हरदा टीम ने बैतूल को 32 रनों की बढ़त के आधार पर दी मात
- स्व. अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी अंडर - 18 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय श्री अनिल परते मेमोरियल ट्रॉफी अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में हरदा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैतूल टीम को पहली पारी की 32 रनों की बढ़त के आधार पर हराया।
संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने जानकारी दी कि बैतूल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए। टीम के हिमांशु चढ़ोकार ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली। हरदा के अक्षत सोलंकी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके।
इसके जवाब में हरदा टीम ने पहली पारी में 276 रन बनाए। वंश जाट ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रोहन कौशिक ने 54 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैतूल की ओर से पारन बारस्कर और तनिष्क सोलंकी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट हासिल किए।
हरदा ने बनाई निर्णायक बढ़त
हरदा टीम ने पहली पारी की 32 रनों की बढ़त के आधार पर बैतूल टीम को पराजित किया। इस जीत के साथ हरदा टीम ने प्रतियोगिता में मजबूत स्थिति बना ली है।
अगला मुकाबला
प्रतियोगिता का तीसरा मैच नर्मदापुरम जिला और बैतूल जिला के बीच खेला जाएगा।
मैच अधिकारी और चयनकर्ता की भूमिका
मैच में अंपायर की जिम्मेदारी विष्णु बोरासी और गजेन्द्र सालौकी ने निभाई। चयनकर्ता के रूप में निर्वेश फौजदार उपस्थित रहे।
यह मुकाबला युवाओं के कौशल और प्रतिभा को निखारने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
Comments
Post a Comment