मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का ग़ालिब पर व्याख्यान एवं काव्य गोष्ठी आज
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा ग़ालिब जयंती के अवसर पर 27 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति भवन, भोपाल में व्याख्यान एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में "ग़ालिब और भारतीय दर्शन" विषय पर डॉ. अली अब्बास उम्मीद भोपाल,अज़ीज़ इऱफान, इंदौर,सलीम अंसारी जबलपुर एवं सुरेश पटवा भोपाल वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर ग़ालिब के मिसरों पर आधारित काव्यगोष्ठी भी आयोजित होगी। काव्यगोष्ठी में सलीम अंसारी जबलपुर, आबिद काज़मी भोपाल, मनीष जैन रौशन ग्वालियर, साजिद प्रेमी भोपाल, परवेज़ अख़्तर भोपाल, अनिता मुकाती धार एवं शोएब अली ख़ान भोपाल काव्यपाठ करेंगे।
डॉ. नुसरत मेहदी ने भोपाल के साहित्य एवं कला प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Comments
Post a Comment