समेरिटंस में मनाया एनसीसी स्थापना दिवस


  • कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर 
  • रंगारंग कार्यक्रम, देशभक्ति गीत और नाटक की दी प्रस्तुतियां 

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

मेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल संदीपनी परिसर नर्मदापुरम प्रांगण में एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर समेरिटंस के डायरेक्टर डाॅ. आशुतोष कुमार शर्मा ने कैडेट्स को देश सेवा, त्याग और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा प्राईवेट संस्थाओ के कैडेट्स और सहयोगी अधिकारियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया। 

वीडियो यहां देखिए- 


इस दौरान 5 एमपी बालिका एवं 13 एमपी एनसीसी बटालियन कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया और अतिथियों को सलामी दी। कार्यक्रम में एनसीसी मैनेजर प्रदीप कमार यादव, सेकेंड आफीसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, स्नेहा उपाध्याय, आरके सिंह, आरके रघुवंशी, विक्रांत खम्परिया, सचिन खंपरिया, प्रशांत दीक्षित आदि उपस्थित रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति गीत, नाटक भी प्रस्तुत किए गए।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास