अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्‍त टीम की कार्यवाही


  • 01 ट्रेक्टर ट्राली, 08 मोटर वोट की गई जप्त

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

लेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा गत दिवस 20 नवम्‍बर को करबलाघाट नर्मदापुरम से रेत का अवैध उत्खनन करने पर 01 ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। 


शुक्रवार 22 नवम्‍बर को ग्राम बाबरी-डिमावर, तहसील सिवनीमालवा से नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन करने पर 8 मोटर वोट जप्त कर पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। 


उक्त कार्यवाही में दिवेश मरकाम खनिज अधिकारी, पिंकी चौहान खनिज निरीक्षक नर्मदापुरम तथा पुलिस बल उपस्थित रहा। उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला