भगवान 1008 मुलनायक श्री पारसनाथ एवं चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बाकानेर से सैयद रिजवान अली
बाकानेर में मुनि श्री 108 विनत सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में भगवान 1008 मुलनायक श्री पारसनाथ और श्री चंद्रप्रभु भगवान का भव्य जन्मोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाकानेर के दिगंबर जैन मंदिर में हुआ।
प्रवचन और आरती का आयोजन
23 दिसंबर 2024 को रात्रि में मुनि श्री के प्रेरक प्रवचन आयोजित किए गए। इसके पश्चात् भगवान की महाआरती संपन्न हुई, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जन्मोत्सव एवं कल्याणक पूजा
24 दिसंबर 2024 को सुबह 7:30 बजे भगवान श्री पारसनाथ और श्री चंद्रप्रभु भगवान का जन्मोत्सव बोली के माध्यम से मनाया गया। जन्म और तप कल्याणक के अवसर पर अभिषेक और शांतिधारा संपन्न हुई।
कलश स्थापना के सौभाग्य
- प्रथम कलश का सौभाग्य श्री पूरब काला एवं शीतल काला परिवार को प्राप्त हुआ।
- द्वितीय कलश का सौभाग्य श्रीमती मंजू जी और पवन दोषी परिवार को मिला।
- तृतीय कलश का सौभाग्य ज्ञानचंद जी और सुशीला गोधा परिवार को प्राप्त हुआ।
अन्य धार्मिक सौभाग्य
- मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य समाज अध्यक्ष विनोद कुमार जी दोषी और किरण दोषी परिवार ने प्राप्त किया।
- शास्त्र भेंट का सौभाग्य अनिल जी और सौरभ गंगवाल परिवार के साथ-साथ मदनलाल जी और धन्नालाल परिवार एवं राहुल-रोहित गोधा परिवार को भी प्राप्त हुआ।
विधान और सामूहिक सहभागिता
दोपहर में मूलनायक भगवान का विधान संपन्न हुआ, जिसमें समस्त जैन समाज ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सामाजिक भोज एवं मंदिर सजावट
शाम के भोज की व्यवस्था समाज अध्यक्ष विनोद कुमार दोषी ने की। संपूर्ण मंदिर को विद्युत साज-सज्जा से अद्भुत रूप से सजाया गया, जिसने वातावरण को और अधिक भक्ति मय बना दिया।
समापन और आभार
कार्यक्रम का समापन समाज अध्यक्ष विनोद कुमार दोषी ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया। संपूर्ण आयोजन की जानकारी समाज के कोषाध्यक्ष सौरभ गंगवाल द्वारा दी गई। इस भव्य आयोजन ने सभी भक्तजनों के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।
Comments
Post a Comment