मधुबन अस्पताल में शासकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण


✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

बुधनी। ट्राइडेंट लिमिटेड परिसर स्थित मधुबन अस्पताल, जो अपनी विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है, ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माखन नगर, जिला नर्मदापुरम के छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

गुरुवार को आयोजित इस भ्रमण के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने छात्रों को स्वास्थ्य सेवा की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि मरीजों के लिए पर्चा बनवाने से लेकर भर्ती प्रक्रिया तक कैसे काम किया जाता है। साथ ही, अस्पताल की कार्यप्रणाली, मरीजों की देखभाल और उपचार प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया।


छात्रों को रिसेप्शन, ओपीडी, आपातकालीन सेवाएं, और महिला-पुरुष वार्ड सहित विभिन्न विभागों का दौरा कराया गया। इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीए हैरिसन और अन्य प्रबंधन सदस्य उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की व्यावहारिक समझ को बढ़ाने और भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र में करियर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास