भगवान जगन्नाथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पद्मश्री बलिया बाबा का भव्य स्वागत
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
डोंगरवाड़ा ग्राम स्थित भगवान जगन्नाथ धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ओडिशा के महान संत पद्मश्री बलिया बाबा का नगर में भव्य स्वागत किया गया।
समेरिटन्स स्कूल चौराहे पर ठाकुर राजा डॉ. आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, शिखा खम्परिया, विक्रांत खम्परिया आदि ने बाबा का अभिनंदन किया। कैंपियन स्कूल के सामने विजय सेठ, बाबई रोड पर अरविंद माहेश्वरी और कमलेश शर्मा ने सम्मान किया।
इसके अलावा, पटवारी कॉलोनी में धनकामेश्वरी बैंक के जितेंद्र जामलिया और कर्मचारियों ने बाबा का स्वागत किया। कचहरी तिराहे पर सुनील चौहान और शिवमंगल चौहान ने उनका अभिवादन किया। मीनाक्षी चौराहे पर श्रीनिवास राव, नपाध्यक्ष नीतू यादव, पार्षद निर्मला राय, हंस राय, नीरजा फौजदार और प्रशांत तिवारी ने स्वागत किया। अनिल अग्रवाल ने आगे समारोह में भाग लेकर गुरुजी का सम्मान किया।
खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत आज, 27 नवंबर, बुधवार रात 8 बजे से डोंगरवाड़ा धाम में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा की प्रसिद्ध गायिका अंजू विश्वकर्मा, सागर के गायक सादिक, और नगर के ख्यातिप्राप्त गायक अखिलेश तिवारी (मोनू) व कमल झा अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे। धार्मिक उत्सव में भाग लेकर धर्मलाभ अर्जित करें।
Comments
Post a Comment