Posts

Showing posts from December, 2024

भोपाल: नवविवाहिता को दहेज प्रताड़ना का मामला: पति, सास और ननदों के खिलाफ चालान पेश, जमानत पर रिहा

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। थाना कोहेफिजा क्षेत्र में एक नवविवाहिता को दहेज में बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति अबरार खान, सास मुमताज, और ननदें नाजमा तथा रेहाना के खिलाफ आरोप पत्र (चालान) अदालत में पेश किया है। पुलिस द्वारा जांच पूरी करने के बाद प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। जमानत आवेदन पर सुनवाई एडवोकेट खालिद हफीज़  आरोपियों की ओर से खालिद हफीज एडवोकेट ने अदालत में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपियों को इस मामले में झूठा फंसाया गया है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। आरोपियों को निर्दोष बताते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले में आदेश दिया कि सभी आरोपियों को 15-15 हजार रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के मुचलके पर रिहा किया जाए। मामले का विवरण थाना कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, फरियादिया श्रीमती तसलीम खान का विवाह 27 फरवरी 2022 को आरोपी अबरार खान के साथ हुआ थ...

प्रधानमंत्री की फिट इंडिया पहल को धार से मिली नई ऊर्जा

Image
स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा: जैतपुर में 8 किमी लंबी साइकिल रैली का शानदार आगाज ✍️सैयद रिजवान अली  धार । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “फिट इंडिया मूवमेंट” के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), खेल प्रशिक्षण केंद्र, जैतपुरा, धार में 17 दिसंबर 2024 को “फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल” के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य भारत को खेल महाशक्ति बनाने और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। फिट इंडिया मूवमेंट: एक परिचय फिट इंडिया मूवमेंट, जिसे 2019 में शुरू किया गया था, भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जो स्वास्थ्य, खेल और स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यरत है। इसी क्रम में, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में “फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल” का औपचारिक शुभारंभ किया। धार में साइकिल रैली का आयोजन भाखेप्रा (SAI) के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत, ...

पत्रकार संतोष चौहान पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  धा र जिले की मनावर तहसील में पत्रकार संतोष चौहान पर हुए हमले के विरोध में प्रेस क्लब मनावर और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सदस्यों ने एकजुट होकर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) श्रीमती अनु बेनीवाल (IPS) को सौंपा गया। पत्रकारों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना का विवरण पत्रकार संतोष चौहान, जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की खबरें जनता तक पहुंचाते हैं, पर ग्राम कलाल्दा के सरपंच राधेश्याम पटेल, सचिव मुन्नालाल और उनके करीब दस साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में संतोष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए धार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञापन का मुख्य बिंदु ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब मनावर के संरक्षक श्री जयप्रकाश सेन ने किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला : लगातार हो रहे इस तरह के हमले पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास हैं। माफियाओं की गुंडागर्दी : अवैध रेत और मुरम माफिया पत्रकारों को झूठे...

विधानसभा स्थापना दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान और लोकतांत्रिक परंपराओं को सहेजने का आह्वान

Image
✍️नौशाद कुरैशी & प्रेम कुशवाह  म ध्यप्रदेश विधानसभा का मंगलवार का सत्र कई मायनों में विशेष रहा। आज विधानसभा ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 68 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि  आज हम गौरवान्वित हैं कि लोकतंत्र के इस मंदिर की स्थापना के 68 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह सदन लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की सेवा का प्रतीक है, और हमें इसे और मजबूत करना चाहिए। 1956 में इसी दिन विधानसभा का पहला सत्र आयोजित हुआ था, और इस ऐतिहासिक अवसर पर अध्यक्ष ने सदस्यों से विधानसभा की परंपराओं और गरिमा को बनाए रखने की अपील की। सत्र का प्रश्नकाल महिलाओं के नाम रहा। सात महिला विधायकों ने प्राथमिकता के आधार पर अपने प्रश्न रखे, जिनके उत्तर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दिए। महिला विधायकों की सक्रिय भागीदारी ने सदन में नारी शक्ति की सशक्त उपस्थिति को रेखांकित किया। विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बत...

सीएम डॉ. यादव का राष्ट्रप्रेम और वन्दे मातरम की ताकत..!

Image
पीसी में सीएम डॉ.मोहन यादव व मंत्री तुलसी सिलावट  @सियासत के रंग : ✍️ नौशाद कुरैशी   म ध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का राष्ट्रप्रेम किसी रहस्य की बात नहीं है। महाकाल की नगरी उज्जैन में जन्मे डॉ. यादव भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक हैं। वे किसी भी राष्ट्रीय प्रतीक या परंपरा के लिए अपना सब कुछ छोड़ सकते हैं—यहां तक कि पत्रकारों के कठिन सवालों का जवाब देने वाला सुनहरा मौका भी! विधानसभा सत्र के पहले दिन जब डॉ. यादव अपनी गहरी राजनीतिक रणनीतियों और जनकल्याणकारी एजेंडों को लेकर पत्रकारों से संवाद कर रहे थे, तभी सदन के अंदर से “वंदे मातरम” की ध्वनि आई। जैसे ही यह आवाज उनके कानों में पड़ी, मुख्यमंत्री ने तुरंत अपनी प्रेस वार्ता को विराम दे दिया। उनकी यह तत्परता देख ऐसा लगा मानो राष्ट्रगीत सुनते ही वे 'सावधान' मुद्रा में सीधे वंदे मातरम के सिपाही बन गए। कांफ्रेंस से कनेक्शन टूटा, लेकिन 'राष्ट्रप्रेम' जुड़ा मुख्यमंत्री बड़े उत्साह से कह रहे थे, “हमें खुशी है कि हमारी सरकार ने जनहितैषी कार्यों का एक साल पूरा कर लिया है और…”। लेकिन उनका यह “और…” राष्ट्रगीत की ध...

धार के पत्रकारों का आक्रोश: साथी पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Image
पत्रकारों की चेतावनी: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे व्यापक आंदोलन  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। धार जिले में पत्रकारों पर जानलेवा हमले की घटनाओं के खिलाफ धार जिला पत्रकार संघ ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। उमरबन के पत्रकार संतोष चौहान पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर जिले के पत्रकारों ने पं. छोटू शास्त्री के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा। संघ ने स्पष्ट किया कि पत्रकारिता, जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, पर इस तरह के हमले असहनीय हैं। पत्रकार पर हमला: घटनाक्रम पत्रकार संतोष चौहान पर हमला उस समय हुआ, जब वह ग्राम पंचायत कल्लादा में कवरेज कर रहे थे। आरोप है कि सरपंच राधेश्याम पटेल, सचिव मुन्नालाल रावत और उनके 10 अन्य साथियों ने उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल संतोष चौहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने धार के पत्रकारों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। एसपी को ज्ञापन और कार्रवाई की मांग  वीडियो यहां देखिए- संतोष चौहान पर हुए हमले को लेकर बड़ी ...

महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन से संगीत प्रेमियों के लिए एक युग का अंत: पूर्व सांसद शैला अहमद

Image
भाजपा नेत्री शैला अहमद ने दी तबला सम्राट उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि   ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  नई दिल्ली। भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपार योगदान देने वाले महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर देहली से पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेत्री  शैला अहमद ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उस्ताद जाकिर हुसैन को भारतीय संगीत की आत्मा बताते हुए कहा कि उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। शैला अहमद ने कहा, "उस्ताद जाकिर हुसैन ने न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि तबले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी मान्यता दिलाई। उनकी बेजोड़ लय और अभूतपूर्व प्रतिभा ने करोड़ों लोगों को प्रभावित किया। उनके संगीत में भारतीय परंपराओं और वैश्विक धुनों का अनूठा संगम देखने को मिलता था। वे न केवल एक महान संगीतकार थे, बल्कि भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय संगीत के सच्चे राजदूत भी थे।" उन्होंने आगे कहा, "उनकी प्रस्तुतियां और रचनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी। उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक एकता का संदे...

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का "सिलसिला" के तहत स्मृति प्रसंग और रचना पाठ

Image
सिवनी में हफ़ीज़ अंजुम की स्मृति में साहित्यकारों का जुटान सप्तग्रह की रिपोर्ट  भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में ज़िला अदब गोशा सिवनी द्वारा "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर रविवार को प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी को समर्पित स्मृति प्रसंग और रचना पाठ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसएससी एज्युकेशन कॉलेज, सिवनी में ज़िला समन्वयक मिन्हाज क़ुरैशी के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और उद्देश्य उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कहा कि "सिलसिला" के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में साहित्यिक गोष्ठियों का आयोजन हो रहा है। इस श्रृंखला का उद्देश्य स्थानीय साहित्यकारों और शायरों को मंच प्रदान करना और साहित्यिक धरोहर को संरक्षित करना है। सिवनी में आयोजित यह गोष्ठी हफ़ीज़ अंजुम छपारवी को समर्पित थी, जिन्होंने अपनी शायरी से न केवल सिवनी बल्कि समूचे उर्दू साहित्य को समृद्ध किया। उन्होंने कहा, "स्थानीय दिवंगत विभूतियों को समर्पित इन गोष्ठियों से न केवल उनकी स्मृति जीवंत होती है, बल्कि नई प...

भ्रष्टाचार उजागर करने से बौखलाए सरपंच और सचिव, पत्रकार पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

Image
भोपाल। यह घटना पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर हमला है। धार जिले के जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत कलाल्दा में पत्रकार संतोष चौहान के साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले की यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि संविधान के चौथे स्तंभ पर हमला करने का स्पष्ट प्रयास है। घटना का विवरण: संतोष चौहान, जो धार न्यूज़ और ग्लोबल इंडिया चैनल के पत्रकार हैं, ने भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों को उजागर करने के लिए लगातार खबरें प्रकाशित की थीं। विशेष रूप से, उन्होंने ग्राम पंचायत कलाल्दा में हो रहे स्टॉप डेम निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य का पर्दाफाश किया। इस कारण पंचायत सरपंच और सचिव को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसी वजह से सरपंच राधेश्याम पटेल और उनके सहयोगियों ने मिलकर पत्रकार संतोष चौहान और उनके साथी कुंवर सिंह पर हमला किया। हमले के दौरान, उन्हें न केवल बुरी तरह मारा-पीटा गया, बल्कि बंदी बनाकर कंक्रीट रोलर में डालने का भी प्रयास किया गया। ग्रामीणों की सतर्कता और हस्तक्षेप से उनकी जान बचाई जा सकी। इस घटना में दोनों घायल हुए और उनके मोबाइल, प्रेस आईडी, और नगदी जला दी गई। प्रश्न उठता है: यह ह...

भोपाल: मुस्लिम विकास परिषद और NIIT फाउंडेशन की संयुक्त पहल

Image
135 बच्चों और महिलाओं को दिया कंप्यूटर आईटी कोर्स का प्रशिक्षण परिषद बिना किसी भेदभाव के सभी समाज और वर्गों के लिए  करती है कार्य: माहिर  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल में मुस्लिम विकास परिषद की कोशिश और NIIT फाउंडेशन-इंडस डीटीवी भोपाल के सहयोग से एक माह का कंप्यूटर आईटी कोर्स आयोजित किया गया। इस कोर्स में आलम नगर और पुष्पा नगर क्षेत्र के लगभग 135 बच्चों और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को आलम नगर के स्कूल में आयोजित समापन समारोह में वार्ड क्रमांक 64 की पार्षद श्रीमती छाया ठाकुर ने बच्चों और महिलाओं को इंडस डीटीवी प्रोजेक्ट की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए। समारोह के दौरान मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर एडवोकेट ने इंडस डीटीवी भोपाल के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज जैन , आईटी ट्रेनर राहुल सिंह , और कम्युनिटी मोबिलाइज़र श्रीमती रचना मालवीय को परिषद की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम में परिषद के कोऑर्डिनेटर और जर्नल सेक्रेटरी नसीमुद्दीन खान, ऑफिस सेक्रेटरी शमीम हयात, और भोपाल कैरम संघ के सचिव मोइन खान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवा में योगदान देने वाल...

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का चौदहवां "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत सिवनी में शायरों का जमावड़ा

Image
प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी की स्मृति में साहित्यिक आयोजन आज  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत ज़िला अदब गोशा, सिवनी द्वारा प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी को समर्पित "सिलसिला" कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से एस.एस.सी. एजुकेशन कॉलेज, सिवनी में किया जाएगा। यह आयोजन ज़िला समन्वयक मिन्हाज क़ुरैशी के सहयोग से संपन्न होगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी ज़िलों में काव्य, साहित्यिक और सांगीतिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। इस वर्ष, यह कार्यक्रम ज़िलावार दिवंगत रचनाकारों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया गया है। सिवनी ज़िले में आयोजित होने वाला यह चौदहवां कार्यक्रम है, जिसमें सिवनी के सभी गांवों, तहसीलों और बस्तियों के शायर और साहित्यकार, जिन्हें अकादमी के मंच पर कम अवसर मिले हैं, अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। मुख्य वक्ता के ...

नेशनल लोक अदालत में 2.75 करोड़ के अवार्ड पारित, 3.22 करोड़ की राशि वसूली

Image
मनावर, सैयद रिजवान अली – मनावर तहसील में 14 दिसंबर 2024 को आयोजित वृहद नेशनल लोक अदालत ने न्यायिक प्रक्रिया के वैकल्पिक और सम्मानजनक समाधान के तहत महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। तहसील के विभिन्न न्यायालयों में चल रहे कुल 198 दांडिक एवं सिविल प्रकरणों का सुलह-समझौते के आधार पर निराकरण किया गया। इस दौरान बैंक, विद्युत कंपनी, नगर पालिका परिषद आदि के 356 मामलों में ₹3,22,48,433 की वसूली हुई, जबकि मोटर दुर्घटना दावों सहित विभिन्न प्रकरणों में ₹2,75,37,508 के अवार्ड पारित किए गए। दिनभर रही अदालत परिसर में चहल-पहल शनिवार को सिविल न्यायालय तहसील परिसर में पक्षकार सुबह से ही न्यायालय पहुंचने लगे। न्यायालय द्वारा सुझाए गए समाधान और पक्षकारों की सहमति से विवादों को सुलझाया गया। मोटर दुर्घटना मामलों में सफलता: सबसे अधिक ₹1,73,93,900 के अवार्ड मोटर दुर्घटना के 57 मामलों में पारित हुए। अन्य प्रकरणों का निपटारा: चेक अनादरण: 45 मामले। विद्युत कंपनी: 19 मामले। नियमित दांडिक: 78 मामले। पारिवारिक विवाद: 7 मामले।  अन्य सिविल एवं दांडिक मामले। खण्डपीठ की भूमिका अदालत परिसर में पांच खण्डपीठ ने सुबह 1...

जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार: मंत्री कुशवाह

Image
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान पर्व की प्रदर्शनी का उद्घाटन  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर निवाड़ी (म.प्र.) । मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मंत्री और निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शनिवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान जनपद पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान पर्व की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की। डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा मंत्री श्री कुशवाह ने निवाड़ी रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य और केंद्र सरकार की "डबल इंजन" व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। 'पीएम के मन में एमपी, और एमपी के मन में मोदी' की भावना के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभिय...

लोक अदालतों ने मुकदमेबाजी का बोझ कम किया: हिदायत उल्ला खान

Image
त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने में लोक अदालतों की भूमिका अहम: न्यायाधीश  125 प्रकरणों का निपटारा, 82 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में 64 लाख 72 हजार की वसूली चेक बाउंस के मामलों में एक करोड़ 16 लाख 44 हजार की राशि का अवार्ड पारित ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  देपालपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत ने मुकदमेबाजी के बढ़ते बोझ को कम करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस आयोजन में 125 प्रकरणों का निपटारा किया गया और न्यायिक प्रक्रिया को त्वरित और सुलभ बनाने की दिशा में प्रयास किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर, अजय श्रीवास्तव के  निर्देशन और देपालपुर तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान   के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया । मुख्य बिंदु: कार्यक्रम की शुरुआत: कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। यह आयोजन क्षेत्रीय न्यायिक प्रक्रिया में नवचेतना ...

राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता का भव्य स्वागत, भोपाल जिला अदालत में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता का गत दिवस राजधानी भोपाल आगमन पर भोपाल जिला अभिभाषक संघ द्वारा जिला अदालत परिसर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के कार्यालय में एक सादे लेकिन गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग इस अवसर पर राज्य अधिवक्ता परिषद के को-चेयरमैन विजय कुमार चौधरी और भोपाल जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी, सचिव मनोज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ब्रजबिहारी रघुवंशी, पुस्तकालय अध्यक्ष सुधीर दुबे सहित वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अन्य प्रमुख सदस्यों जैसे बीके श्रीवास्तव, अंसार उल हक, मीडिया प्रभारी खालिद हफीज, वक्फ ट्रिब्यूनल बार अध्यक्ष हाशिम अली, और कार्यकारिणी सदस्य उमेश शिरोमणि द्विवेदी, विभा श्रीवास्तव, मनीष नेमा, ऋचा पांडेय, सरमन सिंह राजपूत, भूपेश उपाध्याय, तुलस...

द ट्रेड बुक बनाम फेसबुक: भारतीय स्टार्टअप के अधिकारों की रक्षा का मामला

Image
कॉन्सेप्ट और बिजनेस मॉडल चोरी के विवाद पर जिला अदालत में आज होगी सुनवाई ✍️ नौशाद कुरैशी  भोपाल। भारतीय स्टार्टअप द ट्रेड बुक और वैश्विक टेक दिग्गज फेसबुक के बीच चल रहे कॉन्सेप्ट और बिजनेस मॉडल चोरी के विवाद पर आज भोपाल जिला अदालत में सुनवाई होगी। यह मामला भारत में स्टार्टअप के अधिकारों और ग्लोबल कंपनियों के दबाव के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई के रूप में उभर रहा है। मामले की पृष्ठभूमि भारतीय कंपनी द ट्रेड बुक के संस्थापक स्वप्निल राय ने आरोप लगाया है कि फेसबुक ने उनके प्रोजेक्ट का आइडिया और बिजनेस मॉडल चुराकर अपने प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया। स्वप्निल राय ने 2015 में द ट्रेड बुक को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की योजना के तहत फेसबुक के अमेरिका स्थित कार्यालय से संपर्क किया। उन्होंने भारत यात्रा के दौरान फेसबुक के शीर्ष अधिकारी इमे आर्चिबॉन्ग से इस प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा भी की। फेसबुक ने प्रोजेक्ट में रुचि दिखाते हुए ईमेल के माध्यम से इसके फीचर्स की जानकारी मांगी थी। बाद में, द ट्रेड बुक का विवरण इंडियन पेटेंट एंड ट्रेड मार्क जर्नल में प्रकाशित हुआ। इसके तुरंत बाद फेस...

विंध्य हर्बल में अनियमितताओं पर कार्रवाई: प्रोडक्शन मैनेजर के करीबी गोदाम प्रभारी चंद्रभान खाकरे का ट्रांसफर

Image
www.saptgrah.page में 11 दिसंबर को उक्त खबर प्रकाशित की गई।  सप्तग्रह की  खबर का असर   ✍️नौशाद कुरैशी (📱9424002407)  भोपाल। लघु वनोपज संघ के प्रसंस्करण केंद्र विंध्य हर्बल एमएफपी और पीएआरसीजे, बरखेड़ा पठानी में लंबे समय से अनियमितताओं और निजी फर्मों को लाभ पहुंचाने के आरोपों के बीच प्रोडक्शन मैनेजर मणिशंकर मिश्रा के करीबी गोदाम प्रभारी चंद्रभान खाकरे का ट्रांसफर कर दिया गया है। संघ की सीईओ गीतांजली जे द्वारा जारी आदेश (क्रमांक एमएफपी-पार्क/स्था/75, दिनांक 12 दिसंबर 2024) में खाकरे समेत 10 अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण का उल्लेख है। खाकरे को संजीवनी आउटलेट में भेजा गया है। मामले की पृष्ठभूमि विंध्य हर्बल में प्रोडक्शन मैनेजर मणिशंकर मिश्रा और गोदाम प्रभारी खाकरे पर निजी फर्मों से महंगी दरों पर कच्चा माल खरीदने और वन समितियों से कम कीमत पर उपलब्ध सामग्री का लाभ न उठाने का आरोप है। मिश्रा और खाकरे पर राजस्थान की निजी कंपनी अदिती ट्रेडिंग कंपनी से बहेड़ा और वलापंचांग जैसे रॉ मटेरियल महंगे दामों पर खरीदने की शिकायतें दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार, सीईओ गीतांजली...

सोहागपुर पुलिस की तत्परता से अंधे कत्ल का पर्दाफाश, गिरफ्त में आरोपी

Image
✍️ नर्मदापुरम से राजीव रोहर की रिपोर्ट  पु लिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र तथा एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान के निर्देशन में सोहागपुर पुलिस ने हत्या के आरोपी अमित इरपाचे पिता कमलेश इरपाचे उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोटीखेडा थाना सोहागपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि 10 दिसंबर को सोहागपुर पुलिस को ग्राम समनापुर में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर मर्ग क्र. 102/24 धारा 194 बीएनएसएस. का पंजीबध्द कर जांच में लिया गया। आरोपी की शीघ्र पतारसी के लिए डाग स्क्वाड एवं एफएसएल अधिकारी को मौके पर पहुंचाकर घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया एवं आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये, अज्ञात मृतक की पहचान हेतु फोटो दिखाकर आसपास ग्राम में पतारसी की गई जो मृतक की पहचान दीपक पिता रामस्वरूप सायलवार उम्र 38 साल निवासी ग्राम गोटीखेडा के रूप में प्राप्त हुई। जांच के दौरान मृतक दीपक सायलवार के छोटे भाई अमित सायलवार ने कथन में बताया कि मेरा भाई दीपक सायलवार 8 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे मेरे ही गाँव गोटीखे...

भोपाल के संस्थापक नवाब दोस्त मोहम्मद खान का जर्जर मक़बरा, सरकार भी नहीं बेख़बर

Image
लेखक : एम.डब्ल्यू.अंसारी (आईपीएस) भो पाल राज्य एक प्राचीन ऐतिहासिक राज्य है। यहां लंबे समय तक नवाबों का दौर रहा है। भोपाल रियासत के इतिहास की महत्वपूर्ण शख्सियत, भोपाल रियासत के शासक, भोपाल के संस्थापक, जिन्होंने भोपाल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, नवाब दोस्त मोहम्मद खान आज ही के दिन 12 दिसंबर को वफात पा गए थे। हम भोपालवासी आपको शत-शत नमन करते हैं। आप भोपाल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, भोपाल राज्य के शासक थे। उनकी हुकुमत ने राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई। इनका शासनकाल 17वीं शताब्दी में था। भोपाल राज्य के इतिहास में एक प्रमुख स्थान रहा। वह एक अफगान पश्तून परिवार से थे, और उन्हें भोपाल राज्य के शासक नवाब के रूप में जाना जाता है। नवाब दोस्त मोहम्मद खान का शासन काल भोपाल के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, क्योंकि उनके शासनकाल में राज्य की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक संरचना में महत्वपूर्ण परिवर्तन आए। 1816 में जब उन्होंने भोपाल के नवाब के रूप में शासन करना शुरू किया तो भोपाल लगातार प्रगति करता रहा। उनके शासन के दौरान, भोपाल की सीमाओं का विस्तार हुआ और राज्य में कानून व्य...

भोपाल: मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जताया दुख, मूर्ति पुनः स्थापित कराने का ऐलान

Image
✍️नौशाद कुरैशी  भोपाल (मध्य प्रदेश)। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में देवी दुर्गा की प्रतिमा खंडित होने के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। यह घटना मंगलवार को वार्ड-45 स्थित मंदिर में घटित हुई, जहां एक पारिवारिक विवाद ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई। शराब के नशे में धुत्त विजय बाथम ने पत्नी के साथ झगड़े के दौरान दुर्गा प्रतिमा को पत्थर से तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विधायक आरिफ मसूद का दौरा और मूर्ति स्थापना का वादा घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बुधवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और घटना पर अफसोस जताया। विधायक ने जयपुर से नई दुर्गा प्रतिमा मंगवाकर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करवाने का वादा किया। उन्होंने कहा, "यह घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह एक पारिवारिक विवाद का मामला था, लेकिन इसके चलते धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है।" मसूद ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि यह घटना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। उन्होंने पु...

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का शाजापुर दौरा: विकास कार्य, समाजजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात

Image
✍️ प्रेम कुशवाह (📱98262 37638)  भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने  शाजापुर जिले में अपने प्रभार क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने यहां विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 दिसंबर को शाजापुर में नवीन बस स्टैंड और अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मंत्री कुशवाह प्रातः 5:00 बजे ही शाजापुर पहुंच गए और लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने संगठन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और कुशवाह समाज के लोगों से भी आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां दोपहर 11:00 बजे मंत्री कुशवाह स्थानीय नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड जाकर ...

वन समितियों के हितों पर चोट: विध्य हर्बल के प्रोडक्शन मैनेजर पर रॉ मटेरियल में अनियमितता के गंभीर आरोप

Image
✍️ नौशाद कुरैशी (📱9424002407)  भोपाल (मध्य प्रदेश)। लघु वनोपज संघ के प्रसंस्करण केंद्र, बरखेड़ा पठानी स्थित विध्य हर्बल MFP एवं PARCJ में पदस्थ प्रोडक्शन मैनेजर मणि शंकर मिश्रा पर वन समितियों के रॉ मटेरियल की खरीद-फरोख्त में अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि मिश्रा ने निजी फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए संघ के नियमों का उल्लंघन किया। वन समितियों को नुकसान, निजी फर्मों को लाभ सूत्रों के अनुसार, मिश्रा और गोदाम प्रभारी चंद्र भान खाकरे ने निजी फर्म अदिती ट्रेडिंग कंपनी (धौलपुर, राजस्थान) से बहेड़ा और वलापंचांग जैसे रॉ मटेरियल महंगे दामों पर खरीदे, जबकि यह सामग्री स्थानीय वन समितियों से सस्ते दामों में उपलब्ध हो सकती थी। प्रयोगशाला की अनदेखी सूत्रों का दावा है कि विध्य हर्बल की प्रयोगशाला में वैज्ञानिकों ने खरीदी गई सामग्री को गुणवत्ता परीक्षण में असफल घोषित किया था। इसके बावजूद मिश्रा के कथित दबाव पर रात के समय ट्रक (वाहन क्रमांक: UP16 DT 9858) से इस सामग्री को गोदाम में उतारा गया। वन समितियों के हितों पर प्रभाव बताया जाता है कि वन समितियों से आमला, हरड़ा, बहेड़ा, नागरमोथा,...