68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन


  • यह आयोजन नर्मदापुरम के लिए गर्व का क्षण : सांसद माया नारोलिया 
  • विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई और आमंत्रण दिया

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को पंडित रामलाल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से प्रारंभ होकर पांच दिनों तक चली। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

समारोह में सभी राज्यों के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। सेंट जोसेफ स्कूल के बैडमिंटन दल ने बैंड धुन की प्रस्तुति दी, वहीं शांतिनिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नर्मदा वैली स्कूल के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया।


मुख्य अतिथि माया नारोलिया ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और सभी खिलाड़ियों एवं उनके माता-पिताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नर्मदापुरम के लिए गर्व का क्षण है और इस आयोजन में शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य विभागों का अभूतपूर्व सहयोग मिला।

वहीं, विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें आगामी आयोजनों में भी नर्मदापुरम में आने का आमंत्रण दिया।

समापन समारोह में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भावना दुबे ने प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला, जिसमें 25 बसों और चार वाहनों की व्यवस्था की गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने कैंपस में खिलाड़ियों की देखभाल की और पुलिस की पेट्रोलिंग की व्यवस्था की थी।


बैडमिंटन में विजेता राज्य

अंडर 19 बालिका वर्ग में कर्नाटका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महाराष्ट्र और पंजाब क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग में पंजाब को प्रथम, चंडीगढ़ को द्वितीय और दिल्ली को तृतीय स्थान मिला। अंडर 17 बालिका वर्ग में सीबीएससीडब्ल्यूएसओ ने पहला स्थान, जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

शतरंज में विजेता

अंडर 17 बालक वर्ग में दिल्ली ने पहला, तमिलनाडु ने दूसरा और केवीएस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में केरल की टीम ने प्रथम, महाराष्ट्र की टीम ने द्वितीय और गुजरात की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यक्तिगत शतरंज स्पर्धा

अंडर 17 बालिका और बालक वर्ग में उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में केरल की अनुपम श्री कुमार, असम की नीतिका कुमारी, और तमिलनाडु के आकाश जी प्रमुख थे। यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक रहा और सभी को नई ऊर्जा मिली।










Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला