राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता का भव्य स्वागत, भोपाल जिला अदालत में आयोजित हुआ कार्यक्रम
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता का गत दिवस राजधानी भोपाल आगमन पर भोपाल जिला अभिभाषक संघ द्वारा जिला अदालत परिसर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ के कार्यालय में एक सादे लेकिन गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर राज्य अधिवक्ता परिषद के को-चेयरमैन विजय कुमार चौधरी और भोपाल जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीसी कोठारी, सचिव मनोज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ब्रजबिहारी रघुवंशी, पुस्तकालय अध्यक्ष सुधीर दुबे सहित वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अन्य प्रमुख सदस्यों जैसे बीके श्रीवास्तव, अंसार उल हक, मीडिया प्रभारी खालिद हफीज, वक्फ ट्रिब्यूनल बार अध्यक्ष हाशिम अली, और कार्यकारिणी सदस्य उमेश शिरोमणि द्विवेदी, विभा श्रीवास्तव, मनीष नेमा, ऋचा पांडेय, सरमन सिंह राजपूत, भूपेश उपाध्याय, तुलसीराम पटेल, तथा अन्य अधिवक्ताओं ने राधेलाल गुप्ता को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया।
सौजन्य भेंट
कार्यक्रम के बाद, राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता ने भोपाल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव से भी सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान जिला रजिस्ट्रार अग्निनेंद्र कुमार द्विवेदी भी मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणा
अधिवक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमैन का यह दौरा अधिवक्ताओं के लिए प्रेरणादायक है और इससे उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति नई ऊर्जा मिलेगी। चेयरमैन राधेलाल गुप्ता ने अधिवक्ता संघ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का समर्पण और सेवा न्यायपालिका की मजबूती का आधार है।
कार्यक्रम का समापन चाय-नाश्ते और अनौपचारिक चर्चाओं के साथ हुआ, जिसमें अधिवक्ताओं ने परिषद के चेयरमैन से अपने विचार साझा किए और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम ने अधिवक्ताओं और राज्य अधिवक्ता परिषद के बीच संबंधों को और मजबूत किया। चेयरमैन राधेलाल गुप्ता का दौरा अधिवक्ताओं के लिए नई प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा।
Comments
Post a Comment