माखन नगर वेयरहाउस में घोटाले की आशंका: तबादले के बाद भी पांच महीने से पद पर जमे प्रबंधक


✍️माखन नगर से उमेश तिवारी की रिपोर्ट 

ध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन की माखन नगर शाखा में अनियमितताओं की खबरें सुर्खियों में हैं। यहां के प्रबंधक श्याम हौसले का स्थानांतरण अगस्त 2024 में हो चुका है, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया गया। नई शाखा प्रबंधक श्वेता पंवार ने पदभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें पूर्ण रूप से चार्ज नहीं सौंपा गया है।

सूत्रों के अनुसार, माखन नगर शाखा के कुछ वेयरहाउसों में रखे अनाज की सही गणना नहीं हो पा रही है। खासतौर पर सांगा खेड़ा स्थित दो वेयरहाउसों में रखे अनाज में कमी पाई गई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस गड़बड़ी को छिपाने के लिए स्थानांतरित हो चुके प्रबंधक श्याम हौसले अभी तक पद पर बने हुए हैं।

आरएम और शाखा प्रबंधक के बयान

इस संदर्भ में नर्मदापुरम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) अतुल सोरठे का कहना है कि शाखा को पत्र भेजा गया है, जिसमें स्टॉक की गणना पूरी करने और श्याम हौसले को रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, श्वेता पंवार ने बताया कि 99% गणना पूरी हो चुकी है, लेकिन कुछ हिस्से का मिलान बाकी है। उन्होंने गड़बड़ी की संभावना से इनकार किया है।

गड़बड़ी की आशंका और चर्चाएं

श्याम हौसले के कार्यकाल की जांच में बड़े घोटाले का खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वेयरहाउसिंग का मुख्य कार्य सरकार द्वारा खरीदे गए अनाज को सही ढंग से सुरक्षित रखना और समय पर उसकी गणना करना है। लेकिन पूर्व में भी माखन नगर शाखा से चाबियों के समय पर नहीं पहुंचने और अन्य अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

क्या होगा जांच का परिणाम?

शाखा प्रबंधक श्वेता पंवार द्वारा चार्ज न मिलने और स्टॉक में कमी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस मामले की जांच से क्या निष्कर्ष निकलता है। क्या घोटाले की आशंका सही साबित होगी, या यह मामला सिर्फ प्रशासनिक देरी का नतीजा है?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। क्या श्याम हौसले को रिलीव कर गड़बड़ियों की जांच होगी, या फिर यह मामला यूं ही दबा दिया जाएगा?



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास