विश्व धरोहर सप्ताह : विरासत जानने की ललक, कैनवास पर बिखरे रंग
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। अपनी धरोहर को करीब से जानने, उसको निहारने और उसके लिए समग्र जानकारी जुटाने के लिए एक बहु आयामी आयोजन किया जा रहा है। विश्व धरोहर सप्ताह के शीर्षक से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पुरातत्त्व, अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय द्वारा विभिन्न विधाओं को उकेरा जा रहा है।
19 से 25 नवंबर तक मनाए जा रहे विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता "पुरातत्व धरोहर एवं संग्रहालय में प्रदर्शित पुरावशेष पर आधारित" थी।
प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की गई और इसमें प्रदेशभर के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का सबसे अनोखा पहलू यह था कि विद्यार्थियों को संग्रहालय में रखी मूर्तियों के सामने बैठकर प्रेरणा लेने का अवसर मिला, ताकि वे पुरातत्विक धरोहर से जुड़े अपनी कलात्मक रचनाएँ प्रस्तुत कर सकें।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को हमारे सांस्कृतिक धरोहर और पहचान को समझने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे अपने इतिहास और संस्कृति के महत्व को जानें और उसे संजोकर रखें। यह आयोजन विद्यार्थियों के बीच पुरातत्व धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम "विश्व धरोहर सप्ताह" के अंतिम दिन 25 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment