डॉ. शर्मा बने ठाकुर राजा, प्रारंभ हुआ भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह
✍️नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट
समीपस्थ ग्राम डोंगरवाड़ा में भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले दिन मंगलवार को डॉ. आशुतोष शर्मा का ठाकुर राजा के रूप में अभिषेक किया गया। ओडिशा से आए विद्वानों ने समेरिटंस विद्यालय में मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक की विधि संपन्न की। इस अवसर पर ठाकुर राजा को वस्त्र, शस्त्र, और आभूषण भेंट किए गए। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
विद्यालय में उत्सव का माहौल
राज्याभिषेक के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह और भक्ति से सराबोर था। परिसर को ध्वज, वंदनवार, तोरण और रंगोली से सजाया गया था। सरस्वती मंदिर में संपन्न हुई इस विधि के दौरान शंख और झालरों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्वानों को राजा द्वारा वस्त्राभूषण भेंट कर विदा किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में जवा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में समिति के दिव्यजीत राय, अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, प्रमोद शर्मा, अमित माहेश्वरी सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पद्मश्री बलिया बाबा का भव्य स्वागत
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ओडिशा के प्रसिद्ध संत पद्मश्री बलिया बाबा का नगर आगमन हुआ। समेरिटंस स्कूल चौराहे पर डॉ. आशुतोष शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, शिखा खम्परिया, विक्रांत खम्परिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा का स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर भी बाबा का सम्मान किया गया, जिनमें कैंपियन स्कूल, बाबई रोड, पटवारी कॉलोनी, और कचहरी तिराहा जैसे प्रमुख स्थल शामिल हैं।
खाटू श्याम भजन संध्या आज
भगवान जगन्नाथ के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत आज रात 8 बजे से खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें छिंदवाड़ा की प्रसिद्ध गायिका अंजू विश्वकर्मा, सागर के शादिक और नगर के प्रसिद्ध गायक अखिलेश तिवारी मोनू एवं कमल झा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
कलश यात्रा और यज्ञ हवन कल
कार्यक्रम के अगले चरण में बुधवार सुबह 8 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद अग्निपूजा और यज्ञ-हवन का आयोजन होगा। शाम को भगवान जगन्नाथ के अधिवास प्रारंभ होंगे।
धर्मलाभ के लिए आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की गई है।
Comments
Post a Comment