प्रधानमंत्री की फिट इंडिया पहल को धार से मिली नई ऊर्जा
स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा: जैतपुर में 8 किमी लंबी साइकिल रैली का शानदार आगाज
✍️सैयद रिजवान अली
धार । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “फिट इंडिया मूवमेंट” के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), खेल प्रशिक्षण केंद्र, जैतपुरा, धार में 17 दिसंबर 2024 को “फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल” के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य भारत को खेल महाशक्ति बनाने और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
फिट इंडिया मूवमेंट: एक परिचय
फिट इंडिया मूवमेंट, जिसे 2019 में शुरू किया गया था, भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जो स्वास्थ्य, खेल और स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यरत है। इसी क्रम में, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में “फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार पहल” का औपचारिक शुभारंभ किया।
धार में साइकिल रैली का आयोजन
भाखेप्रा (SAI) के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत, धार के खेल प्रशिक्षण केंद्र, जैतपुरा में सुबह 8:00 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ विक्रम अवार्डी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्री निमिष गोयल ने किया। उन्होंने फिट इंडिया अभियान की शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का वीडियो यहां देखिए -
रैली का मार्ग और समापन
यह साइकिल रैली खेल प्रशिक्षण केंद्र, जैतपुरा से शुरू होकर त्रिमूर्ति चौराहा, लाल बाग परिसर, और घोड़ा चौपाटी से होकर वापस त्रिमूर्ति चौराहा के रास्ते लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर केंद्र पर ही समाप्त हुई।
कार्यक्रम में शामिल अधिकारी और प्रतिभागी
इस आयोजन में निम्न अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे:
श्री नरेश कुमार भावसार (एसटीसी धार के केंद्र प्रभारी), श्री ओमप्रकाश माखनिया,श्री राजेश तंबोलिया, श्री विकास कुमार, श्री मनीष लोधी, श्री रोनी मोदी, श्री विजय कुमार मिश्रा।
कार्यक्रम का महत्व
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने न केवल शारीरिक फिटनेस के महत्व को समझा बल्कि इस बात पर भी जोर दिया कि नियमित साइकिलिंग जैसे शारीरिक गतिविधियां कैसे संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं। फिट इंडिया पहल के अंतर्गत इस प्रकार के आयोजनों से न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित करने का कार्य भी हो रहा है।
समापन संदेश
यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट की सफलता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इससे क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों को फिटनेस व खेलों में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरणा मिली। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां बड़े पैमाने पर आयोजित की जाएंगी, जिससे फिट और स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके।
Comments
Post a Comment