पत्रकार संतोष चौहान पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन


✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

धार जिले की मनावर तहसील में पत्रकार संतोष चौहान पर हुए हमले के विरोध में प्रेस क्लब मनावर और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के सदस्यों ने एकजुट होकर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) श्रीमती अनु बेनीवाल (IPS) को सौंपा गया। पत्रकारों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना का विवरण


पत्रकार संतोष चौहान, जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की खबरें जनता तक पहुंचाते हैं, पर ग्राम कलाल्दा के सरपंच राधेश्याम पटेल, सचिव मुन्नालाल और उनके करीब दस साथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में संतोष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए धार के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ज्ञापन का मुख्य बिंदु

ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब मनावर के संरक्षक श्री जयप्रकाश सेन ने किया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा:

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला: लगातार हो रहे इस तरह के हमले पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास हैं।

माफियाओं की गुंडागर्दी: अवैध रेत और मुरम माफिया पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते हैं।

न्याय की मांग: ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार संतोष चौहान पर हमला करने वाले सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

माफियाओं पर कार्रवाई: ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि क्षेत्र में सक्रिय अवैध माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो पत्रकारों को डराने-धमकाने और झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

एसडीओपी का आश्वासन


एसडीओपी श्रीमती अनु बेनीवाल ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि वह स्वयं इस मामले की गहन जांच करेंगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित पत्रकार

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रेस क्लब मनावर और प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के कई सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

अध्यक्ष: अनिल जैन

उपाध्यक्ष: सैयद रिजवान अली

संरक्षक: जयप्रकाश सेन

सदस्य: शकील खान, फारुक नसिरखान, अशोक जैन, चेतन जिराती, नितिन मंडवाल, मोहम्मद अयाज खान, इकबाल मंसूरी, सन्नी रिन, फिरोज आरके, आकाश पांडे, अश्विन शर्मा, और दलीप तंवर।

पत्रकारों की मांग

पत्रकारों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि माफियाओं के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए कठोर नीति अपनाई जानी चाहिए।

समाज में संदेश

यह घटना क्षेत्र में माफियाओं के बढ़ते दबदबे और उनकी आपराधिक गतिविधियों को उजागर करती है। पत्रकारों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया कि वे अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा एकजुट रहेंगे और किसी भी धमकी या डराने-धमकाने की हरकत से पीछे नहीं हटेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला