डोंगरवाड़ा बना अयोध्या, हर गली वृंदावन: प्रभु जगन्नाथ के आगमन पर उमड़ा उत्साह


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

बुधवार का दिन जिले के डोंगरवाड़ा गांव के लिए ऐतिहासिक और उत्साहपूर्ण रहा। प्रभु जगन्नाथ के आगमन की प्रसन्नता से पूरा गांव उत्सवमय हो गया। ग्रामीणों ने गांव की गलियों को पारंपरिक तरीके से सजाते हुए गाय के गोबर से लीपा, घरों के सामने रंगोली और मांडने बनाए। हर घर में बंदनवार लगाए गए, और प्रभु के स्वागत की तैयारियों में दिन-रात का भान तक नहीं रहा।

बालिकाएं, महिलाएं और बुजुर्ग रातभर सजावट और तैयारी में जुटे रहे। सुबह होते ही महिलाएं सोलह श्रृंगार कर मंदिर प्रांगण में कलश यात्रा के लिए एकत्रित हुईं।


शोभायात्रा का भव्य आयोजन

जैसे ही शोभायात्रा प्रारंभ हुई, हर वर्ग के लोग उल्लास से झूम उठे। "सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे घर राम आए हैं" जैसे भजनों की मधुर धुनें पूरे गांव में गूंज उठीं। शोभायात्रा में मंदिर के ठाकुर राजा, समिति के दिव्यजीत राय, जितेंद्र जामलिया, प्रमोद शर्मा और अमित माहेश्वरी समेत कई प्रमुख लोग आगे चल रहे थे। उनके पीछे महिलाएं सिर पर कलश रख मंगलगान करती हुई चल रही थीं। जिन महिलाओं ने कलश नहीं लिया था, वे भक्ति और आनंद में थिरक रही थीं।


यात्रा का समापन और पूजा-अर्चना

शोभायात्रा का समापन मां नर्मदा के तट पर हुआ, जहां मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर लौटे और प्रभु जगन्नाथ की विशेष पूजा संपन्न हुई।

डोंगरवाड़ा का यह दिन प्रभु भक्ति, सांस्कृतिक एकता और सामूहिक उल्लास का प्रतीक बन गया।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास