Posts

Showing posts from December, 2024

पुण्यतिथि पर विशेष : उर्दू भाषा के सच्चे सेवक और समाजसेवा के अनमोल प्रेरणा स्रोत एम. ताहिर

Image
यादों के झरोखों से:   भोपाल के इकबाल मैदान में आयोजित ईद और होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से गुफ्तगू करते हुए एम. ताहिर। ✍️नौशाद कुरैशी  दु निया में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो अपनी पूरी जवानी केवल सेवा में समर्पित कर देते हैं और इसके बदले में किसी प्रकार का लाभ, नाम या प्रसिद्धि की कामना नहीं करते। ऐसे ही व्यक्तियों में से एक नाम जनाब एम. ताहिर का है। जनाब एम. ताहिर न केवल एक नेकदिल, विनम्र और उदार व्यक्ति थे, बल्कि उर्दू भाषा से भी गहरा लगाव रखते थे। जनाब एम. ताहिर साहब का जन्म भोपाल में अगस्त 1935 में हुआ और 30 दिसंबर 2006 को वह इस दुनिया से रुख़सत हो गए। अपने इस छोटे से जीवनकाल में उन्होंने जो सेवाएँ प्रदान कीं, उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। वह हर साल 12 अक्टूबर से लेकर अक्टूबर के अंत तक "उर्दू सप्ताह" मनाते थे, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, उर्दू प्रेमी और कई नेता भी हिस्सा लेते थे। इस आयोजन का उद्देश्य उर्दू साहित्य और भाषा का प्रचार-प्रसार करना था। ताहिर साहब जमीयत उलेमा-ए-हिंद, भोपाल के महासचिव के पद पर भी कार्यरत रहे और मुस्लिम त्योहार क...

लोकायुक्त: गोपनीयता की नाव में छेद “छोटी मछलियों” पर कार्रवाई

Image
बड़े खेल के बीच ट्रांसफर एक्सप्रेस दौड़ी 🧐विशेष रिपोर्ट ✍️नौशाद कुरैशी   भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना तेज धार चाकू निकाला, लेकिन जैसे ही चाकू चला, सारी गोपनीयता चिल्लाकर लीक हो गई। नतीजा? पूरी टीम पर फेरबदल की गाज गिर गई। आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर हुई कार्रवाई के बाद, लोकायुक्त पुलिस में मानो शतरंज के प्यादों की नई बिछावट शुरू हो गई। तीन दिन में ट्रांसफर का महासंग्राम लोकायुक्त ने 34 पुलिसकर्मियों को नए ठिकानों पर रवाना कर दिया। ऐसा लग रहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं, बल्कि तबादला उत्सव मनाया जा रहा हो। 4 डीएसपी, 6 निरीक्षक और 24 आरक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाया गया, और उनकी जगह 6 निरीक्षक व 28 नए पुलिसकर्मी ध्वज थामने भेजे गए। छोटी मछलियों पर बड़ी गाज लोकायुक्त संगठन से हटाए गए डीएसपी और निरीक्षकों की सूची देखकर ऐसा लगा जैसे बड़े घोटालों का पर्दाफाश करने का जिम्मा सिर्फ उन्हीं पर था। लेकिन लीक हुई जानकारी ने उनकी कुर्सियां हिला दीं। इंदौर, रीवा, उज्जैन और भोपाल के अफसरों को नई जगह मौन साधना करने भेज द...

शोकाकुल परिजनों के बीच पहुंचकर मंत्री कुशवाह ने संवेदना व्यक्त की

Image
सप्तग्रह रिपोर्टर ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से विधायक और मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शोकाकुल परिजनों के बीच पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। मंत्री कुशवाह ने सबसे पहले जवाहर कॉलोनी चना कोटार में गिरजा देवी राठौड़ के निधन पर उनके पुत्र विजय सिंह राठौड़ के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद, उन्होंने शिंदे की छावनी स्थित तोमर बाड़ा में पार्षद रवि तोमर के पिताजी गोपाल सिंह तोमर के निधन पर उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। मंत्री कुशवाह ने पान पत्ते की गोठ में स्वर्गीय अमर सिंह माहौर के निधन पर भी उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प...

डॉ. मनमोहन सिंह का स्नेह और मार्गदर्शन सदा स्मरणीय रहेगा: शैला अहमद

Image
पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता शैला अहमद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह केवल भारत के ही नहीं, बल्कि विश्व के महान अर्थशास्त्रियों में से एक थे। उन्होंने भारत में आर्थिक सुधारों की नींव रखी और अपने कार्यों के माध्यम से देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर वैश्विक स्तर पर एक विशेष पहचान दिलाई। उनके निधन की खबर से राजनीतिक और आर्थिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। शैला अहमद ने कहा कि उन्हें यूपीए-1 के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह के साथ काम करने का अवसर मिला था, और उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा। भाजपा में शामिल होने के बाद भी डॉ. सिंह का मार्गदर्शन उन्हें मिलता रहा। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह हमेशा मुझे अपनी बेटी की तरह स्नेह देते थे। उनके निधन की खबर सुनकर मेरा मन गहरा व्यथित हुआ।  उन्होंने डॉ. सिंह की दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पि...

शिक्षा के नए आयाम: कॉलेज चलो अभियान प्रारंभ

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर (धार)। शासकीय महाविद्यालय मनावर में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. पान्टेल के नेतृत्व में 23 दिसंबर 2024 से "कॉलेज चलो अभियान" की शुरुआत की गई। इसके प्रथम चरण के तहत 26 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय के क्षेत्र में स्थित विभिन्न विद्यालयों में संपर्क किया गया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्रों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, गतिविधियों और ई-प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की मंशा अनुरूप जीरो ड्रॉपआउट सुनिश्चित करना और शत-प्रतिशत प्रवेश को प्रोत्साहित करना है। छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व के साथ-साथ महाविद्यालय में उपलब्ध कैरियर मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एनसीसी, छात्रवृत्ति योजनाओं और नई शिक्षा नीति की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। इस अभियान के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।

महाविद्यालय में स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का शुभारंभ

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर (धार)। शासकीय महाविद्यालय मनावर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत 30 दिवसीय सिलाई के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर पर नि:शुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण जनभागीदारी सदस्य श्रीमती पिंकी वास्केल द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जो 26 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय में उन्नति फाउंडेशन, जिसे भारत की इंफोसिस कंपनी संचालित करती है, द्वारा विद्यार्थियों को 30 दिवसीय व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 23 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ है। प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, और उद्यम ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। यह पूरा कार्यक्रम कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सेवंता मुवेल के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है, जिसमें सहायक सदस्य प्रो. सुनील राठौर और डॉ. मोनिका डावर शामिल हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. पांटेल और ...

सोलंकी परिवार ने किया नेत्रदान, नर्मदा तट पर हुआ अंतिम संस्कार

Image
बाकानेर (सैयद रिजवान अली) ग्राम पंचायत देवलरा के स्वर्गीय श्री जगदीशसिंह सोलंकी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम कुवर बाई सोलंकी (80 वर्ष) का सोमवार सुबह 5 बजे उनके निज निवास पर निधन हो गया। स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कुवर बाई सोलंकी, श्रीकृष्ण सिंह, दुर्गाप्रसाद, स्व. रामप्रसाद और बादाम सिंह सोलंकी की माता थीं। इसके अलावा, गोपाल सिंह, कमल सिंह, महेश सिंह की बड़ी माताजी और रूपेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अरविंद सिंह, संदीप सिंह, सोनू सिंह और कुंदन सिंह की दादी थीं। निधन के पश्चात परिवार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नेत्रदान का निर्णय लिया। रोटरी क्लब धामनोद के सदस्यों डॉक्टर सुरेखा जैन, विकास पटेल, और सचिव शैलेन्द्र जायसवाल के प्रयासों से नेत्रदान संपन्न हुआ। जैसे ही परिवार ने नेत्रदान की सहमति जताई, रोटरी क्लब टीम तुरंत देवलरा पहुंची और स्वर्गीय श्रीमती सोलंकी के कॉर्निया को सुरक्षित रूप से निकाला। यह कॉर्निया इंदौर स्थित MK इंटरनेशनल आई बैंक को भेजा गया। स्वर्गीय प्रेम कुवर बाई सोलंकी का अंतिम संस्कार नर्मदा तट कोठड़ा पर सोमवार को संपन्न हुआ। उनके परिजनों और ग्रामवासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धां...

मौन नहीं मुखर मोहन: तीखे सवालों के बेबाक जवाब..!

Image
जब शांत नेतृत्व ने इतिहास बदलने वाले फैसले लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होेंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। डॉ. सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे और उन्हें देश की आर्थिक नीतियों में सुधार के लिए जाना जाता है। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।  श्रद्धांजलि:✍️नौशाद कुरैशी  डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल उनकी शांत प्रवृत्ति और दृढ़ नीतियों के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें "मौन मोहन" कहकर कटाक्ष किया गया, लेकिन वे कभी सवालों से बचते नहीं थे। नेशनल मीडिया सेंटर में अपनी अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, भ्रष्टाचार से जुड़े तीखे सवालों का भी उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। उनके व्यक्तित्व की खासियत थी कि वे हमेशा शांत रहते थे, लेकिन जब बड़े फैसलों का वक्त आता, तो उनका मौन मुखर हो जाता था। 2006 में अमेरिका के साथ परमाणु समझौता एक ऐसा ही कठिन निर्णय था। यूपीए-1 सरकार के दौरान इस फैसले से पूरी सर...

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का ग़ालिब पर व्याख्यान एवं काव्य गोष्ठी आज

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा ग़ालिब जयंती के अवसर पर 27 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति भवन, भोपाल में व्याख्यान एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में "ग़ालिब और भारतीय दर्शन" विषय पर डॉ. अली अब्बास उम्मीद भोपाल,अज़ीज़ इऱफान, इंदौर,सलीम अंसारी जबलपुर एवं सुरेश पटवा भोपाल वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर ग़ालिब के मिसरों पर आधारित काव्यगोष्ठी भी आयोजित होगी। काव्यगोष्ठी में सलीम अंसारी जबलपुर, आबिद काज़मी भोपाल, मनीष जैन रौशन ग्वालियर, साजिद प्रेमी भोपाल, परवेज़ अख़्तर भोपाल, अनिता मुकाती धार एवं शोएब अली ख़ान भोपाल काव्यपाठ करेंगे। डॉ. नुसरत मेहदी ने भोपाल के साहित्य एवं कला प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

भगवान 1008 मुलनायक श्री पारसनाथ एवं चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Image
बाकानेर से सैयद रिजवान अली बा कानेर में मुनि श्री 108 विनत सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में भगवान 1008 मुलनायक श्री पारसनाथ और श्री चंद्रप्रभु भगवान का भव्य जन्मोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाकानेर के दिगंबर जैन मंदिर में हुआ। प्रवचन और आरती का आयोजन 23 दिसंबर 2024 को रात्रि में मुनि श्री के प्रेरक प्रवचन आयोजित किए गए। इसके पश्चात् भगवान की महाआरती संपन्न हुई, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जन्मोत्सव एवं कल्याणक पूजा 24 दिसंबर 2024 को सुबह 7:30 बजे भगवान श्री पारसनाथ और श्री चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव बोली के माध्यम से मनाया गया। जन्म और तप कल्याणक के अवसर पर अभिषेक और शांतिधारा संपन्न हुई। कलश स्थापना के सौभाग्य प्रथम कलश का सौभाग्य श्री पूरब काला एवं शीतल काला परिवार को प्राप्त हुआ। द्वितीय कलश का सौभाग्य श्रीमती मंजू जी और पवन दोषी परिवार को मिला। तृतीय कलश का सौभाग्य ज्ञानचंद जी और सुशीला गोधा परिवार को प्राप्त हुआ। अन्य धार्मिक सौभाग्य मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य समाज अध्यक्ष विनोद कुमार जी दोषी और किरण दोषी परिवार ने प्राप्त...

सुजोक थेरेपी: बिना दवा और सर्जरी के प्राकृतिक और असरदार इलाज

Image
शरीर की आंतरिक ऊर्जा को संतुलित करने की तकनीक ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल(मध्य प्रदेश)। स्वा स्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के साथ-साथ वैकल्पिक और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियां भी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। इन्हीं में से एक है सुजोक थेरेपी , जो बिना दवा और सर्जरी के प्रभावी और सुरक्षित इलाज का माध्यम है। यह थेरेपी हाथों और पैरों पर मौजूद विशेष बिंदुओं को सक्रिय कर बीमारियों का इलाज करती है। सुजोक में माइक्रो निडल्स, चुम्बकों, रंगों और बीजों का उपयोग किया जाता है, जो शरीर की ऊर्जा को संतुलित करने और उपचार को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। शहजाद खान: सुजोक थेरेपी में विशेषज्ञ मध्य प्रदेश के सेंधवा (जिला बड़वानी) निवासी शहजाद खान पिछले 22 वर्षों से सुजोक थेरेपी के माध्यम से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने पैंक्रियाज़, फेफड़ों, हृदय, मधुमेह, मोटापा और तनाव जैसी बीमारियों से जूझ रहे अनेक मरीजों को राहत दिलाई है। उनकी चिकित्सा पद्धति पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है, जिसमें दवाओं का कोई उपयोग नहीं किया जाता। शहजाद खान उपचार के दौरान चुम्बकों और रंगों का ...

बच्चों की उड़ान: ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन

Image
✍️सैयद रिजवान अली  बाकानेर (धार)। वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन बाकानेर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा में कुल 510 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 447 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, जिससे उपस्थिति दर 88% रही। यह परीक्षा कक्षा 2 से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा का उद्देश्य परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भविष्य में आयोजित होने वाले प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयार करना, मार्गदर्शन प्रदान करना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना था। यह जानकारी शासकीय पीएम श्री बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाकानेर की केंद्राध्यक्ष श्रीमती किरण संजय वास्केल ने दी। ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी परीक्षा में बाकानेर संकुल के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन बच्चों को शैक्षिक विकास की दिशा में प्रेरित करने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।  सभी ने की सराहना   शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले इस आयोजन की सभी ने सराहना की।

नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म: अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा में फेल होंगे विद्यार्थी..!

Image
परीक्षा में असफलता पर विद्यार्थियों को मिलेगा दोबारा मौका  ✍️नौशाद कुरैशी  कें द्र सरकार ने बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने संबंधी कानून के तहत ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अब राज्यों को 5वीं और 8वीं कक्षा के असफल विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की बाध्यता नहीं होगी। नए नियमों के अनुसार, इन कक्षाओं में वार्षिक परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। यदि वे पुनर्परीक्षा में भी असफल रहते हैं, तो उन्हें उसी कक्षा में रोक दिया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों का सीखने का स्तर बेहतर हो और कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जा सके। हालांकि, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 8वीं कक्षा तक किसी भी छात्र को स्कूल से निष्कासित न किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कदम संजय कुमार ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसमें बच्चों के...

माखन नगर वेयरहाउस में घोटाले की आशंका: तबादले के बाद भी पांच महीने से पद पर जमे प्रबंधक

Image
✍️ माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट  म ध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन की माखन नगर शाखा में अनियमितताओं की खबरें सुर्खियों में हैं। यहां के प्रबंधक श्याम हौसले का स्थानांतरण अगस्त 2024 में हो चुका है, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया गया। नई शाखा प्रबंधक श्वेता पंवार ने पदभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें पूर्ण रूप से चार्ज नहीं सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार, माखन नगर शाखा के कुछ वेयरहाउसों में रखे अनाज की सही गणना नहीं हो पा रही है। खासतौर पर सांगा खेड़ा स्थित दो वेयरहाउसों में रखे अनाज में कमी पाई गई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस गड़बड़ी को छिपाने के लिए स्थानांतरित हो चुके प्रबंधक श्याम हौसले अभी तक पद पर बने हुए हैं। आरएम और शाखा प्रबंधक के बयान इस संदर्भ में नर्मदापुरम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अतुल सोरठे का कहना है कि शाखा को पत्र भेजा गया है, जिसमें स्टॉक की गणना पूरी करने और श्याम हौसले को रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, श्वेता पंवार ने बताया कि 99% गणना पूरी हो चुकी है, लेकिन कुछ हिस्से का मिल...

जंगल में निकला सोना, जमीन ने उगली चांदी..!

Image
भोपाल में आयकर विभाग और लोकायुक्त की बड़ी रेड ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। राजधानी भोपाल में एक पूर्व आर टीओ आरक्षक के खिलाफ हुई लोकायुक्त की रेड ने एक बड़ा खुलासा किया है। सौरभ शर्मा, जो कभी आरटीओ में कांस्टेबल था, ने अपने ऑफिस के भीतर जमीन में छिपाकर रखी दो क्विंटल चांदी की सिल्लियां, महज एक और उदाहरण पेश की है कि सरकारी कर्मचारियों के बीच भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं और किस हद तक इसका खात्मा हो सकता है। इस दौरान मिलीं चांदी की 200 सिल्लियां, जिनका वजन कुल 200 किलो था, एक राज का पर्दाफाश करती हैं कि सत्ता के गलियारों में किस तरह से काले धन को छिपाकर रखा जा सकता है। आयकर विभाग ने जंगल में खड़ी कार से 52 किलो सोना जब्त किया है।  किस्से में और भी गहरे राज छिपे हुए थे। शर्मा के ऑफिस की फ्लोर पर अंडरग्राउंड लॉकर बना था, जो टाइल्स और कार्पेट के नीचे छिपा था। जब लोकायुक्त की टीम ने इन टाइल्स को हटाया, तो अंदर प्लास्टिक के पांच बोरे और झोले मिले, जिनमें यह चांदी की सिल्लियां रखी हुई थीं। यह चांदी ही नहीं, बल्कि सौरभ शर्मा के ऑफिस में 500 से ज्यादा प्रॉपर्टी से जुड़ीं दस्तावेज़ ...

मध्यप्रदेश की पुरातत्वीय धरोहर पर वेबिनार: इतिहास और महत्व पर विशेषज्ञों की विशेष चर्चा

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मौजूद पुरातात्विक महत्व की मूर्तियां और धरोहरें इतिहास और संस्कृति का अमूल्य खजाना हैं। इनकी विरासत को जन-जन तक पहुंचाने और इनके महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय ने "मास्टर पीसेस ऑफ एमपी" विषय पर एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत संचालनालय की आयुक्त श्रीमती उर्मिला शुक्ला के स्वागत उद्बोधन से हुई। उन्होंने वेबिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विशेषज्ञ वक्ताओं का परिचय कराया और उन्हें अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया। इस वेबिनार में डेक्कन कॉलेज ऑफ आर्कियोलॉजी, पुणे के डॉ. गोपाल जोगे, पुरातत्व विभाग के पूर्व अधीक्षक डॉ. मैनुएल जोसेफ, और वरिष्ठ पुरातत्वीय अधिकारी डॉ. रमेश यादव वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने मध्यप्रदेश की विशिष्ट धरोहरों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट धरोहरों पर चर्चा वेबिनार के दौरान वक्ताओं ने प्रदेश की कई प्रसिद्ध विरासतों की विशिष्टताओं को उजागर किया। इनमें शहडोल म्यूजियम की नरसिं...

न्यायाधीश खान ने कहा- संविधान प्रदत्त अधिकारों से वंचित नहीं बंदी

Image
बंदियों के अधिकारों पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न : उपजेल में जागरूकता की नई पहल देपालपुर। उपजेल देपालपुर में गुरुवार 19 दिसंबर को बंदियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देपालपुर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निर्देशन और जिला न्यायाधीश व तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के अध्यक्ष हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य जेल में निरूद्ध बंदियों को उनके अधिकारों और उनके लिए उपलब्ध विधिक सहायता के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा सभी नागरिकों को मूलभूत अधिकार प्रदान किए गए हैं। इन अधिकारों का हनन केवल इसलिए नहीं किया जा सकता क्योंकि कोई व्यक्ति हिरासत में है। बंदियों को भी समान रूप से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने सरल और सटीक शब्दों में बंदियों को उनके अधिकारों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। बंदियों के अधिकारों पर चर्चा जिला न्यायाधीश श...

डॉ. ओरीना अब्बासी डायनेमिक टीचर अवार्ड से सम्मानित: शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान की नई पहचान

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भो पाल में आयोजित एक भव्य समारोह में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. ओरीना अब्बासी को  डायनेमिक टीचर अवार्ड  से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत अक्षय पात्र फाउंडेशन के "अनलिमिटेड फूड फॉर स्कूल एजुकेशन" स्मरणोत्सव दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ। इस समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह, और अक्षय पात्र फाउंडेशन के चेयरमैन मधु पंडित दास ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ. ओरीना अब्बासी को यह सम्मान भोपाल जिले में शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव, शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, और पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह ने संयुक्त रूप से डॉ. अब्बासी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भेंट किया। कार्यक्रम में शाला शिक्षक, छात्रों और फाउंडेशन की टीम के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डॉ. ओरीना अब्बासी का यह 51वां सम्मान है,...

भोपाल: नवविवाहिता को दहेज प्रताड़ना का मामला: पति, सास और ननदों के खिलाफ चालान पेश, जमानत पर रिहा

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। थाना कोहेफिजा क्षेत्र में एक नवविवाहिता को दहेज में बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति अबरार खान, सास मुमताज, और ननदें नाजमा तथा रेहाना के खिलाफ आरोप पत्र (चालान) अदालत में पेश किया है। पुलिस द्वारा जांच पूरी करने के बाद प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। जमानत आवेदन पर सुनवाई एडवोकेट खालिद हफीज़  आरोपियों की ओर से खालिद हफीज एडवोकेट ने अदालत में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपियों को इस मामले में झूठा फंसाया गया है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। आरोपियों को निर्दोष बताते हुए उन्हें जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले में आदेश दिया कि सभी आरोपियों को 15-15 हजार रुपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के मुचलके पर रिहा किया जाए। मामले का विवरण थाना कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, फरियादिया श्रीमती तसलीम खान का विवाह 27 फरवरी 2022 को आरोपी अबरार खान के साथ हुआ थ...

प्रधानमंत्री की फिट इंडिया पहल को धार से मिली नई ऊर्जा

Image
स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा: जैतपुर में 8 किमी लंबी साइकिल रैली का शानदार आगाज ✍️सैयद रिजवान अली  धार । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “फिट इंडिया मूवमेंट” के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), खेल प्रशिक्षण केंद्र, जैतपुरा, धार में 17 दिसंबर 2024 को “फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल” के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य भारत को खेल महाशक्ति बनाने और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। फिट इंडिया मूवमेंट: एक परिचय फिट इंडिया मूवमेंट, जिसे 2019 में शुरू किया गया था, भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जो स्वास्थ्य, खेल और स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यरत है। इसी क्रम में, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में “फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल” का औपचारिक शुभारंभ किया। धार में साइकिल रैली का आयोजन भाखेप्रा (SAI) के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत, ...

पत्रकार संतोष चौहान पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  धा र जिले की मनावर तहसील में पत्रकार संतोष चौहान पर हुए हमले के विरोध में प्रेस क्लब मनावर और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सदस्यों ने एकजुट होकर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) श्रीमती अनु बेनीवाल (IPS) को सौंपा गया। पत्रकारों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना का विवरण पत्रकार संतोष चौहान, जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की खबरें जनता तक पहुंचाते हैं, पर ग्राम कलाल्दा के सरपंच राधेश्याम पटेल, सचिव मुन्नालाल और उनके करीब दस साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में संतोष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए धार के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञापन का मुख्य बिंदु ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब मनावर के संरक्षक श्री जयप्रकाश सेन ने किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला : लगातार हो रहे इस तरह के हमले पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास हैं। माफियाओं की गुंडागर्दी : अवैध रेत और मुरम माफिया पत्रकारों को झूठे...

विधानसभा स्थापना दिवस पर नारी शक्ति का सम्मान और लोकतांत्रिक परंपराओं को सहेजने का आह्वान

Image
✍️नौशाद कुरैशी & प्रेम कुशवाह  म ध्यप्रदेश विधानसभा का मंगलवार का सत्र कई मायनों में विशेष रहा। आज विधानसभा ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 68 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि  आज हम गौरवान्वित हैं कि लोकतंत्र के इस मंदिर की स्थापना के 68 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह सदन लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की सेवा का प्रतीक है, और हमें इसे और मजबूत करना चाहिए। 1956 में इसी दिन विधानसभा का पहला सत्र आयोजित हुआ था, और इस ऐतिहासिक अवसर पर अध्यक्ष ने सदस्यों से विधानसभा की परंपराओं और गरिमा को बनाए रखने की अपील की। सत्र का प्रश्नकाल महिलाओं के नाम रहा। सात महिला विधायकों ने प्राथमिकता के आधार पर अपने प्रश्न रखे, जिनके उत्तर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दिए। महिला विधायकों की सक्रिय भागीदारी ने सदन में नारी शक्ति की सशक्त उपस्थिति को रेखांकित किया। विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बत...

सीएम डॉ. यादव का राष्ट्रप्रेम और वन्दे मातरम की ताकत..!

Image
पीसी में सीएम डॉ.मोहन यादव व मंत्री तुलसी सिलावट  @सियासत के रंग : ✍️ नौशाद कुरैशी   म ध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का राष्ट्रप्रेम किसी रहस्य की बात नहीं है। महाकाल की नगरी उज्जैन में जन्मे डॉ. यादव भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक हैं। वे किसी भी राष्ट्रीय प्रतीक या परंपरा के लिए अपना सब कुछ छोड़ सकते हैं—यहां तक कि पत्रकारों के कठिन सवालों का जवाब देने वाला सुनहरा मौका भी! विधानसभा सत्र के पहले दिन जब डॉ. यादव अपनी गहरी राजनीतिक रणनीतियों और जनकल्याणकारी एजेंडों को लेकर पत्रकारों से संवाद कर रहे थे, तभी सदन के अंदर से “वंदे मातरम” की ध्वनि आई। जैसे ही यह आवाज उनके कानों में पड़ी, मुख्यमंत्री ने तुरंत अपनी प्रेस वार्ता को विराम दे दिया। उनकी यह तत्परता देख ऐसा लगा मानो राष्ट्रगीत सुनते ही वे 'सावधान' मुद्रा में सीधे वंदे मातरम के सिपाही बन गए। कांफ्रेंस से कनेक्शन टूटा, लेकिन 'राष्ट्रप्रेम' जुड़ा मुख्यमंत्री बड़े उत्साह से कह रहे थे, “हमें खुशी है कि हमारी सरकार ने जनहितैषी कार्यों का एक साल पूरा कर लिया है और…”। लेकिन उनका यह “और…” राष्ट्रगीत की ध...

धार के पत्रकारों का आक्रोश: साथी पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Image
पत्रकारों की चेतावनी: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे व्यापक आंदोलन  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। धार जिले में पत्रकारों पर जानलेवा हमले की घटनाओं के खिलाफ धार जिला पत्रकार संघ ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। उमरबन के पत्रकार संतोष चौहान पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर जिले के पत्रकारों ने पं. छोटू शास्त्री के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा। संघ ने स्पष्ट किया कि पत्रकारिता, जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, पर इस तरह के हमले असहनीय हैं। पत्रकार पर हमला: घटनाक्रम पत्रकार संतोष चौहान पर हमला उस समय हुआ, जब वह ग्राम पंचायत कल्लादा में कवरेज कर रहे थे। आरोप है कि सरपंच राधेश्याम पटेल, सचिव मुन्नालाल रावत और उनके 10 अन्य साथियों ने उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की। गंभीर रूप से घायल संतोष चौहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने धार के पत्रकारों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। एसपी को ज्ञापन और कार्रवाई की मांग  वीडियो यहां देखिए- संतोष चौहान पर हुए हमले को लेकर बड़ी ...

महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन से संगीत प्रेमियों के लिए एक युग का अंत: पूर्व सांसद शैला अहमद

Image
भाजपा नेत्री शैला अहमद ने दी तबला सम्राट उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि   ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  नई दिल्ली। भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपार योगदान देने वाले महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर देहली से पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेत्री  शैला अहमद ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उस्ताद जाकिर हुसैन को भारतीय संगीत की आत्मा बताते हुए कहा कि उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। शैला अहमद ने कहा, "उस्ताद जाकिर हुसैन ने न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि तबले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी मान्यता दिलाई। उनकी बेजोड़ लय और अभूतपूर्व प्रतिभा ने करोड़ों लोगों को प्रभावित किया। उनके संगीत में भारतीय परंपराओं और वैश्विक धुनों का अनूठा संगम देखने को मिलता था। वे न केवल एक महान संगीतकार थे, बल्कि भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय संगीत के सच्चे राजदूत भी थे।" उन्होंने आगे कहा, "उनकी प्रस्तुतियां और रचनाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेंगी। उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक एकता का संदे...

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी का "सिलसिला" के तहत स्मृति प्रसंग और रचना पाठ

Image
सिवनी में हफ़ीज़ अंजुम की स्मृति में साहित्यकारों का जुटान सप्तग्रह की रिपोर्ट  भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वावधान में ज़िला अदब गोशा सिवनी द्वारा "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत 15 दिसंबर रविवार को प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी को समर्पित स्मृति प्रसंग और रचना पाठ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसएससी एज्युकेशन कॉलेज, सिवनी में ज़िला समन्वयक मिन्हाज क़ुरैशी के विशेष सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की पृष्ठभूमि और उद्देश्य उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कहा कि "सिलसिला" के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में साहित्यिक गोष्ठियों का आयोजन हो रहा है। इस श्रृंखला का उद्देश्य स्थानीय साहित्यकारों और शायरों को मंच प्रदान करना और साहित्यिक धरोहर को संरक्षित करना है। सिवनी में आयोजित यह गोष्ठी हफ़ीज़ अंजुम छपारवी को समर्पित थी, जिन्होंने अपनी शायरी से न केवल सिवनी बल्कि समूचे उर्दू साहित्य को समृद्ध किया। उन्होंने कहा, "स्थानीय दिवंगत विभूतियों को समर्पित इन गोष्ठियों से न केवल उनकी स्मृति जीवंत होती है, बल्कि नई प...