संभागायुक्त ने फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की


  • स्वीप की गतिविधियां तेज करने के दिए निर्देश
  • युवा मतदाता के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने पर विशेष फोकस करने के दिए निर्देश

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

र्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी ने शुक्रवार को 1 जनवरी 2025 के अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। संभागायुक्त ने नए मतदाताओं के नाम विशेष तौर पर युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से जुड़वाने के लिए स्वीप की गतिविधियां तेज करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि महिलाएं एवं युवा तथा वे मतदाता जो 18 वर्ष के हो चुके हैं या किसी कारणवश जिनका नाम मतदाता सूची से जुड़ने से वंचित रह गया है। ऐसे नव मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से मतदाता सूची मे जोड़े जाएं। उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी को जिले के लिए रोल आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। तत्‍संबंध में संभागायुक्त ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में मतदाता सूची तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचन नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में भारतीय जनता पार्टी से मनोहर बडानी, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि अनोखेलाल राजोरिया, बहुजन समाज पार्टी से रामबाबू बरुआ, बहुजन समाज पार्टी से रतनलाल बकोरिया एवं आम आदमी पार्टी से राजेंद्र मालवीय उपस्थित थे। संभागायुक्त ने बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह मतदान केन्द्र के लिए अपनी अपनी पार्टी से बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से प्राप्त किया जा रहे दावे आपत्ति के संबंध में जानकारी लेते रहे। संभागायुक्त ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि रिमोट एरिया में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सर्वे करें जो नाम छूट गए हैं उन्हें प्राथमिकता से जोड़े। जो मतदाता मृत या स्थानांतरित हो गए हैं उनके नाम हटाने की कार्रवाई की जाए। विवाह होकर दूसरी जगह से आई हुई वधुओं के नाम भी नए पते के साथ जोड़े जाएं एवं पता भी त्रुटि रहित करने के निर्देश दिए।बैठक में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे ने बताया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जा चुका है। दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान मतदाता सूची से प्राथमिकता से नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर भी आयोजित किये जा चुके हैं। दावा एवं आपत्ति का निराकरण 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा तथा नामावली के हेल्थ पैरामीटर को जांचना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने की तिथि 1 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है, तथा निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा। बताया गया कि प्रारूप 6 में केवल नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे इस हेतु मतदाताओं को प्रारूप 6 बीएलओ के माध्यम से आवेदन करना होगा। प्रारूप सात में पूर्व से दर्ज किसी अन्य मतदाता के नाम को हटाने किसी अन्य मतदाता के नाम हटाने हेतु आपत्ति प्रस्तुत करने एवं स्वयं के नाम को विलोपित करने हेतु आवेदन किए जाएंगे। वही प्रारूप 8 में मतदाता अपने निवास का पता स्थानांतरित करने, नामावली की प्रविष्टियों के सुधार एवं बिना संशोधन के नवीन मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करना तथा दिव्यांग मतदाताओं के रूप में चिन्हांकन हेतु भरे जाएंगे। बताया गया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 9 लाख 48 हजार 29 है वही पीडब्लूडी मतदाताओं की संख्या 9 हजार 337 है। कुल 1187 मतदान केंद्र हैं।बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजन सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, उपायुक्‍त राजस्‍व गणेश जायसवाल निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला