भोपाल: मुस्लिम विकास परिषद और NIIT फाउंडेशन की संयुक्त पहल


  • 135 बच्चों और महिलाओं को दिया कंप्यूटर आईटी कोर्स का प्रशिक्षण
  • परिषद बिना किसी भेदभाव के सभी समाज और वर्गों के लिए  करती है कार्य: माहिर 

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल में मुस्लिम विकास परिषद की कोशिश और NIIT फाउंडेशन-इंडस डीटीवी भोपाल के सहयोग से एक माह का कंप्यूटर आईटी कोर्स आयोजित किया गया। इस कोर्स में आलम नगर और पुष्पा नगर क्षेत्र के लगभग 135 बच्चों और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। रविवार को आलम नगर के स्कूल में आयोजित समापन समारोह में वार्ड क्रमांक 64 की पार्षद श्रीमती छाया ठाकुर ने बच्चों और महिलाओं को इंडस डीटीवी प्रोजेक्ट की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए।


समारोह के दौरान मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर एडवोकेट ने इंडस डीटीवी भोपाल के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज जैन, आईटी ट्रेनर राहुल सिंह, और कम्युनिटी मोबिलाइज़र श्रीमती रचना मालवीय को परिषद की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम में परिषद के कोऑर्डिनेटर और जर्नल सेक्रेटरी नसीमुद्दीन खान, ऑफिस सेक्रेटरी शमीम हयात, और भोपाल कैरम संघ के सचिव मोइन खान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवा में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को पुष्प माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित व्यक्तियों में सामाजिक संस्था दामिनी की आवाज़ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता आर्य, श्रीमती पुरवा राय, श्रीमती शकीला खान, श्रीमती वर्षा राय, श्री किशोर वाईकर, श्री खालिद मंसूर, श्रीमती नेहा तिवारी, श्रीमती निधि वर्मा, श्री रत्नाकर सेठिया, श्रीमती नंदा पाटिल, श्री मोहम्मद अंसार, श्री नंद किशोर पाठक, और नसीरुद्दीन खान शामिल थे।


इस अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर ने मुस्लिम विकास परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह परिषद बिना किसी भेदभाव के सभी समाज और वर्गों के लिए कार्य करती है। यही कारण है कि कंप्यूटर कोर्स में भाग लेने वाले 135 लोगों में विभिन्न धर्म और समाज के लोग शामिल थे। कार्यक्रम ने समाज में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहन देने का संदेश दिया।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला