शोकाकुल परिजनों के बीच पहुंचकर मंत्री कुशवाह ने संवेदना व्यक्त की
सप्तग्रह रिपोर्टर
ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण से विधायक और मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, निशक्तजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शोकाकुल परिजनों के बीच पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मंत्री कुशवाह ने सबसे पहले जवाहर कॉलोनी चना कोटार में गिरजा देवी राठौड़ के निधन पर उनके पुत्र विजय सिंह राठौड़ के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इसके बाद, उन्होंने शिंदे की छावनी स्थित तोमर बाड़ा में पार्षद रवि तोमर के पिताजी गोपाल सिंह तोमर के निधन पर उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। मंत्री ने परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
मंत्री कुशवाह ने पान पत्ते की गोठ में स्वर्गीय अमर सिंह माहौर के निधन पर भी उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
शोक संवेदना व्यक्त करने के क्रम में मंत्री कुशवाह शिंदे की छावनी में ही स्थित हारून कुरैशी स्वर्गीय छुट्टन्न कुरैशी के निवास पर भी पहुंचे। उन्होंने दिवंगत आत्मा के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए इस कठिन समय में उनके साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त की।
मंत्री कुशवाह ने सभी शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि वह उनके साथ हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं। ईश्वर से उन्होंने सभी दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारजनों को साहस प्रदान करने की प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment