स्व. जिंनवरदास फौजदार स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ


✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट 

र्मदापुरम डिवीजन क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित स्व जिनवरदास फौजदार स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्रिकेट संघ के संरक्षक राकेश फौजदार के द्वारा किया गया। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच नर्मदापुरम जिला एवं हरदा जिला के मध्य प्रारंभ हुआ।जिसमें हरदा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और प्रथम पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 70 रनों पर ऑल आउट हुई। हरदा टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक मुकाती ने सर्वाधिक 16 रन का योगदान दिया नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन चौर ने सर्वाधिक 4 विकेट अनिरुद्ध राजपूत 2 विकेट तथा नमन मीणा, कृष्ण पटवा,गौरव गौर ने 1- 1 विकेट का योगदान दिया। इसके पश्चात नर्मदा पुरम टीम ने प्रथम पारी में बल्लेबाजी करते हुए आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अथर्व पटेल 123 रन पर नवाद खेल रहे हैं ,भव्य चौहान 26 रन तथा नमन मीणा 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उद्घाटन के अवसर पर राजेश चौरे, योगेश परसाई, राजेश तिवारी, मनोहर बिलथरिया, दिलीप नामदेव, संजय नाफड़े, अनंत तिवारी, चेतन राजपूत, नीतेश राजपूत, रामकृष्ण चौरे आदि उपस्थित थे। मैच में अंपायर की भूमिका सुनील कालौशिया तथा विष्णु बोरासी ने निभाई, स्कोरर गजेन्द्र सोलंकी थे।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला