विंध्य हर्बल में अनियमितताओं पर कार्रवाई: प्रोडक्शन मैनेजर के करीबी गोदाम प्रभारी चंद्रभान खाकरे का ट्रांसफर

www.saptgrah.page में 11 दिसंबर
को उक्त खबर प्रकाशित की गई। 
  • सप्तग्रह की खबर का असर 
✍️नौशाद कुरैशी (📱9424002407) 
भोपाल। लघु वनोपज संघ के प्रसंस्करण केंद्र विंध्य हर्बल एमएफपी और पीएआरसीजे, बरखेड़ा पठानी में लंबे समय से अनियमितताओं और निजी फर्मों को लाभ पहुंचाने के आरोपों के बीच प्रोडक्शन मैनेजर मणिशंकर मिश्रा के करीबी गोदाम प्रभारी चंद्रभान खाकरे का ट्रांसफर कर दिया गया है। संघ की सीईओ गीतांजली जे द्वारा जारी आदेश (क्रमांक एमएफपी-पार्क/स्था/75, दिनांक 12 दिसंबर 2024) में खाकरे समेत 10 अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण का उल्लेख है। खाकरे को संजीवनी आउटलेट में भेजा गया है।

मामले की पृष्ठभूमि

विंध्य हर्बल में प्रोडक्शन मैनेजर मणिशंकर मिश्रा और गोदाम प्रभारी खाकरे पर निजी फर्मों से महंगी दरों पर कच्चा माल खरीदने और वन समितियों से कम कीमत पर उपलब्ध सामग्री का लाभ न उठाने का आरोप है। मिश्रा और खाकरे पर राजस्थान की निजी कंपनी अदिती ट्रेडिंग कंपनी से बहेड़ा और वलापंचांग जैसे रॉ मटेरियल महंगे दामों पर खरीदने की शिकायतें दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार, सीईओ गीतांजली जे ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गोदाम प्रभारी खाकरे का ट्रांसफर किया है। यह कार्रवाई विंध्य हर्बल में कथित कमीशनखोरी पर रोक लगाने की पहल के रूप में देखी जा रही है।

ट्रांसफर आदेश की प्रति - 

क्रमांक 4 पर चंद्रभान खाकरे 

सीईओ की सख्ती और सुधार की पहल

सीईओ गीतांजली जे के पदभार संभालने के बाद संघ में चल रही अनियमितताओं पर सख्त नजर रखी जा रही है। उनकी सख्ती के चलते प्रोडक्शन मैनेजर मणिशंकर मिश्रा अवकाश पर चले गए हैं। हालांकि, खाकरे के ट्रांसफर को केवल प्रारंभिक कदम माना जा रहा है, और बड़ी अनियमितताओं पर विस्तृत जांच की मांग की जा रही है।

मामले की जांच और आगे की कार्रवाई

संघ में गहराई से जांच होने पर रॉ मटेरियल खरीदी में अनियमितताओं की सच्चाई उजागर हो सकती है। विंध्य हर्बल में वन समितियों के साथ हो रहे कथित खिलवाड़ और निजी फर्मों को लाभ पहुंचाने के मुद्दे लंबे समय से सुर्खियों में हैं। कर्मचारी और वन समितियां इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

खाकरे का ट्रांसफर विंध्य हर्बल में सुधार की दिशा में एक शुरुआत है, लेकिन संघ में गहराई से जांच और दोषियों को दंडित करने की जरूरत महसूस की जा रही है। यह देखना बाकी है कि संघ इस मामले में कितनी पारदर्शिता और सख्ती से काम करता है।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला