न्याय का अधिकार हर नागरिक का : हिदायत उल्लाह खान


NALSA की हेल्पलाइन 15100: आपके अधिकारों की सुरक्षा में सहायक : जिला जज 

देपालपुर में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम संपन्न

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

देपालपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर देपालपुर में न्यायालय परिसर में विधिक सेवा सप्ताह का समापन एक गरिमापूर्ण विधिक जागरूकता संवाद कार्यक्रम के आयोजन के साथ हुआ। यह कार्यक्रम तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

जिला न्यायाधीश हिदायत उल्लाह खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि न्यायोत्सव के तहत बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने इस दौरान महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने का भी उल्लेख किया, जिससे छात्र-छात्राओं को न्याय और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जहां वे अपने विचारों के माध्यम से समाज में न्याय के महत्व को समझ सकते हैं।


इसके अतिरिक्त, हिदायत उल्लाह खान ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा जारी किए गए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी। यह हेल्पलाइन नागरिकों को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अवसर देती है। उन्होंने आम जन से इस हेल्पलाइन नंबर का प्रचार-प्रसार करने और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की अपील की, ताकि लोग कानूनी सहायता का लाभ उठा सकें और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।

इस कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट सय्यद दानिश अली, रिजवाना कौसर, दिव्या श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सी.एल. पटेल, सचिव पवन जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पटेल, प्रकाश धाकड़, मालती जोशी, अंकुश जैन, वीरेन्द्र नागर, अभियोजन अधिकारी शिवनाथ सिंह मावई और नायब नाजिर दिलीप यादव सहित अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में कानूनी अधिकारों और न्याय तक उनकी पहुंच के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि न्याय का अधिकार प्रत्येक नागरिक का है और इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला