मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का चौदहवां "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत सिवनी में शायरों का जमावड़ा
- प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी की स्मृति में साहित्यिक आयोजन आज
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल । मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद एवं संस्कृति विभाग के अंतर्गत ज़िला अदब गोशा, सिवनी द्वारा प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी को समर्पित "सिलसिला" कार्यक्रम का आयोजन 15 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से एस.एस.सी. एजुकेशन कॉलेज, सिवनी में किया जाएगा। यह आयोजन ज़िला समन्वयक मिन्हाज क़ुरैशी के सहयोग से संपन्न होगा।
उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि "सिलसिला" कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी ज़िलों में काव्य, साहित्यिक और सांगीतिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं। इस वर्ष, यह कार्यक्रम ज़िलावार दिवंगत रचनाकारों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया गया है। सिवनी ज़िले में आयोजित होने वाला यह चौदहवां कार्यक्रम है, जिसमें सिवनी के सभी गांवों, तहसीलों और बस्तियों के शायर और साहित्यकार, जिन्हें अकादमी के मंच पर कम अवसर मिले हैं, अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसिद्ध शायर हफ़ीज़ अंजुम छपारवी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शफ़ी ख़ान शफ़ी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। विशिष्ट आमंत्रित शायर के रूप में जबलपुर के वरिष्ठ शायर दानिश ज़ैग़मी कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्थानीय शायरों में सूफ़ी रियाज़ मोहम्मद 'निदा', अब्दुल वाहिद 'समर', मसऊद 'आतिश', फ़ारूक़ 'शाकिर', सिराज क़ुरैशी, इकराम 'सदफ़', अनीसा 'कौसर', फ़हीम 'बेगाना', जगदीश 'तपिश', रमेश श्रीवास्तव 'चातक', संजय समर्पित, नरेन्द्र नाथ 'चट्टान', रामकुमार चतुर्वेदी और अरूण तिवारी 'अन्जान' जैसे साहित्यकार अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन सिराज क़ुरैशी करेंगे। डॉ. नुसरत मेहदी ने सिवनी के सभी साहित्यकारों और काव्य प्रेमियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सादर आमंत्रण दिया है।
Comments
Post a Comment