देश का सबसे बड़ा टैलेंट हंट आयोजित करेगा AMP: एक लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल


✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) देश का सबसे बड़ा शैक्षिक टैलेंट हंट आयोजित करने जा रहा है। इस आयोजन में पूरे देश के 600 से अधिक जिलों से एक लाख से ज्यादा छात्र भाग लेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी।

AMP के रफत इकबाल और कलीम अख्तर ने बताया कि यह टैलेंट सर्च देश के सबसे बड़े शैक्षिक आयोजनों में से एक है। इसके लिए देशभर में 900 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं। इस आयोजन में 10,000 से अधिक स्कूल और 2,000 से अधिक कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए AMP ऐप, गूगल फॉर्म और बल्क रजिस्ट्रेशन जैसे विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।

छात्रों की प्रतिभा को पहचानने की जरूरत

AMP के आमिर इदरीसी और सफात अजमेरी ने बताया कि आज की पीढ़ी केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है। तकनीकी दक्षता और दुनियावी जानकारी से लैस यह युवा पीढ़ी नई ऊंचाइयों को छूने का माद्दा रखती है। AMP का यह टैलेंट हंट, छात्रों की इसी प्रतिभा को पहचानने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देने का एक प्रयास है। इस पहल का उद्देश्य योग्य और जरूरतमंद छात्रों तक सहायता और अवसर पहुंचाना है।

AMP: सामाजिक और शैक्षिक योगदान में अग्रणी

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो वर्षों से शैक्षिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। इसकी टीमें न केवल भारत के विभिन्न हिस्सों में, बल्कि विदेशों में भी कार्यरत हैं। AMP की यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

इस टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए छात्र AMP ऐप, गूगल फॉर्म या बल्क रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह आयोजन छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें शैक्षिक और करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होगा।

संस्था को उम्मीद है कि इस बार भी आयोजन से हजारों छात्रों को उनकी क्षमताओं का एहसास होगा और वे अपने करियर की नई दिशा तलाश सकेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास