स्व. अनिल परते स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हरदा टीम ने नर्मदापुरम टीम को हराया


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट

 नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच के दूसरे दिन के खेल में हरदा टीम ने प्रथम पारी में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वंश राज जाट ने सर्वाधिक 37 रन तथा ध्रुव चौर ने 24 रन का योगदान दिया ,नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियव्रत पटेल ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए तथा जयजीत गुप्ता ने 4 विकेट का योगदान दिया। इस तरह हरदा ने 62 रन की बढ़त प्राप्त की इसके पश्चात नर्मदापुरम टीम ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों पर ऑल आउट हुई टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद मियांजी ने सर्वाधिक 58 रन ,देव तोमर 40 रन का योगदान दिया । हरदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंश जाट तथा ध्रुव चौरे ने 3- 3 विकेट लिए तथा अक्षत सोलंकी एवं अनुपम गीते ने 2- 2 विकेट प्राप्त किया। इस तरह नर्मदापुरम टीम ने हरदा को 125 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें हरदा ने बल्लेबाजी करते हुए मैच के समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 40 रन बनाए। इस तरह हरदा ने यह मैच पहली पारी की 62 रनों बढ़त के आधार पर नर्मदापुरम को पराजित किया।मैच में अंपायर की भूमिका सुनील कालौशिया तथा विष्णु बोरासी ने निभाई, स्कोरर गजेन्द्र सलोकी थे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच बैतूल एवं हरदा के मध्य खेला जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास