07 दिसंबर को नर्मदापुरम में आयोजित होगा रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव


  • रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा, कलेक्टर और एसपी ने दिए निर्देश

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

जिले में आगामी 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (RIC) की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने संभागीय आईटीआई, नर्मदापुरम में आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण

कलेक्टर सोनिया मीना ने आयोजन स्थल के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे बैठक कक्ष, स्टॉल्स, पार्किंग, पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट्स, मुख्य मंच, भोजन व्यवस्था, मीडिया कक्ष और प्रदर्शनी स्थलों का विस्तार से निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और आगंतुकों, उद्यमियों और उद्योगपतियों को किसी भी असुविधा से बचाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर जोर देते हुए ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल की क्षमता का आकलन और आगंतुकों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया।


मुख्यमंत्री और अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्था

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथियों के लिए सुगम और सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने, निकटतम पार्किंग और पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट्स चिह्नित करने के निर्देश दिए। विश्राम और ठहराव के लिए होटल और अतिथि गृहों की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।

सफाई और सौंदर्यीकरण पर जोर

कलेक्टर ने आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने और स्थल पर रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल का वातावरण आकर्षक और व्यवस्थित हो।

पुलिस और प्रशासन की सक्रियता

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत, एमपीआईडीसी और उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि यह आयोजन प्रभावशाली और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास