राऊ-खलघाट नया फोरलेन: गणपति घाट पर 106 करोड़ की लागत से बना नया मार्ग तैयार, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर आज करेंगी उद्घाटन धार। जिले में राऊ-खलघाट फोरलेन पर गणपति घाट, जो अब तक हादसों का केंद्र रहा है, पर वैकल्पिक नया मार्ग बनकर तैयार हो गया है। 106 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 9 किलोमीटर लंबे नए मार्ग का उद्घाटन 30 नवंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर करेंगी। जानकारी के अनुसार नए मार्ग के चालू होने के साथ मौजूदा मार्ग के 7 किलोमीटर हिस्से को सुरक्षित तरीके से उपयोग में लाया जाएगा। धामनोद से इंदौर मार्ग को फोरलेन में विभाजित कर एक लेन को कार और बाइक के लिए तथा तीन लेन को बड़े वाहनों के लिए समर्पित किया जाएगा। इस व्यवस्था से हादसों की संभावनाओं को कम करने और चढ़ाई के दौरान यातायात को सुगम बनाने की उम्मीद है। बता दें कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की देखरेख में पूरी हुई। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के प्रयासों से इस परियोजना के लिए 106 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली। फायदे: हादसों में कमी आने की उम्मीद। वाहन चालकों के लिए सुरक्षित और तेज या...