सफर-ए-उमराह के लिए धरमपुरी से 12 जायरीन रवाना


  • लोगों ने की देश में अमन-चैन और अपने हक में दुआ मांगने की अपील 

✍️सैयद रिजवान अली

मनावर। उमराह सफर के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला जारी है। पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए शनिवार को धरमपुरी से एक जत्था रवाना हुआ। जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने जायरीनों से देश में अमन-चैन और अपने हक में दुआ मांगने की अपील की। परिजनों और मोहल्ले वासियों ने फूल माला पहनाकर जायरीनों को रवाना किया, ज्ञात हो कि धरमपुरी से कुल 12 जायरीन शामिल है।

उमराह पर जाने वालो को रवाना करते हुए भय्यू शेख ने बताया कि हज साल में एक बार किया जाता है लेकिन उमराह साल में कभी भी किया जा सकता है। जहां हज में 45 दिन का समय लगता है वहीं उमराह में 14 से 20 दिन में सफर पूरा किया जा सकता है। उसमें भी अल्लाह की रज़ा शामिल होनी चाहिए वही उस दर तक पहुंचता है। मक्का-मदीना शरीफ की यात्रा नसीब वालों को मिलती है। जायरीन मुंबई के लिए रवाना हुए हैं और रविवार शाम 4 बजे फ्लाईट से मक्का के लिए रवाना होंगे।

इस मौके पर हाजी मुश्फिक शेख, हाजी शरीफ शेख, मोंटूल शेख, डॉ जियाउल हक, इरफान मालिक, अमान खान, सइद शेख, हकीम पठान, एजाज शेख नासिर शेख, आरिफ खान, मजीद शेख, हाजी शाकिर शेख, हज्जानी अख्तर आपा,शाहनवाज शेख सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला