भोपाल में शतरंज की विरासत को संजोने की पहल: स्व. इरशाद कक्का के सम्मान में शतरंज प्रेमियों को समर्पित


  • पार्षद पप्पू विलास और पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन के प्रयासों को क्षेत्रवासियों और खिलाड़ियों ने सराहा

✍️नौशाद कुरैशी 

भोपाल। जहांगीराबाद स्थित सब्बन चौराहा पर स्थित भोपाल चेस क्लब ने हाल ही में नगर निगम द्वारा सुधारात्मक कार्य की पहल का स्वागत किया। यह पहल भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पप्पू विलासराव घाड़गे के नेतृत्व में शुरू की गई, जो समाजसेवी और पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन के अनुरोध पर की गई थी।

शतरंज के प्रति अपने अमूल्य योगदान के लिए प्रसिद्ध स्वर्गीय इरशाद कक्का के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए, यह कार्य भोपाल के शतरंज प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए समर्पित है। स्व. इरशाद कक्का ने शतरंज के खेल को पटियों से उठाकर एक संगठित मंच देने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके प्रयासों से भोपाल में शतरंज खिलाड़ियों को एक ऐसा स्थान मिला, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते थे।

समाजसेवी रेहान गोल्डन ने चेस क्लब के जीर्णोद्धार की आवश्यकता को महसूस करते हुए पार्षद पप्पू विलासराव घाड़गे से संपर्क किया। श्री घाड़गे ने इस आग्रह को प्राथमिकता दी और तत्परता से नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर क्लब में सुधारात्मक कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

इस कार्य के तहत क्लब की मूलभूत संरचना को मजबूत बनाया जाएगा, जिससे शतरंज खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह पहल न केवल स्व. इरशाद कक्का की स्मृति को जीवित रखेगी, बल्कि भोपाल में शतरंज के खेल को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगी।

पार्षद पप्पू विलासराव घाड़गे और रेहान गोल्डन के प्रयासों को क्षेत्रवासियों और खिलाड़ियों ने सराहा है। यह कदम शहर में खेलों के विकास और खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

भोपाल चेस क्लब में जल्द ही इन सुधारात्मक कार्यों के पूर्ण होने के बाद, शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक बार फिर यह स्थान उनकी नई उपलब्धियों का साक्षी बनेगा।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास