गौ पूजा से यज्ञ का शुभारंभ, आज भगवान का नगर भ्रमण
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
जगन्नाथ धाम, डोंगरवाड़ा ग्राम में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तृतीय दिवस गुरुवार को गौ पूजा और यज्ञ हवन के साथ धार्मिक अनुष्ठान आरंभ हुआ। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की शुरुआत ने पूरे गांव के वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया।
चतुर्थ दिवस शुक्रवार को भगवान का नगर भ्रमण आयोजित होगा। भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा दोपहर 1 बजे रामजीबाबा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस रामजीबाबा मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी।
वीडियो यहां देखिए -
श्याम बाबा के भजनों पर झूमे भक्त
बुधवार रात को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत श्री खाटू श्याम भजनों का आयोजन हुआ। बाहर से आए कलाकारों और स्थानीय गायकों ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तगण देर रात तक भजनों पर झूमते और थिरकते रहे।
कार्यक्रम में मंदिर के अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, सरपंच माखन कीर, व्यवस्थापक प्रमोद शर्मा, और अन्य आयोजकों द्वारा कलाकारों अंजू विश्वकर्मा, शादिक भाई, अखिलेश तिवारी, रानी तिवारी, और कमल झा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस भव्य आयोजन में नर्मदापुरम और आसपास के गांवों के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।
शोभायात्रा का रूट
दोपहर 1:00 बजे: रामजीबाबा मंदिर प्रांगण
1:15 बजे: सात रास्ता
1:20 बजे: नन्द ऑप्टिकल के सामने
1:30 बजे: थापक ट्रेडर्स के सामने
1:45 बजे: न्यू जयस्तंभ चौक
2:00 बजे: हलवाई चौक
2:30 बजे: सराफा चौक
3:00 बजे: कसेरा बाजार
3:20 बजे: मोरछली चौक
3:40 बजे: पीएनबी के सामने
3:50 बजे: एकता चौक
4:00 बजे: गांधी प्रतिमा
4:15 बजे: अग्रवाल मिष्ठान भंडार
4:20 बजे: इंदिरा चौक
4:30 बजे: उपभोक्ता भंडार
4:50 बजे: कालीमंदिर सात रास्ता
5:00 बजे: हीरो चौक
5:20 बजे: रामजीबाबा मंदिर
यह शोभायात्रा गांव के धर्ममय वातावरण को और अधिक रोशन करेगी, जिसमें श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की झांकी के दर्शन कर सकेंगे।
Comments
Post a Comment