सोलंकी परिवार ने किया नेत्रदान, नर्मदा तट पर हुआ अंतिम संस्कार


बाकानेर (सैयद रिजवान अली)

ग्राम पंचायत देवलरा के स्वर्गीय श्री जगदीशसिंह सोलंकी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम कुवर बाई सोलंकी (80 वर्ष) का सोमवार सुबह 5 बजे उनके निज निवास पर निधन हो गया।

स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कुवर बाई सोलंकी, श्रीकृष्ण सिंह, दुर्गाप्रसाद, स्व. रामप्रसाद और बादाम सिंह सोलंकी की माता थीं। इसके अलावा, गोपाल सिंह, कमल सिंह, महेश सिंह की बड़ी माताजी और रूपेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अरविंद सिंह, संदीप सिंह, सोनू सिंह और कुंदन सिंह की दादी थीं।

निधन के पश्चात परिवार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नेत्रदान का निर्णय लिया। रोटरी क्लब धामनोद के सदस्यों डॉक्टर सुरेखा जैन, विकास पटेल, और सचिव शैलेन्द्र जायसवाल के प्रयासों से नेत्रदान संपन्न हुआ। जैसे ही परिवार ने नेत्रदान की सहमति जताई, रोटरी क्लब टीम तुरंत देवलरा पहुंची और स्वर्गीय श्रीमती सोलंकी के कॉर्निया को सुरक्षित रूप से निकाला। यह कॉर्निया इंदौर स्थित MK इंटरनेशनल आई बैंक को भेजा गया।

स्वर्गीय प्रेम कुवर बाई सोलंकी का अंतिम संस्कार नर्मदा तट कोठड़ा पर सोमवार को संपन्न हुआ। उनके परिजनों और ग्रामवासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मानवीय दृष्टिकोण और नेत्रदान के इस प्रेरणादायी कार्य के लिए सोलंकी परिवार की सराहना की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास