संविधान की रक्षा करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य : विनीत सेसिल


  • जन शिक्षण संस्थान में संविधान दिवस पर हुए कार्यक्रम आयोजित

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान नर्मदापुरम में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विनीत सेसिल, कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल, कॉम्प्यूटर ऑपरेटर ललित कहार व अन्य स्टॉफ सतीश माछिया सहित प्रबंधन समिति की सदस्य मंजुला द्विवेदी, राहत वेलफेयर सोसायटी इटारसी की संचालिका निदा फरहीन, संस्थान के लाभार्थी एवं प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर द्वारा संविधान दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपने संविधान की रक्षा करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संविधान की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर चर्चा के साथ ही संविधान की उद्देशिका भी पढ़ाई गयी।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास