भगवान जगन्नाथ जी प्राण प्रतिष्ठा समारोह 26 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 29 को रामजी बाबा मंदिर से भव्य शोभायात्रा

  • 30 को आएंगे केंद्रीय मंत्री प्रधान व चौहान

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

मीपस्थ ग्राम डोंगरवाड़ा में करीब 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 26 नवंबर से 1 दिसम्बर तक आयोजित है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। कार्यक्रम में 30 नवंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के ठाकुर राजा डा आशुतोष कुमार शर्मा और मुख्य अर्चक बाबाजी प्रसाद दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम दिवस 26 नवंबर को दोपहर 3 बजे ज्वारों का रोपण होगा। जबकि 4 बजे से राजा का दस विधि स्नान और राज्याभिषेक किया जाएगा। 27 नवंबर को सुबह 8 बजे ग्राम डोंगरवाड़ा में कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद मंडप प्रवेश और अग्नि स्थापना के साथ ही हवन प्रारंभ होगा। शाम में भगवान के विग्रह का जलाधिवास होगा। अगले दिन 28 नवंबर को सुबह 8 बजे सूर्य और गौ पूजा के बाद हवन प्रारंभ होगा। इसी दिन शाम को प्रभु का अन्नाधिवास होगा। 29 नवंबर को हवन होगा। समारोह में प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन भंडारा भी चलेगा। 

शोभायात्रा 29 नवंबर को

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 29 नवंबर को दोपहर 1 बजे से नगर के रामजी बाबा मंदिर से भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो सतरस्ता, जय स्तंभ चौक, हलवाई चौक, सराफा चौक, मोरछली चौक, पांडे नर्सिंग होम के सामने से गांधी प्रतिमा से होते हुए मोरछली चौक, सतरस्ता काली मंदिर, हीरो होंडा चौक से वापस रामजी बाबा मंदिर होते हुए डोंगरवाड़ा पहुंचेगी। यात्रा में भगवान के विग्रह के अतिरिक्त भगवान जगन्नाथ के परम भक्त पदमश्री बलिया बाबाजी विशेष रूप से उपस्थित होंगे। यात्रा में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चालेंगे।

30 को आएंगे मंत्री-सांसद

समारोह में 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान के अतिरिक्त प्रभार मंत्री राकेश सिंह, शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, सांसद माया नारोलिया, विधायकगण डॉ सीतासरन शर्मा, ठाकुर विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, नपा बुदनी अध्यक्ष सुनीता अर्जुन मालवीय, डॉ आशुतोष शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, सरपंच माखन कीर प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के विशेष लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला