मंत्री कुशवाह की उपस्थिति में पार्षद प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
ग्वालियर। नगर निगम उपचुनाव में वार्ड क्रमांक 39 से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अंजलि राजू पलैया ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह (सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंत्री श्री कुशवाह ने पार्टी प्रत्याशी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें चुनाव के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व सभापति श्री राकेश माहौर, भाजपा जिला महामंत्री श्री राजू पलैया, श्री सुघर सिंह पवैया सहित अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नामांकन के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के समर्थन और एकजुटता का प्रदर्शन किया। इस मौके ने चुनावी अभियान में नई ऊर्जा भरने का कार्य किया।
Comments
Post a Comment