जंगल में निकला सोना, जमीन ने उगली चांदी..!


  • भोपाल में आयकर विभाग और लोकायुक्त की बड़ी रेड

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक पूर्व आर


टीओ आरक्षक के खिलाफ हुई लोकायुक्त की रेड ने एक बड़ा खुलासा किया है। सौरभ शर्मा, जो कभी आरटीओ में कांस्टेबल था, ने अपने ऑफिस के भीतर जमीन में छिपाकर रखी दो क्विंटल चांदी की सिल्लियां, महज एक और उदाहरण पेश की है कि सरकारी कर्मचारियों के बीच भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं और किस हद तक इसका खात्मा हो सकता है। इस दौरान मिलीं चांदी की 200 सिल्लियां, जिनका वजन कुल 200 किलो था, एक राज का पर्दाफाश करती हैं कि सत्ता के गलियारों में किस तरह से काले धन को छिपाकर रखा जा सकता है।
आयकर विभाग ने जंगल में खड़ी कार से 52 किलो सोना जब्त किया है। 

किस्से में और भी गहरे राज छिपे हुए थे। शर्मा के ऑफिस की फ्लोर पर अंडरग्राउंड लॉकर बना था, जो टाइल्स और कार्पेट के नीचे छिपा था। जब लोकायुक्त की टीम ने इन टाइल्स को हटाया, तो अंदर प्लास्टिक के पांच बोरे और झोले मिले, जिनमें यह चांदी की सिल्लियां रखी हुई थीं। यह चांदी ही नहीं, बल्कि सौरभ शर्मा के ऑफिस में 500 से ज्यादा प्रॉपर्टी से जुड़ीं दस्तावेज़ भी मिले। इनमें बैंक पासबुक, चेक, वसीयत और एग्रीमेंट तक थे, जो उसकी संपत्ति के नेटवर्क की गवाही देते हैं।

आयकर टीम को अब तक 11 करोड़ नकद भी मिल चुके हैं।

रेड के दौरान मिली एक और चौंकाने वाली चीज थी—2.95 करोड़ रुपए नगद, साथ ही सोने और चांदी का ढेर। पचास लाख रुपए का सोना और दस किलो चांदी के जेवरात भी जब्त किए गए। इस दौरान एक और सस्पेंस बढ़ा जब आयकर विभाग ने भोपाल के बाहर मेंडोरी जंगल से एक कार में छिपा हुआ 52 किलो सोना बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए आंकी गई है। लेकिन सबसे हैरानी की बात यह थी कि यह कार सौरभ के दोस्त की बताई जा रही है। कार में नकदी भी 11 करोड़ रुपए की पाई गई, जो अब तक एक बड़ा रहस्य बनी हुई है।
बरामद चांदी की 200 सिल्लियां, जिनका वजन कुल 200 किलो 

इसी रेड में दो कारें, एक स्कूल और एक निर्माणाधीन बंगला भी बरामद किया गया। शर्मा की लग्जरी लाइफ स्टाइल का भी पर्दाफाश हुआ, जिसमें महंगे कपड़े, कीमती झूमर और धातु की मूर्तियां शामिल थीं। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं, जिनसे और भी कई राज खुलने की संभावना है।


गौरतलब है कि यह छापेमारी एक बार फिर से यह साबित करती है कि भ्रष्टाचार के अंधेरे गलियारों में भले ही कितना भी छिपाया जाए, मगर एक दिन सच्चाई सामने आ ही जाती है।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास