समेरिटंस एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय ट्रेकिंग से विजय होकर लौटा


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

13 मध्य प्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटन्स हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम का एनसीसी केडिट्स सार्जेंट सोहम सोनी कोल्हापुर महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ट्रेकिंग कैंप में अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर रविवार को वापस बटालियन लौटा। जिसमें पूरे देशभर के सिलेक्टेड एनसीसी केडिट्स शामिल हुए थे। इस रोमांचक कैंप के बारे में कैडेट सोहम ने बताया कि 7 से 16 नवंबर तक राष्ट्रीय शिवाजी ट्रेल ट्रैक शिविर में भाग लिया, जो 10-दिवसीय रोमांचक साहसिक और संघर्षपूर्ण कार्य था। हमारा ट्रेक प्रभावशाली 86 किमी तक फैला था, जो महाराष्ट्र के ऐतिहासिक पन्हाला किले से शुरू होकर राजसी विशाल किले तक था, जिसमें पन्हाला से बंबावेडे, बंबावेडे से मलकापुर, मलकापुर से पंडारपानी, पंडारपानी से पवनखिंड, पवनखिंड से गजापुर और अंत में गजपुर सहित विशालगढ़ किले लुभावने मार्ग शामिल हैं। 


ट्रेक के अलावा, हम खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। सौहार्द्र और टीम वर्क को बढ़ावा दिया।अंत में कोल्हापुर में बेस कैंप में वापसी के साथ समाप्त हुआ, जो एक अविस्मरणीय यात्रा थी जिसने हमारी शारीरिक और मानसिक सीमाओं का परीक्षण किया।इस ऐतिहासिक कैंप तक पहुंचाने के लिए 13 एम पी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल हरप्रीत सिंह, सेमेरिटंस स्कूल के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, सेकेंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला