आरटीओ निशा चौहान के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की जांच, सुधार और चालान की कार्रवाई
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
परिवहन आयुक्त और कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने नर्मदापुरम जिले के स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान वाहनों की वैधता, ओवरलोडिंग, तीव्र गति और परमिट की स्थिति की जांच की जा रही है, साथ ही स्कूली बच्चों से चालक और परिचालक के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में 17 बसों की जांच की गई, जिनमें से कुछ वाहनों में कमी पाई गई। आरटीओ अधिकारी ने संबंधित वाहनों को शीघ्र सुधारने और उन्हें सही स्थिति में संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो यहां देखिए -
इसके अतिरिक्त, शहर की सड़कों पर जगह-जगह रुककर सवारी भरने वाली बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आज, नर्मदा कॉलेज तिराहे से 3 बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया है।
आरटीओ विभाग की यह पहल स्कूली वाहनों की सुरक्षा और संचालन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण है।
Comments
Post a Comment