के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ एम यासिर राज ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग IUML का परचम थमाया। इस मौके पर तौकीर निजामी के साथ बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने अपनी आस्था इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग IUML के साथ दिखाते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान डॉ राज ने डॉ आसिफ अली को प्

"दुनिया-ए-फानी से मशहूर शायर और साहित्यकार जिया फारूखी का अलविदा"

Image
साहित्यिक-सांस्कृतिक और शायरी जगत की मशहूर शख्सियतों ने पेश की खिराज-ए-अकीदत  भोपाल। वे शायर, साहित्यकार अच्छे थे या बेहतर इंसान, यह तय किया जाना थोड़ा मुश्किल होता है। बुजुर्गियत की उम्र से भी आगे निकल चुके, लेकिन उनकी सक्रियता इस बात पर यकीन करने की इजाजत नहीं देता। शहर की कमोबेश हर साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधि में पूरे जोश के साथ मौजूद रहना उनकी खासियतों का हिस्सा रहा।  शायर और साहित्यकार जिया फारूखी के इंतकाल की खबर मंगलवार सुबह जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग इस पर आसानी से यकीन नहीं कर पाए। कुछ दिन पहले मुलाकात होने का जिक्र करते हुए डॉ नजर मेहमूद ने इस खबर पर यकीन नहीं किया, बोले चंद दिनों पहले जिस सेहत, तंदुरुस्ती और सक्रियता के साथ वे नजर आए थे, उसके मुताबिक तो यह खबर काबिल ए यकीन नहीं लग रही। लेकिन उन्होंने अल्लाह के फैसले को सबसे आगे मानते हुए उनकी मगफिरत की दुआ की। कई कार्यक्रमों और कई बार महज मुलाकात के लिए भी साथ रहने वाले डॉ महताब आलम की जिया फारूखी से एक रात पहले ही लंबी टेलीफोनिक चर्चा हुई थी। रिटायर्ड डीजीपी एमडब्ल्यू अंसारी ने जिया फारूखी के इंतकाल की

न्याय का अधिकार हर नागरिक का : हिदायत उल्लाह खान

Image
NALSA की हेल्पलाइन 15100: आपके अधिकारों की सुरक्षा में सहायक : जिला जज  देपालपुर में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम संपन्न ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  देपालपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर देपालपुर में न्यायालय परिसर में विधिक सेवा सप्ताह का समापन एक गरिमापूर्ण विधिक जागरूकता संवाद कार्यक्रम के आयोजन के साथ हुआ। यह कार्यक्रम तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायोत्सव के तहत बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने इस दौरान महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने का भी उल्लेख किया, जिससे छात्र-छात्राओं को न्याय और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जहां वे अपने विचारों के माध्यम से समाज में न्याय के महत्व को समझ सकते हैं। इसके अत

भोपाल में तजवीद और तफसीर क्लासेस का आगाज़ - इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन की नई पहल

Image
महिलाओं और बच्चों की दीनी और दुनियावी तालीम पर जोर ✍️सप्तग्रह की रिपोर्टर  भोपाल। आज ब्लू मून कॉलोनी की मस्जिद इस्लामिया में इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन (I.I.F) ऑल इंडिया दीनी व दावती इदारा के तत्वावधान में तजवीद-उल-कुरआन और तफसीर-उल-कुरआन क्लासेस का औपचारिक उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख उलेमा और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जलसे की सदारत मुफ्ती रईस अहमद खान कासमी (नायब मुफ्ती-ए-शहर, भोपाल) ने की, मुख्य अतिथि मुफ्ती अली कदर हुसैनी (नायब काजी, भोपाल), और आलिमा रेहाना ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के उपाध्यक्ष और IIF के निरीक्षक मुफ्ती सैयद दानिश परवेज नदवी भी मौजूद थे। उलेमा-ए-किराम के विचार  मुफ्ती रईस अहमद खान कासमी नायब मुफ़्ती शहर ने कहा, “औरत की तालीम, समाज की तरक्की की बुनियाद है। I.I.F का यह कदम काबिल-ए-तारीफ है जो समाज में दीनी और दुनियावी ज्ञान के संतुलन को बढ़ावा देगा।” नायब क़ाज़ी मुफ्ती अली कदर हुसैनी ने कहा, “महिलाओं की तालीम समाज को एक नई दिशा देती है। तालीम के बिना समाज का सही विकास संभव नहीं है, और I.I.F इस उद्देश्य को पूरा करने में अहम भू

बेनजीर की नई नजीर... एक मंच जुटे कई क्षेत्र, कई प्रतिभा, कई साहित्यकार, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

Image
✍️खान आशु  भोपाल। नजर और नजरिया बदलेगा तो नजारा खुद ब खुद बदला हुआ नजर आएगा। राजधानी भोपाल की एक साहित्यिक सामाजिक संस्था ने इसी धारणा के साथ एक आयोजन किया। दो दिवसीय इस आयोजन में अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों को जुटाया गया। शिक्षा, साहित्य, संस्कृति और जन सरोकार से संबद्ध व्यक्तित्व को सराहने की बारी आई तो संबंधित क्षेत्र के जमीनी लोगों को भी इसमें शामिल किया गया। गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखने के प्रयास भी इस दौरान बढ़ाए गए। शिक्षा और भाषा के लिए समर्पित यह कार्यक्रम बेनजीर अंसार एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया था। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने वाले रिटायर डीजीपी एमडब्ल्यू अंसारी अपने कार्यकाल में न तो शिक्षा से संबंधित रहे, न ही भाषा, साहित्य या संस्कृति से उनका कोई ताल्लुक था। सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक समरसता और सरोकार से जुड़े कामों के दौरान वे राजधानी को बहु आयामी और परिणाम मूलक आयोजन देने की महारत समेटते जा रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व शिक्षा दिवस और उर्दू दिवस की परिकल्पना के बीच अंसारी ने कई नए आयाम स्थापित किए। कार्यक्रम के विषय, शामिल किए जाने वाले मेहमानों

भगवन्नाम की महिमा है अपार :आचार्य सोमेश परसाई

Image
न्यायाधीश, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए शिव भक्त  ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्त्वाधान व आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में आयोजित श्री सवाकरोड शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक में आज चतुर्थ दिवस के अवसर पर पूज्य गुरुदेव शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि दान में गुप्त दान का सर्वाधिक महत्त्व है ।यह सीधे परमात्मा को प्राप्त होता है । पुराने समय मे कहते थे कि जब एक हाथ से दान करें तो दूसरे हाथ को पता नही चलना चाहिए। आचार्य श्री ने बताया कि कुल 84 लाख योनिया होती है इसमें सर्वाधिक महत्त्व मनुष्य योनि का है।मनुष्य देह सर्वाधिक दुर्लभ है इसमें भी यदि जन्म भारत वर्ष में हुआ है तो आप सर्वाधिक भाग्यशाली।इसका उपयोग यदि भजन में नही हुआ तो फिर जीवन व्यर्थ है ।मनुष्य देह को प्राप्त कर के यदि मुक्त होने का प्रयास नही किया तो मनुष्य देह व्यर्थ है । मुक्ति कैसे प्राप्त होगी इस पर प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री ने बताया कि श्री गुरु चरण रज के प्रभाव से भजन पूजन से ही मुक्ति संभव है ।आचार्य श्री ने बताया काम करना ,खाना फिर सो जाना य

मीणा समाज ने दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

Image
✍️माखननगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट  न र्मदांचल मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा आयोजित तत्वाधान दीपावली मिलन समारोह में मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं जय मीनेश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा लालाराम मीणा सम्मिलित हुए। उन्होंने समाज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजाराम मीणा को एवं युवा जिला अध्यक्ष राजेश मीणा चुल्हावत को नियुक्ति पत्र सौंपा एवं पूर्व ज़िला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा लोटन को प्रदेश संगठन में प्रदेश मंत्री मनोनीत किया। वीडियो यहां देखिए -  इस अवसर सामाजिक बंधुओं ने अपने-अपने विचार रखे। प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजाराम मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भोपाल से संगठन के पदाधिकारी हृदयमोहन मीणा पूर्व ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष ब्रजेश मीणा सेवा निवृत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने समाज को एकजुट रहने पर जोर दियाा। जिले के पूर्व अध्यक्ष जीवन मीणा ने कार्यक्रम की भूमिका रखी। इस कार्यक्रम में बड़ी सं

सभी बंदियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए : जिला न्यायाधीश

Image
उपजेल में कैदियों को पढ़ने-लिखने और मनोरंजन का अधिकार : हिदायत उल्लाह खान 'न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह' मनाया, विधिक साक्षरता पर दिया ज़ोर ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  देपालपुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं बीपी शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के मार्गदर्शन में 4 से 9 नवंबर तक 'न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह' मनाया गया। इस अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के तत्वावधान में उपजेल देपालपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान ने शिविर में बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। इसके अलावा, जेल में बंद रहने के दौरान उन्हें अपने परिवार से संपर्क करने और मुलाकात करने का भी अधिकार प्राप्त है। जिला न्यायाधीश खान ने कहा कि बंदियों को न केवल पढ़ने-लिखने का अधिकार है, बल्कि जेल नियमावली के अनुसार उन्हें मनोरंजन, निःशुल्क स्वास

'आप' के प्रदेश मुख्यालय का शुभारंभ, सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने काटा फीता

Image
आज रविवार को होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भोपाल। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के नये प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ शनिवार को सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने फीता काट कर किया।  इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और पुष्प मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल का स्वागत किया।इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार पर उद्बोधन  दिया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव इन्द्र बिक्रम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता मीणा,राजेश वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सज्जन सिंह परमार, रामकिशोर शिवहरे, प्रदेश कार्यालय प्रभारी आर.के.चौरसिया, प्रदेश संयुक्त सुमित चौहान, प्रदीप नापित, प्रदेश सोशल मीडिया कार्डिनेटर,प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. भूपेन्द्र शर्मा "विकल", प्रदेश प्रवक्ता परविन्द्र सिंह कोर, प्रदेश यूथ अध्यक्ष जयेनेन्द्र सिंह सोमवंशी, जिला अध्यक्ष सी.पी.सिह चौहान, जिला महिला अध्यक्ष नीतू वर्मा, जिला यूथ अध्यक्ष यशोवर्धन सिंह इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस की महिला मोर्चा की ब्लाक अध्यक्ष रत्ना पाण्डेय, उषा कनौजिया, मुन्नी बाई, यास्मीन खान ने

विजयपुर की जनता देगी प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद : कुशवाहा

Image
भाजपा प्रत्याशी रावत के समर्थन में कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने किया तूफ़ानी जनसंपर्क  श्योपुर - ग्वालियर।  आज श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा चुनाव प्रचार के लिए जनता के बीच पहुंचे। कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है, विजयपुर की जनता-जनार्दन क्षेत्र के विकास के लिए रावत को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देगी। उन्होंने वीरपुर मंडल के ओछापुरा गांव में आयोजित पार्टी के सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली। यहां ग्रामीणों से चुनावी विषयों पर चर्चा कर भाजपा के पक्ष में आशीर्वाद मांगा। अन्य क्षेत्र की बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओ में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का अनुरोध किया।  उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता विकास की पर्याय भारतीय जनता पार्टी को चुनेगी। उल्लेखनीय है कि विजयपुर में 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होने हैं। कुशवाहा ने आज पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं कुशवाहा समाज के लोगों के साथ ग्राम ओछापुरा,बलावनी

गौ पालन ही गौ रक्षा का एक मात्र उपाय : आचार्य पं. सोमेश परसाई

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट   श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्त्वाधान आचार्य सोमेश परसाई के पावन सान्निध्य में आयोजित श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक में आज तृतीय दिवस पर पूज्य गुरुदेव ने शिव भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस श्रद्धा एवं विश्वास के बिना सिद्ध पुरुष भी अपने ह्रदय में स्थित ईश्वर के दर्शन नही कर पाते उन श्रद्धा रूपी पार्वती जी तथा विश्वास रूपी शंकर जी का हम पूजन कर रहे हैं हम पर अपार भगवत्कृपा है वर्ना बिना भगवत्कृपा के सद्कार्यों में मन लगना ही संभव नही हैं । आचार्य श्री ने वेद मंत्र यज्जाग्रतो दूरमुदैति दैवं तदु सुप्तस्य तथैवैति मंत्र की व्याख्या करते हुए कहा कि बिना गोली खाये यदि नींद न आये तो समझ लेना परमात्मा से कुछ दूरी हो गई है ।तीन प्रकार की अवस्थाएं होती है ।जागृत, स्वप्न और सुषुप्ति।जब हम प्रातः काल उठे तो प्रातः श्लोकों का पाठ करना चाहिए ।श्लोक न पड़ पाएं तो कम से कम भजन ही कर लें । भजन भी ना हो सके तो कम से कम राम-राम का जाप ही कर लेना चाहिए ।आज नगरों में राम -राम सुनने को नही मिलता । ये तो हमारे गाँव हमारे किसान धन्य है

पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया जनसंपर्क

Image
✍️माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट  बु धनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गांव गांव जाकर मिलनसार प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में जनसंपर्क कर किसानों मजदूरों माता बहनों एवं युवाओं से राजकुमार पटेल को भारी बहुमत से चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की है। पटवारी ने अनेक जगह सभा को संबोधित किया।  वीडियो यहां देखिए -   पटवारी के साथ पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल शैलेंद्र पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने भी सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जीताने की अपील की है। ग्राम खैरी सिलगेना में कांग्रेस नेता घासीराम चौहान एवं ग्राम वासियों ने राजकुमार पटेल का फलों से तुलादान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने राजकुमार पटेल को भारी बहुमत से विजय का संकल्प लिया।  क्षेत्रीय नेता भी प्रचार गांव-गांव कर रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार उपाध्याय केलु, सचिव संजय अहिरवार, नेता पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र गोयल, ब

विजयपुर में भाजपा रचेगी विजय का इतिहास : नारायन सिंह कुशवाहा

Image
नुक्कड़ सभाओं में उमड़ रही भीड़, बैठकों में कार्यकर्ताओं का मेला, मतदाताओं से किया संवाद  श्योपुर-ग्वालियर। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री नारायन सिंह कुशवाहा ने कहा कि विजयपुर के मतदाता भाजपा को जिताकर एक नया इतिहास रचेंगे।  जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुशवाहा समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री कुशवाहा ने विधानसभा के आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में दूसरे दिन भी भाजपा प्रत्याशी रावत के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार कर समर्थन जुटाया।  कुशवाहा के विजयपुर पहुंचने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अन्य वर्गों सहित कुशवाहा समाज के लोगों ने उनका पुष्प मालाओं एवं रोली,- तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया।  मतदाताओं के बीच पहुंचकर, उन्होंने रावत को प्रचंड बहुमत से चुनाव जिताने आग्रह किया। ग्राम कराहाल में नुक्कड़ सभा में मतदाताओं से संवाद किया। विजयपुर विधानसभा के बासेड, सेसईपुरा, रोंदी, मेहरबानी निमा

उर्दू के साथ हो रही नाइंसाफी के खिलाफ लड़ने का संकल्प लें

Image
विश्व उर्दू दिवस पर विशेष : ✍️ एम. डब्ल्यू. अंसारी त राना-ए-हिन्द के खालिक़ अल्लामा इकबाल की पैदाइश 9 नवम्बर 1877 को सियालकोट में हुई और 12 अप्रैल 1938 को लाहौर में वफ़ात हुई। शायरे मशरिक अल्लामा इकबाल के जन्मदिन को उर्दू जगत में उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है। इकबाल उन शायरों में से एक हैं जिन्होंने अपने विचारोत्तेजक कार्यों से न केवल उर्दू को विश्व स्तर पर पहुंचाया, बल्कि उर्दू भाषा और साहित्य को भी अपनी बुलंद कल्पना से वह स्थान दिया कि उर्दू की उत्कृष्ट कृति दुनिया की अन्य प्रमुख भाषाओं के बराबर है।यही कारण है कि भारत की बेटी यूएनओ की आधिकारिक भाषा बन गई है। इकबाल इंसानियत के शायर थे। उनके लेखन को केवल उर्दू दायरे या मुस्लिम राष्ट्र तक सीमित देखना अनुचित होगा। लेकिन आज उर्दू को किसी खास मज़हब से जोड़ कर नफरत का बाज़ार गरम किया जा रहा है। हालंाकि ये बात याद रखना चाहिए भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं की सूची में उर्दू शामिल है। उर्दू को हटाने का प्रयास भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के खिलाफ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में तीन भाषा का फॉर्मूल

भारतीय समाज की विविधता और बहुलतावाद का प्रतीक उर्दू भाषा

Image
उर्दू दिवस पर विशेष : ✍️नौशाद कुरैशी  उ र्दू भाषा भारतीय उपमहाद्वीप की एक प्रमुख भाषा है, जो अपनी समृद्ध साहित्यिक धरोहर और सांस्कृतिक धारा के लिए प्रसिद्ध है। यह भारतीय समाज की विविधता और बहुलतावाद का प्रतीक मानी जाती है, जिसमें हिंदी, फारसी, अरबी, तुर्की, और संस्कृत जैसी भाषाओं का मिश्रण है। 9 नवंबर को उर्दू दिवस मनाने का उद्देश्य उर्दू भाषा और साहित्य के महत्व को समझाना और उसे बढ़ावा देना है। उर्दू दिवस का इतिहास 9 नवंबर को उर्दू दिवस मनाने की शुरुआत भारत में 1950 में हुई थी, जब उर्दू के प्रसिद्ध लेखक, कवि और शिक्षक फिराक गोरखपुरी का जन्म हुआ था। फिराक गोरखपुरी को उर्दू साहित्य के एक महान हस्ताक्षर के रूप में जाना जाता है। उनके योगदान के कारण इस दिन को उर्दू दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई। उर्दू भाषा का महत्व उर्दू भाषा का साहित्यिक और सांस्कृतिक महत्व भारतीय समाज में अत्यधिक है। यह भाषा न केवल भारत, बल्कि पाकिस्तान और अन्य देशों में भी बोली जाती है। उर्दू ने भारतीय साहित्य में अपनी विशेष पहचान बनाई है, विशेष रूप से कविता, शायरी और गजल के क्षेत्र में। उर्दू के बड़े कवि जैस

उपचुनाव की चुनौती और कांग्रेस में इस्तीफों की आतिशबाजी

Image
आठवां झटका, अब दीपक जोशी ने छोड़ा दामन   नहीं रुक रहा जीतू पटवारी के कुनबे का बिखराव  💻समाचार विश्लेषण : ✍️ नौशाद कुरैशी   स बसे बड़े त्यौहार दीपावली की आतिशबाजी भले ही समाप्त हो गई, लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस्तीफों की आतिशबाजी जारी है। गुरुवार को भी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। जोशी एक बार फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदनेर में भाजपा की सदस्यता ली है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव से पहले दीपक जोशी कमलनाथ की मौजदूगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर खातेगांव सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश में विजयपुर व बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव की चुनौती के बीच कांग्रेस नेताओं के इस्तीफों से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है।  बता दें कि लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, लेकिन नई टीम के सामन

यूट्यूबर‌ की मौत पर 57 लाख 26 हजार रुपये का मुआवजा देने का आदेश

Image
✍️खालिद हफीज की रिपोर्ट  भोपाल । रायसेन रोड पर यूट्यूबर‌ लोकेश यादव की बाइक और ट्रक की टक्कर में मौत हो जाने के मामले में जिला अदालत भोपाल के जिला न्यायाधीश स्वयं प्रकाश दुबे ने टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक, स्वामी और बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को मृतक के परिजनों को 57 लाख 26 हजार 400 रुपये की मुआवजा राशि मय सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित अदा किए जाने का फैसला सुनाया है। आरके हिंगोरानी और सनी हिंगोरानी एडवोकेट ने मृतक के परिजनों की ओर से जिला अदालत में प्रकरण दायर कर बताया था कि यूट्यूबर‌ लोकेश यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास नारियल खेड़ा भोपाल 1 अगस्त 2022 को रात लगभग 11:30 बजे अपनी बाइक से भोपाल से रायसेन की तरफ जा रहा था। थाना बिलखिरिया भोपाल क्षेत्रांतर्गत स्वर्गधाम आश्रम के सामने रायसेन रोड बिलखिरिया पर रायसेन की ओर से आ रहे ट्रक कमांक एमपी-09 जीएफ 1175 के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकल में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे लोकेश को गंभीर चोटें आईं थीं और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला : यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट संवैधानिक, हाई कोर्ट का फैसला खारिज

Image
17 लाख छात्रों के भविष्य पर लटकी थी तलवार, कोर्ट के  फैसले से मिली राहत  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी मदरसा एक्ट को संवैधानिक करार दिया है। यूपी के 16000 से अधिक मदरसों में पढ़ने वाले 17 लाख छात्रों को कोर्ट के इस फैसले से राहत मिली है। यूपी का मदरसा एक्ट संवैधानिक है या असंवैधानिक, इस पर सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 को संवैधानिक घोषित किया है और यूपी मदरसा बोर्ड की संवैधानिकता बरकरार रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ प्रावधानों को छोड़कर 'उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004' की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। हाई कोर्ट का फैसला खारिज बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 22 मार्च को यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट को असंवैधानिक बताते हुए सभी छात्रों का दाखिला सामान्य स्कूलों में करवाने का आदेश दिया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 5 अप्रैल को हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। 17 लाख छात्रों के भविष्य पर असर सुप्रीम कोर्ट में इसपर विस्त

जिले में राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता 17 से 21 नवंबर तक होगी आयोजित

Image
शतरंज एवं बैडमिंटन खेलो का होगा आयोजन कलेक्टर ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, परिवहन आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को किया निर्देशित ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  जि ले में आगामी 17 नवंबर से 21 नवंबर तक राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में मंगलवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खिलाडियों के लिए कलेक्टर ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, परिवहन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि शतरंज स्पर्धा में 19 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार बैडमिंटन के लिए 17 से 19 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1900 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ियों के उपयोग के लिए चिन्हित किए जाने वाले आवास स्थल पर सभी आवश्यक संसाधन सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सूचीबद्ध तरीके से शाम तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए

स्व. जिंनवरदास फौजदार स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  न र्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित स्व जिनवरदास फौजदार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्रिकेट संघ के संरक्षक राकेश फौजदार के द्वारा किया गया। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदापुरम जिला एवं हरदा जिला के मध्य प्रारंभ हुआ।जिसमें हरदा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और प्रथम पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 70 रनों पर ऑल आउट हुई। हरदा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक मुकाती ने सर्वाधिक 16 रन का योगदान दिया नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन चौर ने सर्वाधिक 4 विकेट अनिरुद्ध राजपूत 2 विकेट तथा नमन मीणा, कृष्ण पटवा,गौरव गौर ने 1- 1 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात नर्मदा पुरम टीम ने प्रथम पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अथर्व पटेल 123 रन पर नवाद खेल रहे हैं ,भव्य चौहान 26 रन तथा नमन मीणा 23 रन बनाक

राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया, एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

Image
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  13/5 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटन्स हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम में कमान अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक संस्था के बालक एवं बालिका एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर मनाया। जिसमें सर्वप्रथम संस्था डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा और प्राचार्य प्रेरणा रावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ एनसीसी  कैडेट्स को दिलाई। उसके उपरांत एक रैली निकाली गई जिसमें राष्ट्रीय एकता से जुड़े नारे एवं स्लोगन बोले एवं बैनर लेकर कैडेट्स एवं स्कूल के बच्चे शामिल हुए इस पूरे कार्यक्रम में एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव सेकेंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सूबेदार राजवीर, हवलदार बनवार एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

सफर-ए-उमराह के लिए धरमपुरी से 12 जायरीन रवाना

Image
लोगों ने की देश में अमन-चैन और अपने हक में दुआ मांगने की अपील  ✍️सैयद रिजवान अली मनावर। उमराह सफर के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला जारी है। पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए शनिवार को धरमपुरी से एक जत्था रवाना हुआ। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने जायरीनों से देश में अमन-चैन और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की। परिजनों और मोहल्ले वासियों ने फूल माला पहनाकर जायरीनों को रवाना किया, ज्ञात हो कि धरमपुरी से कुल 12 जायरीन शामिल है। उमराह पर जाने वालो को रवाना करते हुए भय्यू शेख ने बताया कि हज साल में एक बार किया जाता है लेकिन उमराह साल में कभी भी किया जा सकता है। जहां हज में 45 दिन का समय लगता है वहीं उमराह में 14 से 20 दिन में सफर पूरा किया जा सकता है। उसमें भी अल्लाह की रज़ा शामिल होनी चाहिए वही उस दर तक पहुंचता है। मक्का-मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को मिलती है। जायरीन मुंबई के लिए रवाना हुए हैं और रविवार शाम 4 बजे फ्लाईट से मक्का के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर हाजी मुश्फिक शेख, हाजी शरीफ शेख, मोंटूल शेख, डॉ जियाउल हक, इरफान मालि

इटारसी क्रिकेट-हॉकी की नर्सरी, खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट ग्राउंड की बड़ी जरूरत : पुरजोर मांग

Image
नवगठित इटारसी क्रिकेट संघ और पत्रकार 11 के बीच हुआ सद्भावना मैच, सीनियर क्रिकेटर्स भी हुए शामिल ✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  ए कलव्य इंटरनेशनल स्कूल धौखेडा के मैदान पर रविवार को नवगठित इटारसी क्रिकेट संघ और पत्रकार इलेवन के बीच हुआ सद्भावना मैच का आयोजन, जिसमें सीनियर क्रिकेटर्स भी हुए शामिल। इटारसी शहर में क्रिकेट को प्रमोट करने के उददेश्‍य से आयोजित हुए इस मैत्री मैच में पत्रकार इलेवन और नवगठित इटारसी क्रिकेट संघ के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि मैच इटारसी क्रिकेट संघ ने चार विकेट से अपने नाम किया। मैच के अंत में खिलाडियों व टीम को पुरस्‍कार नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने वितरित किए साथ ही नवगठित इटारसी क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस.पी.एस.जग्गी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष से सीनियर क्रिकेटर्स ने कहा कि इटारसी क्रिकेट और हॉकी की नर्सरी है। यहां पर खिलाड़ियों के लिए हॉकी ग्राउंड तो है पर क्रिकेट का मैदान नहीं होने से क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर मैदान की सुविधा नहीं मिल रही है। अतः क्रिकेट खिलाड़ियों

स्मृति शेष : सियासत के निपुण, इसलिए हैं वह अर्जुन, रहेंगे हर दौर याद

Image
 स्व. अर्जुन सिंह 5 नवंबर जयंती पर विशेष   ✍️ संदीप सिंह गहरवार दे श व प्रदेश का ऐसा नाम जिसका जिक्र आते ही मन में कई तरह के रूप सामने आने लगते हैं। कभी गरीबों के मसीहा के रुप में तो कभी उद्योगपतियों के रहनुमा के रूप में, तो कभी अफसरों के मार्गदर्शक के रूप में। आज सारा देश, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री रहे स्व. अर्जुन सिंह का जन्म दिन मना रहा है।अर्जुन सिंह का जन्म 5 नवंबर 1930 को एक राजपूत परिवार में हुआ था। वे शिव बहादुर सिंह के बेटे थे, जो एक जागीरदार और चुरहट राजघराने के 26वें राव और कांग्रेस के राजनीतिज्ञ थे। वह सचमुच एक महानायक कहे जा सकते हैं। हम देश के नव निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सुझाए उपायों पर अमल करने की बात कहते हैं पर अर्जुन सिंह सचमुच उनके अनुरुप ही आचरण किया करते थे। विंध्य क्षेत्र की रिमही जनता उन्हें सम्मान पूर्वक दाऊ साहब के नाम से ही संबोधित किया करती थी। मेरे ख्याल से लगभग पूरा प्रदेश ही उन्हें इस नाम से संबोधित किया करता था। आम जनता के इस संबोधन का दाऊ साहब पूर ख्याल भी रखते थे।

बड़ी खबर : हाईकोर्ट की पुलिस थानों में मंदिर निर्माण पर रोक

Image
सरकार से पूछा सवाल : सीएस, पीएस व डीजीपी को भेजा नोटिस  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  म ध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के पुलिस थाना परिसरों में मंदिरों के निर्माण पर अंतरिम आदेश के तहत रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने प्रदेश के मुख्य सचिव(सीएस) , प्रमुख सचिव (पीएस) गृह विभाग, नगरीय प्रशासन, डीजीपी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जबलपुर सहित जिले के सिविल लाइंस, विजय नगर, मदन महल और लार्डगंज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को निर्धारित की है। जबलपुर निवासी ओपी यादव की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर प्रतिबंधित आदेश जारी किये थे। पुलिस थाने भी सार्वजनिक स्थलों की श्रेणी में आते हैं। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधित आदेश के बावजूद भी मध्य प्रदेश के कई पुलिस थानों में मंदिरों का निर्माण करवाया गया है या करवाया जा रहा है। न्यायालयीन आदेशों को नजरअंदाज कर थाना परिसर के अंदर मंदिर निर्माण कराना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्लंघन है।याचिकाकर्ता की तरफ से

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर भोपाल में होगा पत्रकारों का समागम

Image
16 नवंबर को राजधानी में संगोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह  ✍️सैयद रिजवान अली  भोपाल। पत्रकार सुरक्षा तथा कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के छठे स्थापना दिवस सहित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आगामी 16नवंबर को स्थानीय 9 मसाला रेस्टोरेंट एमपी नगर में संगोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के क्रांतिकारी पत्रकार सम्मिलित होंगे। प्रदेश के राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों सहित पत्रकारिता, मीडिया, समाजसेवा तथा साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।  संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि दीप, मुंबई द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कार्यक्रम आयोजक तथा संगठन के राष्ट्रीय सचिव महफूज खान के संयोजन में "वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका एवं संरक्षण की आवश्यकता" विषय पर पत्रकार संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह दिनांक 16 नवंबर 2024, सायं 04 बजे से 08 बजे, 09 मस

मध्य प्रदेश उपचुनाव में 'लाडली बहना' बड़ा मुद्दा

Image
भाजपा और कांग्रेस ने जीत के लिए ताकत झोंकी  बुधनी में शिवराज और विजयपुर में मोहन की साख दाव पर  चुनावी हलचल : ✍️ नौशाद कुरैशी   म ध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। दोनों चुनाव क्षेत्र में 'लाडली बहना' बड़ा मुद्दा बन गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही को भरोसा है कि लाडली बहनों का आशीर्वाद उन्हें जीत की ओर ले जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को 3000 रुपये तक भविष्य में देने का वादा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस अभी से 3000 रुपये देने की मांग उठा रही है। सत्ता रुढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही है। उल्‍लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली जाने अर्थात लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बुधनी विधानसभा सीट खाली हो गई थी। इसी तरह श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की वजह से खाली हो चुकी थी। दोनों ही विधानसभा में 40 दावेदार मैदान में है। बुधनी में सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं विजयपुर मे