दिव्यांगजनों की भलाई के लिए सामाजिक न्याय मंत्री नारायन सिंह कुशवाहा ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
- विभागीय समीक्षा बैठक में निशक्तजन कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और उद्यानिकी क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहन देने के उपायों पर की चर्चा
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने दिव्यांगजनों और वृद्धजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाह ने अधिकारियों और कलेक्टर को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं दिव्यांग पेंशन तत्काल प्रदान की जाए। उन्होंने किसानों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी त्वरित कदम उठाने के आदेश दिए।
मंत्री श्री कुशवाह ने स्वदेशी मेला में भाग लेने के बाद कलेक्टर कार्यालय में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग और अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निशक्तजन कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और उद्यानिकी क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहन देने के उपायों पर चर्चा की।
इस बैठक के दौरान मंत्री श्री कुशवाह ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि दिव्यांगजन और वृद्धजनों की भलाई के लिए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जा सके। साथ ही, किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भोले सराफ, जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक रितुकिर्ती सोमवंशी, अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment