जिले में राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता 17 से 21 नवंबर तक होगी आयोजित


  • शतरंज एवं बैडमिंटन खेलो का होगा आयोजन
  • कलेक्टर ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, परिवहन आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को किया निर्देशित

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

जिले में आगामी 17 नवंबर से 21 नवंबर तक राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में मंगलवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खिलाडियों के लिए कलेक्टर ने सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवास, परिवहन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि शतरंज स्पर्धा में 19 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार बैडमिंटन के लिए 17 से 19 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1900 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देश दिए हैं कि खिलाड़ियों के उपयोग के लिए चिन्हित किए जाने वाले आवास स्थल पर सभी आवश्यक संसाधन सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सूचीबद्ध तरीके से शाम तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं तथा अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए उचित ड्यूटी ऑर्डर जारी कर दिए जाएं। उन्‍होने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी को निर्देशित किया है कि संयुक्त रूप से निरीक्षण कर आवास स्थलों का चुनाव कर ले। संबंधित अधिकारी स्कूल संचालकों, प्राचार्यों से चर्चा कर सुनियोजित तरीके से आवास स्थलों का चुनाव करें। कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देशित किया है कि खिलाड़ियों के आवास हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। यह भी ध्यान में रखे की आवास से मैदान तथा आयोजन स्थल की दूरी अधिक न हो। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाए की आवास के लिए परिक्षेपित स्थल के स्थान पर एकीकृत व्यवस्था की जाए।कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि आयोजन स्थलों एवं आवास केंद्रों पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, शौचालय, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति कर उनकी जवाबदारी तय करें। खिलाड़ियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी किया जाना सुनिश्चित करें, इसके लिए कैटरिंग संचालक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व से ही दे दिए जाए।कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को खिलाड़ियों एवं अन्य स्टाफ के लिए आवास स्थल से लेकर आयोजन स्थल तक लाने ले जाने की वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। इसी प्रकार कलेक्टर सोनिया मीना ने सीएमएचओ को निर्देश दिए है की आयोजन स्थल पर एक समर्पित स्‍वास्‍थ टीम तैनात कर के रखें साथ ही आयोजन स्थलों पर एंबुलेंस एवं फिजियोथैरेपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने बिजली विभाग को खिलाड़ियों के आयोजन स्थलों एवं आवास स्थलों पर रोशनी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए है की खिलाड़ियों के आवास स्थल पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे। विशेषतः महिला खिलाड़ियों के आवास स्थल के आस पास पर्याप्त रोशनी रहे तथा कोई भी स्थान ऐसा नहीं छोड़ा जाना चाहिए जहां समुचित प्रकाश व्यवस्था न हो। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला खिलाड़ियों के लिए महिला कांस्टेबलों की तैनाती किए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर राज्यों के अनुसार प्रभारी नियुक्त कर दिए जाएं जिनके पास खिलाड़ियों एवं स्टाफ की जानकारी उपलब्ध रहे। जिससे कि समन्वय करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश दिए ताकि नोडल अधिकारियों एवं आयोजन स्थल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से दी जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग भावना दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला