शिक्षा के नए आयाम: कॉलेज चलो अभियान प्रारंभ
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
मनावर (धार)। शासकीय महाविद्यालय मनावर में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. पान्टेल के नेतृत्व में 23 दिसंबर 2024 से "कॉलेज चलो अभियान" की शुरुआत की गई। इसके प्रथम चरण के तहत 26 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय के क्षेत्र में स्थित विभिन्न विद्यालयों में संपर्क किया गया। इस दौरान कक्षा 12वीं के छात्रों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, गतिविधियों और ई-प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
अभियान का मुख्य उद्देश्य शासन की मंशा अनुरूप जीरो ड्रॉपआउट सुनिश्चित करना और शत-प्रतिशत प्रवेश को प्रोत्साहित करना है। छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व के साथ-साथ महाविद्यालय में उपलब्ध कैरियर मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), एनसीसी, छात्रवृत्ति योजनाओं और नई शिक्षा नीति की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। इस अभियान के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment