राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया, एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली



✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

13/5 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटन्स हायर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम में कमान अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक संस्था के बालक एवं बालिका एनसीसी कैडेट्स ने मिलकर मनाया। जिसमें सर्वप्रथम संस्था डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा और प्राचार्य प्रेरणा रावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ एनसीसी  कैडेट्स को दिलाई।


उसके उपरांत एक रैली निकाली गई जिसमें राष्ट्रीय एकता से जुड़े नारे एवं स्लोगन बोले एवं बैनर लेकर कैडेट्स एवं स्कूल के बच्चे शामिल हुए इस पूरे कार्यक्रम में एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव सेकेंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सूबेदार राजवीर, हवलदार बनवार एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला