महाविद्यालय में स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का शुभारंभ


✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

मनावर (धार)। शासकीय महाविद्यालय मनावर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत 30 दिवसीय सिलाई के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर पर नि:शुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण जनभागीदारी सदस्य श्रीमती पिंकी वास्केल द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जो 26 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय में उन्नति फाउंडेशन, जिसे भारत की इंफोसिस कंपनी संचालित करती है, द्वारा विद्यार्थियों को 30 दिवसीय व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 23 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ है।

प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, और उद्यम ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। यह पूरा कार्यक्रम कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सेवंता मुवेल के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है, जिसमें सहायक सदस्य प्रो. सुनील राठौर और डॉ. मोनिका डावर शामिल हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.सी. पांटेल और आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. आई.एस. सस्तिया के नेतृत्व में किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास