गृहविज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की एनएसएस इकाई एवं बाल संरक्षण क्लब द्वारा प्राचार्य के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने के सहयोग से 14 नवंबर से विविध गतिविधि जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला में रैली, शपथ, पोस्टर, मानव श्रंखला दीवार लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बाल संरक्षण क्लब कस प्रमुख उद्देश्य बच्चे के व्यक्तित्व, योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का संपूर्ण विकास करना है तथा वर्तमान परिवेष में बच्चों को हिंसा, शोषण, र्दुव्यवहार और उपेक्षा से बचाना है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रूक्मणी कहार, द्वितीय दुर्गा अहिरवार एवं तृतीय सुमायला खान रहीं। निर्णायक के रूप में डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ. रफीक अली, अनिल रजक रहे एवं सीपीसी क्लब की अध्यक्ष सुमायला, उपाध्यक्ष दुर्गा अहिरवार एवं दीपिका, निशा, सपना, तुलसी, कीर्ति, प्रेरणा, मुस्कान का विषेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment