MP : कुशवाह समाज ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर की कार्रवाई की मांग


  • आक्रोशित लोगों ने निकाला जुलूस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन  

ब्यावरा (राजगढ़)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुशवाह समाज के लोगों ने पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस निकाला। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषियों पर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की।

घटना का विवरण

नरसिंहगढ़ तहसील के निवासी रवि कुशवाह ने 10 नवंबर की रात पुलिस थाना परिसर में आत्मदाह कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई राकेश कुशवाह ने आरोप लगाया कि रवि को कस्बे के कुछ लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसमें पुलिस की मिलीभगत भी शामिल थी। पीड़ित परिवार का दावा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण रवि ने यह कदम उठाया। 

समाज की मांग

कुशवाह समाज के लोग 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित हैं। आज, 26 नवंबर को, समाज के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर नितेश अग्रवाल, कपिल वैद्य और सन्ने खां नामक तीन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

प्रमुख नेता एवं शामिल लोग

प्रदर्शन में कुशवाह समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र कुशवाह, एडवोकेट मनोहर कुशवाह, पत्रकार मांगीलाल कुशवाह, प्रदेश संयुक्त सचिव भारत सिंह कुशवाह, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह, पूर्व सरपंच मोहन कुशवाह, समाजसेवी मनीराम कुशवाह, भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण कुशवाह, ब्यावर नगर अध्यक्ष शिवराज कुशवाह और कई अन्य प्रमुख समाजसेवी और नागरिक शामिल थे।

समाज का रुख

कुशवाह समाज ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं होती, तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास