रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम में एक औद्योगिक विकास की आधारशिला का निर्माण होगा: प्रभारी मंत्री राकेश सिंह


  • अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
  • 70 प्लस वालों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए

✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री सिंह ने आगामी 7 दिसंबर को नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव के संबंध में सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहां की रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव से नर्मदापुरम जिले एवं संभाग में एक औद्योगिक वातावरण की आधारशिला का निर्माण होगा। क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रहेगा कि हमारे यहां कौन-कौन से इंडस्ट्री आ रही है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से जिले में एक अच्छा औद्योगिक वातावरण का भी निर्माण होगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बैठक में स्पष्ट हिदायत दी कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावशील कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह को निर्देश दिए कि वह इस दिशा में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शराब शहर एवं गांव में बिक रही है इस आशय की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई है जो कि गंभीर है और यह तत्काल बंद होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने 70 प्लस आयु वर्ग के लोगों के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश देहलवार को निर्देश दिए कि वह आयुष्मान कार्ड बनाने की गति में तेजी लाएं। प्रभारी मंत्री ने सिवनी मालवा में नवनिर्मित सिविल अस्पताल को एक या दो दिन में प्रारंभ करने के निर्देश दिए और कहां की व्यवस्थित रूप से सिविल अस्पताल का संचालन किया जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं ठीक से क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी अधिकारी अपना शत प्रतिशत प्रयास करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनता की कठिनाईयां समय रहते निराकृत की जाए। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री अधो संरचना के अंतर्गत निर्मित आवास अस्पताल एवं सड़क निर्माण के कार्यों की समीक्षा की और सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि 6 माह में सिवनी मालवा में शहर में हर घर नल का कार्य नगर पालिका सिवनीमालवा कंप्लीट कर दें। उन्होंने मालाखेड़ी एवं अन्य डूब क्षेत्र का पुनः रिव्यू करने के निर्देश दिए साथ ही पलकमति नदी में अधो संरचना विकास सुधार के कार्य करने के निर्देश दिए। बताया गया की पलक मति नदी में सुधार एवं सौंदर्य करण के लिए रिटेंडर लगाया गया है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की पलक मति नदी को प्रवाह मान बनने के लिए सुधार का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। प्रभारी मंत्री ने डबल लाक केन्दो में आने वाले किसानों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने एवं बैठने के लिए छायादार व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन जिन केंद्रों एवं सोसाइटियों से खाद वितरण किया जा रहा है उसकी जानकारी से जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपार्जन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं उन उपार्जन केंद्रों की जानकारी सूची सहित संबंधित विधायकों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। प्रभारी मंत्री ने सांसद दर्शन दिन चौधरी की मांग पर सभी मंडी व्यापारियों एवं प्रशासन की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। 

जनप्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात

बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कृषि उपज मंडी के व्यापारियों एवं जिला प्रशासन की बैठक आयोजित करने की मांग रखी। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि यदि किसी गांव की अधिकांश महिलाएं शराब दुकान बंद करने की मांग कर रही है तो वहां प्राथमिकता से शराब दुकान बंद की जाए। विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने इटारसी में एक एसडीपीओ कार्यालय खोलने, संजीवनी क्लीनिक का टेकओवर ना होने एवं सीवरेज के गड्ढों तथा डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने 70 प्लस व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड जहां-जहां बन रहे हैं उससे प्रतिनिधियों को अवगत कराने की बात कही। सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सिवनी मालवा के सिविल अस्पताल के अब तक शुरू न होने एवं सिवनी मालवा की रेत अन्य जिले में ले जाने की जानकारी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। 

जिले में अपराध में कमी आने पर मंत्री ने दी एसपी बधाई

प्रभारी मंत्री ने बैठक में जिले में अपराध मे कमी आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह को बधाई दी वहीं सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह ने विस्थापित ग्रामों में खाद वितरण व्यवस्था बेहतर एवं सुचारु रूप से संचालित करने पर कलेक्टर सोनिया मीना की सराहना की। बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष राधा सुधीर पटेल, नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, भाजपा अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, विकास नारोलिया, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह एवं सभी अनुभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला