Posts

Showing posts from January, 2025

लाइफलाइन कॉन्वेंट स्कूल बाकानेर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया

Image
आज सलाम करें उन वीरों को जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ : सैयद हुसैन अली  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  बाकानेर। लाइफलाइन कॉन्वेंट स्कूल, बाकानेर में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, नृत्य व राष्ट्रभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मुल्ला फकरुद्दीन इज्जी, भारतीय मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता संदीप जाजमे, तथा पूर्व शासकीय वरिष्ठ शिक्षक श्री गंगाराम साधव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य मदन सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर प्राचार्य चौहान ने बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि "लगन और अनुशासन के साथ की गई पढ़ाई हमेशा सफलता दिलाती है।" वहीं, संदीप जाजमे ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "शिक्षा वह मार्ग है, जिसे अपनाने वाला व्यक्ति सुख, समृद्धि और वैभव के साथ एक उत्तम जीवन व्यतीत कर सकता है।" कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी कक्षा आठवीं के छात्र स...

उर्दू शायरी दिलों को जोड़ने और देशप्रेम को अभिव्यक्त करने का सशक्त जरिया: डॉ. नुसरत मेहदी

Image
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा "जश्न-ए-जम्हूरियत" मुशायरे का भव्य आयोजन  भोपाल । मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में "जश्न-ए-जम्हूरियत" मुशायरे का भव्य आयोजन किया गया। यह गरिमामय साहित्यिक संध्या भोपाल के राज्य संग्रहालय सभागार, श्यामला हिल्स में संपन्न हुई, जिसमें देशभर के प्रख्यात शायरों  ने अपने जज़्बाती और प्रेरणादायक अशआर पेश कर देशभक्ति व लोकतंत्र की भावना को बुलंद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि "जश्न-ए-जम्हूरियत" मुशायरे का उद्देश्य देशभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना एवं उन्हें आत्मसात करना है। देशभक्ति केवल एक भावना नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिसे हर नागरिक को अपने विचारों और कर्मों के माध्यम से जीवंत रखना चाहिए। उर्दू शायरी ऐसे जज़्बातों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है, जो दिलों को जोड़ती है और राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करती है।" ख्याति प्राप्त शायरों ने किया देशभक्ति का अलख जगाने वाला काव्यपा...

महाविद्यालय मे स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का समापन

Image
मनावर। सैयद रिजवान अली। शासकीय महाविद्यालय मनावर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय में उन्नति फाउंडेशन जिसे भारत की इंफोसिस कंपनी आयोजककर्ता है, के द्वारा विद्यार्थियों को 30 दिवस का व्यक्तित्व कौशल विकास शीर्षक पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।यह प्रशिक्षण दिनांक 23/ 12/2024 से प्रारंभ किया गया था। उक्त प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। साथ ही तीस दिवस का सिलाई के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर विषय पर जन भागीदारी सदस्य एवं समाज सेविका पिंकी वास्केल के द्वारा 95 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम कैरियर प्रकोष्ठ डॉ. सेवंता मुवेल के मार्गदर्शन में किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आई. एस.सस्तिया के स्वागत भाषण से आरंभ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मानसिंह अजनार द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के एस वास्केल ने विद्यार्थियों स्वरोजगार संबंधित जानकारी प्रेषित की साथ ही विद्यार्थियों को प्...

Manawar : जनजातीय गौरव कार्यक्रम गौरवपूर्ण सम्पन्न हुआ।

Image
मनावर। सैयद रिजवान अली।  शासकीय महाविद्यालय मनावर में 29 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश शासन के निर्देश एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आरसी पांटेल के नेतृत्व में जनजातीय गौरव ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर एकदिवसीय व्याख्यान माला गौरवपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री तिलकराज जी दागी एवं विशेष अतिथि श्री लाल सिंह जी मेड़ा के साथ में जन भागीदारी अध्यक्ष श्री सौरभ जी शर्मा एवं शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर सी पॉन्टेल के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्री दांगी जी ने स्वतंत्रता प्राप्ति में जनजातीय समुदाय द्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ मानसिंह अजनार के द्वारा ऐतिहासिक रूप से जनजातीय समुदाय के विकास पर व्याख्यान दिया एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री सौरभ जी शर्मा द्वारा जनजातीय वीरों के योगदान को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर पुनः बात की।  इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आदिवासी लोक नृत्य किया गया। क...

निष्पक्ष न्यायिक पत्रकारिता के लिए सैयद रिजवान अली सम्मानित

Image
मनावर। शासकीय महाविद्यालय मनावर में 26 जनवरी 76 वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन भागीदारी समिति अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ऐन सीसी परेड की सलामी ली वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सदस्य सैयद रिजवान अली को ओर मेघावी छात्र छात्राओं,ऐन सीसी कैडेट छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जन भागीदारी समिति अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पिंकी वास्केल, प्राचार्य आरसी पांटेल ने निष्पक्ष न्यायिक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ प्रगति जैन ने किया ।

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन: शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान

Image
ऑनलाइन ऑल इंडिया वार्षिक परीक्षा का शानदार आयोजन देशभर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, मशहूर उलमा-ए-कराम ने की सराहना ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन ने शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाओं से एक बार फिर अपनी पहचान बनाई है। फाउंडेशन के तत्वावधान में ऑनलाइन ऑल इंडिया स्तर पर वार्षिक परीक्षाओं का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में देशभर से 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खास बात यह रही कि इसमें 6 साल की बच्चियों से लेकर 85 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। परीक्षा में तजवीद और कुरान फहमी की अलग-अलग श्रेणियां शामिल थीं, जहां छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परीक्षा के सफल समापन पर इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन के सभी आयोजकों और छात्रों को बधाई दी गई। इसके उपलक्ष्य में मुफ्ती सैयद दानिश परवेज नदवी के घर पर विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसने इस अवसर को और भी यादगार बना दिया। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में कई मशहूर धार्मिक और शैक्षणिक हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें जामिया इस्लामिया बनजारी पीथमपुर के नाजिम मौलाना ...

मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा "जश्न-ए-जम्हूरियत: मुशायरा" का आयोजन 29 जनवरी को

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में "जश्न-ए-जम्हूरियत: मुशायरा" का आयोजन 29 जनवरी 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे राज्य संग्रहालय सभागार, श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित होगा। इस भव्य मुशायरे में देश के प्रतिष्ठित शायर अपनी कविताओं और ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उर्दू अकादमी की परंपरा का प्रतीक उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी की यह परंपरा रही है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर साहित्यिक कार्यक्रमों और मुशायरों के माध्यम से जन-जन के साथ जुड़ाव स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि गणतंत्र दिवस के महत्व को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाए। यह आयोजन न केवल साहित्यिक प्रेमियों को आकर्षित करता है, बल्कि गणतंत्र की भावना को सशक्त और व्यापक बनाने में भी योगदान देता है।" प्रमुख शायर और उनकी भागीदारी इस वर्ष के मुशायरे में देश के ख्यातिप्राप्त शायर अपनी रचनाओं से श्रोत...

अपना गणतंत्र, अपना मान: अदनान खान

Image
गणतंत्र दिवस पर भोपाल में उमड़ा देशभक्ति का जज्बा ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। गणतंत्र केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि एक ऐसा अहसास है, जो हर भारतीय के दिल में हर पल जीवंत रहता है। यह हमारी रगों में बहने वाला वह गर्व है, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में समान अधिकार और समान सुविधाओं के रूप में प्रकट होता है। हमारा भारत ऐसा देश है, जहां हर नागरिक के लिए संविधान न्याय, स्वतंत्रता और समानता सुनिश्चित करता है। 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी भोपाल में इसी भावना को उत्साहपूर्वक मनाया गया। शहर भर में कार्यक्रमों की धूम भोपाल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में कई आयोजन हुए। लाल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देशभक्ति की उमंग देखने को मिली। सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में भी तिरंगे की शान में खुशियों के तराने गूंजे। निजी संस्थानों और प्राइवेट स्कूलों ने भी इस दिन को धूमधाम से मनाया। द आईकोनिक स्कूल में विशेष आयोजन शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान 'द आईकोनिक स्कूल' में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थिएटर और टीवी ...

संविधान हमारी एकता और प्रगति का मार्गदर्शक: जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
देपालपुर न्यायालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । देपालपुर न्यायालय परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी ली। पुलिस के सशस्त्र जवानों ने अपनी परंपरागत शैली में सलामी देकर राष्ट्रीय गौरव का परिचय दिया। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ और न्यायालय कर्मचारियों के सहयोग से पूरे परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने संविधान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "हमारा संविधान हमें एकता, स्वतंत्रता और समानता के साथ राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन देता है। यह हर भारतीय को बिना किसी भेदभाव के न्याय और अधिकार सुनिश्चित करता है।" उन्होंने विविधता को भारत की ताकत बताते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति को समृद्ध करती है, जबकि एकता हमारी प्रगति का आधार है। उन्होंने गणतंत्र दिवस को संविधान की प्रस्तावना और उद्देशिका क...

गणतंत्र दिवस: परवाज़ की नई हदें और मुहब्बत का पैग़ाम

Image
विशेष संपादकीय:✍️ नौशाद कुरैशी   ग णतंत्र दिवस (यौमे-ए-जम्हूरियत) केवल एक तारीख नहीं है, बल्कि यह वह दिन है जब भारत ने दुनिया के सामने अपनी लोकतांत्रिक और गणतांत्रिक पहचान को स्थापित किया। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, और यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और आत्मविश्लेषण का अवसर बन गया। ऊंचाई की ओर परवाज़ "हम कहां रुकते हैं अर्शो फर्श की आवाज़ से, हमको जाना है बहुत ऊंचा हद-ए-परवाज़ से।" इन पंक्तियों में छिपा संदेश हमें बताता है कि भारत की यात्रा केवल आज़ादी हासिल करने तक सीमित नहीं थी। असली परवाज़ तो तब शुरू हुई, जब हमने अपने लक्ष्यों को ऊंचा किया। आज भारत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हमारे संविधान ने हमें यह क्षमता और आत्मविश्वास दिया कि हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। अहले सियासत और आम नागरिक की भूमिका "उनका जो काम है वह अहले सियासत जाने, अपना पैग़ाम है मुहब्बत जहां तक पहुंचे।" इन पंक्तियों में एक महत्वपूर्ण संदेश है कि देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी केवल सियासतदान...

कोलार सिक्सलेन के उद्घाटन से पहले अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग

Image
कोलार का फाइल फोटो  जनता की सुविधाओं और अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारी संघ ने उठाई आवाज 🧐मुद्दे की बात:✍️नौशाद कुरैशी  भोपाल। मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय संयोजक एम.के. सक्सेना ने कोलार सिक्सलेन परियोजना के उद्घाटन से पहले अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की है। 24 जनवरी को जारी एक पत्र में उन्होंने बताया कि सिक्सलेन का उद्घाटन तब तक उचित नहीं है, जब तक निर्माण कार्यों से जुड़ी सभी खामियों को दूर नहीं किया जाता। उन्होंने इस मुद्दे को जनता के हित से जोड़ते हुए सरकार और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। प्रमुख समस्याएं और सुधार की मांगें 1. सर्वधर्म पुल का अधूरा कार्य: सर्वधर्म पुल का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। इसे शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता है, ताकि यातायात सुगम हो सके। 2. अधूरी नालियां: सिक्सलेन पर नालियों का निर्माण अधूरा है। इससे जलभराव की समस्या हो रही है। इस काम को तुरंत पूरा करने की मांग की गई है। 3. फुटपाथ और गड्ढों की मरम्मत: फुटपाथ और सड़क पर गड्ढों की मरम्मत न होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। इनकी तुरंत मरम्मत की ज...

वृद्ध एवं असाध्य रोगों से ग्रसित बंदियों को स्वास्थ्य उपचार का अधिकार: जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

Image
विशेष जागरूकता शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य अधिकारों पर चर्चा जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने मानवाधिकारों और जेल प्रशासन की जिम्मेदारियों पर दिया जोर ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति, देपालपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मार्गदर्शन में उपजेल देपालपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वृद्ध एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदियों के स्वास्थ्य व उपचार संबंधी अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आयोजित किया गया। राष्ट्रीय योजनाओं का उद्देश्य जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने शिविर के दौरान बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत गंभीर रोगों और वृद्धावस्था से जूझ रहे बंदियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा, "हिरासत में रखे गए व्यक्ति के साथ भी मानवीय गरिमा और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करना आवश्यक है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी...

दिल्ली में बनेगी भाजपा की सरकार: शैला अहमद

Image
केजरीवाल पर साधा निशाना, वादों को बताया झूठा पूर्व सांसद भाजपा के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों में करेंगी प्रचार ✍️नौशाद कुरैशी  नई दिल्ली। पूर्व सांसद शैला अहमद ने अपने विश्वास और भाजपा की आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि वे शनिवार से दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में भाजपा के लिए प्रचार करेंगी। शैला अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए जो व्यापक स्तर पर कार्य किए हैं, वे ऐतिहासिक हैं। उनके अनुसार, यह पहली बार है जब गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए इतनी प्रभावशाली योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने न केवल विकास को प्राथमिकता दी है, बल्कि समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में भी काम किया है। केजरीवाल पर तीखा प्रहार पूर्व सांसद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल ने अपने वादों से दिल्ली की जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि जब केजरीवा...

विंध्य गौरव अवार्ड 2024 सीजन 4: इंदौर में भव्य आयोजन, प्रतिभाओं का सम्मान

Image
✍️ सैयद रिजवान अली  इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, उद्योग भवन, पोलो ग्राउंड, इंदौर में विंध्य गौरव अवार्ड 2024 सीजन 4 का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सिंगर शुभम नारायण वर्मा, 7 वर्षीय नव्या बाजपेई, जितिन श्राफ और अजय सैन ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विंध्य गौरव अवार्ड 2024 सीजन 4 में 25 से अधिक प्रतिभाओं को उनके क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने का एक सशक्त मंच प्रदान किया। आयोजन की सफलता पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह बने एमबीबीएस डॉक्टर, एमसीआई में चयन पर बधाइयों का तांता

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। धार जिले के ग्राम झिरवी निवासी और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर एवं विश्व प्रसिद्ध पुस्तक "कम्मो" के लेखक ओम प्रकाश सोलंकी (दरबार) के पुत्र डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह सोलंकी ने एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस और एमडी की उपाधि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यह साबित कर दिया कि समर्पण और परिश्रम से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनकी इस सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार नौशाद कुरैशी, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सदस्य सैयद रिजवान अली और सैयद अखलाक अली ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. दिव्य प्रकाश सिंह ने अपनी सफलता को अपने माता-पिता की प्रेरणा और समर्थन का परिणाम बताया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के युवाओं को यह संदेश दिया है कि ग्रामीण परिवेश से भी उच्च शिखर तक पहुंचा जा ...

Bhopal: चार दिन का नाट्य मेला, मंच पर बिखरेगी कई कहानियां, जाने क्या है पूरा आयोजन

Image
✍️खान आशु  भोपाल। रंगमंच की नर्सरी कहलाने वाला शहर भोपाल अगले कुछ दिनों मंचीय गतिविधियों से आबाद दिखाई देगा। रंगश्री लिटिल बैलेट ट्रूप में 22 जनवरी से शुरू होने वाले इस नाट्य मेले में प्रसिद्ध लेखकों के नाटकों का मंचन किया जाएगा। रुद्राक्ष कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति विभाग की अनुदान योजना के तहत करेगा। चार दिवसीय नाट्य मेले की शुरुआत 22 जनवरी को रंगश्री लिटिल बैलेट ट्रूप की प्रस्तुति के साथ होगी। इस दिन श्रीशांति वर्धन की रचना पंचतंत्र का मंचन किया जाएगा। इसी तरह 23 जनवरी को मानव कौल द्वारा लिखित नाटक अलहम का मंचन किया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी सरफराज हसन द्वारा निर्देशित इस नाटक की प्रस्तुति यंग थिएटर आर्टिस्ट आर्ट एंड कल्चर फाउंडेशन द्वारा दी जाएगी। 24 जनवरी को कला संस्था अर्थ कल्चर एंड थिएटर सोसाइटी हतक नाटक के साथ मौजूद रहेगी। प्रसिद्ध लेखक सआदत अली मंटो की इस रचना का निर्देशन स्कंद मिश्रा करेंगे। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के साथ शहर की प्रसिद्ध रंग संस्था रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट समिति मौजूद रहेगी। मंच कलाकार और निर्देशक अदनान खान ...

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो: डॉ. सैयद खालिद कैस

Image
PCWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इंदौर आगमन पर संभागीय इकाई ने किया स्वागत  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  इंदौर। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस ने इंदौर में एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। उनके इंदौर आगमन पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, इंदौर संभाग के अध्यक्ष अल्ताफ खान के नेतृत्व में उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों ने अपनी प्रमुख मांग, "पत्रकार सुरक्षा कानून" को लागू करवाने का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष डॉ. कैस ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स लगातार सरकार के समक्ष अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में संगठन की ओर से व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं, और जल्द ही मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने की उम्मीद है। डॉ. कैस ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ हैं, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की कि वह इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाए। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग: इस कार्यक्रम में राष...

मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में 20वां वार्षिक उत्सव "जलसा 2024-25" भव्य आयोजन के साथ संपन्न

Image
धामनोद (सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट)। मां नर्मदा महाविद्यालय धामनोद में 20वें वार्षिक उत्सव "जलसा 2024-25" का आयोजन उत्साह और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय निदेशक डॉ. मनोज नाहर, निर्देशिका श्रीमती रीना नाहर और प्राचार्या डॉ. प्रिया त्रिवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में विजेताओं का सम्मान इस उत्सव में विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहते हुए खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। खेलकूद में 100 एवं 200 मीटर रेस, क्रिकेट, कबड्डी, शतरंज, भाला फेंक, गोला फेंक, खो-खो और बैडमिंटन जैसे खेल शामिल थे। इसके अतिरिक्त, केश सज्जा और ब्राइडल मेकअप जैसे रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं में भी छात्रों ने भाग लिया। जिला और संभाग स्तर पर युवा उत्सव में भाग लेने वाले और एनएसएस शिविर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम: अनेकता में एकता का संदेश कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।...

विश्वहिंदी रत्न से निशा खान सम्मानित

Image
मनावर ( सैयद रिजवान अली)। वरथीं वैलनेस फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर मध्य प्रदेश के धार जिले की गंधवानी तहसील के ग्राम जीराबाद की समाज सेविका निशा खान को समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए विश्व हिंदी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। जानकारी डायरेक्टर सौम्या वाजपेेयी, सौम्या तिवारी ने देते हुवे बताया 20 वर्षों से आदिवासी अंचल में नर्सरी से 12वी तक निशा कांवेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के माध्यम से संस्था संचालित कर, नर्सरी से 8 वी तक निःशुल्क शिक्षा दी जारही है, जो काबिले तारीफ है।

जागरूकता की नई पहल: दहेज प्रथा के खात्मे की ओर शैला अहमद का बड़ा कदम

Image
5 फरवरी से शुरू होगी दहेज मुक्त भारत के लिए पूर्व सांसद की राष्ट्रीय मुहिम  मुद्दे की बात ✍️ नौशाद कुरैशी   दि ल्ली की पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेत्री शैला अहमद ने दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 5 फरवरी से पूरे भारत में शुरू होगा। इस मुहिम का उद्देश्य लोगों को दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करना और इसे जड़ से खत्म करना है। शैला अहमद ने समाज से अपील की है कि दहेज लेने वाले व्यक्तियों का सामाजिक बहिष्कार करें और उनके विवाह समारोहों में भाग न लें। जिलास्तर पर संगठन बनाने की योजना इस अभियान के तहत, शैला अहमद प्रत्येक जिले में एक संगठन स्थापित करेंगी, जो दहेज प्रथा के खिलाफ काम करेगा। यह संगठन दहेज की समस्याओं को उजागर करेगा और लोगों को इस कुप्रथा के खिलाफ संगठित करेगा। शैला अहमद ने कहा कि दहेज प्रथा के कारण गरीब परिवारों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि दहेज देने के लिए कई परिवार ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज लेने को मजबूर हो जाते हैं, अपनी जमीन बेच देते हैं, या किश्तों में ...

PCWJ ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का किया आह्वान

Image
राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप के नेतृत्व में रामकृष्ण मिशन को संगठन का कैलेंडर समर्पित ✍️ सैयद रिजवान अली  भोपाल / मुंबई। बुधवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती सप्ताह के पावन अवसर पर, रामकृष्ण मिशन की मुंबई शाखा, खार रोड में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (PCWJ) की टीम ने राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप के नेतृत्व में मठ के कोषाध्यक्ष स्वामी कल्यानात्मानंद स्वामी से भेंट की। इस दौरान टीम ने संगठन का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया। इस विशेष बैठक में PCWJ के महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक और जाने-माने सोशल आंटरप्रेन्योर जयेश खाड़े, युवा समाजसेवी आरती चव्हाण, और राष्ट्रीय सचिव रामानुज भट्टड की विशेष उपस्थिति रही। मठ द्वारा PCWJ टीम का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया गया। बैठक के दौरान शशि दीप ने स्वामी कल्यानात्मानंद को संगठन के उद्देश्यों और देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के लिए चलाए जा रहे अभियानों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य में रामकृष्ण मिशन जैसे संस्थान के आशीर्वाद और समर्थन की आवश्यकता है। इस पर स्वामी जी ने संगठन को हरसंभव सहयोग और समर्थन प्रदा...

संबल घोटाले के आरोपी बिलगैया को बनाया जन्म-मृत्यु शाखा का रजिस्ट्रार, आरटीआई फोरम ने खोला मोर्चा

Image
नियुक्ति पर जनता ने उठाए सवाल, भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। नगर निगम भोपाल की जन्म-मृत्यु शाखा के रजिस्ट्रार सत्यप्रकाश बिलगैया के खिलाफ जनता ने मोर्चा खोल दिया है। उनकी नियुक्ति के बाद से ही विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। आरटीआई फोरम के अध्यक्ष आर.के. गुप्ता ने सत्यप्रकाश बिलगैया पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। आर.के. गुप्ता ने एक प्रेस नोट में आरोप लगाया कि सत्यप्रकाश बिलगैया, जो वर्तमान में नगर निगम भोपाल में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं, अपनी मनमानी और व्यक्तिगत आदेशों के जरिए आम जनता को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने सत्यप्रकाश को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए कहा कि उनकी वजह से जन्म-मृत्यु शाखा का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गुप्ता ने यह भी बताया कि सत्यप्रकाश बिलगैया का मूल पद राजस्व निरीक्षक है, जो तृतीय श्रेणी का पद है। इसके बावजूद उन्हें नियमों के विरुद्ध जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यभार सौंपा गया। पहले नगर निगम भोपाल में जोनल अधिकारी के रूप में तैनाती के दौरान उन पर "संबल ...

उर्दू अकादमी का अनूठा कदम: तारीफ, इज़्ज़त और शुक्रिया से ही होती है कामयाबी की गारंटी: डॉ. मेहदी

Image
जश्न-ए-उर्दू के नायकों का किया सम्मान ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। कार्यक्रमों की भागदौड़ और व्यस्तता के बीच अक्सर उन लोगों को भुला दिया जाता है, जिनकी मेहनत और योगदान से किसी आयोजन की सफलता सुनिश्चित होती है। इसी परंपरा को तोड़ते हुए मप्र उर्दू अकादमी ने एक सराहनीय पहल की। हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू के सफल समापन के बाद अकादमी ने उन सभी मददगारों को सम्मानित किया, जिनकी कोशिशों से यह कार्यक्रम संभव हो पाया। जनजाति संग्रहालय में आयोजित हुआ मिलन समारोह मंगलवार को राज्य जनजाति संग्रहालय की खूबसूरत वादियों में एक विशेष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें साहित्यकार, शायर, फनकार, पत्रकार और कार्यक्रम से जुड़े सभी योगदानकर्ताओं को आमंत्रित किया गया। अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रजिया हामिद की उपस्थिति में सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके सहयोग का धन्यवाद किया। डॉ. नुसरत मेहदी ने कहा, "किसी भी आयोजन की सफलता एक सामूहिक प्रयास का परिणाम होती है। इसके लिए हर व्यक्ति का योगदान महत्वपूर्ण होता है। प्रशंसा और शुक्रिया के दो शब्द आगे ...

अरबी, फारसी और उर्दू प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू, 28 फरवरी तक आवेदन

Image
भाषा और संस्कृति के प्रति रुचि रखने वाले लोगों के लिए  सुनहरा मौका  1 अप्रैल से होंगी कक्षाएं; निःशुल्क पुस्तकें और न्यूनतम शुल्क की सुविधा ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी (संस्कृति परिषद) की देखरेख में राष्ट्रीय उर्दू भाषा एवं विकास परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित अरबी, फारसी (पर्शियन) और उर्दू भाषा के एक वर्षीय प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह पहल भाषा और संस्कृति के प्रति रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। आवेदन प्रक्रिया और स्थान मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने जानकारी दी कि आवेदन पत्र अकादमी के कार्यालय, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा रोड, भोपाल से कार्यालयीन समय में प्राप्त और जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र सीमित संख्या में उपलब्ध हैं, इसलिए समय पर आवेदन सुनिश्चित करना आवश्यक है। आवेदन पत्र खत्म होने की स्थिति में उसकी छायाप्रति के साथ आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। पाठ्यक्रमों की कक्षाएं और प्रारंभिक तिथियां पाठ...

योग से बुद्धि और स्वास्थ्य का विकास होता है: डॉ. भागीरथ

Image
शासकीय सीएम राइज और मॉडल स्कूल बाकानेर मेंस्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार का आयोजन मनावर (सैयद रिजवान अली)। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को शासकीय सीएम राइज स्कूल और शासकीय मॉडल स्कूल बाकानेर में "सूर्य नमस्कार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और योग के महत्व को लेकर विशेष रूप से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम का शुभारंभ बाकानेर के प्राचार्य मुकेश पिपलाद और प्राचार्य डॉ. भागीरथ गाथिए ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उनके साथ राधेश्याम गहलोत और संतोष बागेश्वर भी उपस्थित थे। डॉ. भागीरथ का संदेश इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भागीरथ गाथिए ने कहा, "योग से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि यह बुद्धि के विकास में भी सहायक होता है। योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर हम मानसिक और शारीरिक रूप से बेहतर जीवन जी सकते हैं।" उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने और शिक्षा को जीवन में सर्वोपरि रखने पर जोर दिया। उनका मानना है कि शिक्षा व्यक्ति और परिवार के उत्थान ...

साजिद अली को मिला विवेकानंद गौरव अलंकरण अवार्ड

Image
✍️सैयद रिजवान अली  भोपाल। कर्मवीर स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट, इंदौर एवं इंदौर सेवा ट्रस्ट (म.प्र.) द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शिक्षक एवं प्रतिष्ठित पत्र लेखक सैयद साजिद अली को "विवेकानंद गौरव अलंकरण अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 12 जनवरी को उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों और शिक्षा व पत्र लेखन में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। साजिद अली की उपलब्धियां सैयद साजिद अली शिक्षा के क्षेत्र में एक समर्पित शिक्षक होने के साथ-साथ एक प्रभावशाली पत्र लेखक भी हैं। अब तक उनके 4500 से अधिक पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, जो समाज, शिक्षा और सामाजिक सुधार के विषयों पर आधारित हैं। इससे पहले भी साजिद अली को कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है, जिनमें शामिल हैं: विश्व संवाद केंद्र द्वारा "माणिकचंद्र (मामाजी) पत्र लेखन पुरस्कार" नगर पालिका निगम द्वारा "शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा पुरस्कार" जिला हज कमेटी द्वारा सम्मान मालव रत्न अवार्ड सम्मान पर शुभकामनाओं की बौछार साजिद अली को यह सम्मान मिलने पर उनके सहयोगियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइ...

पत्रकारों की हत्याओं ने उजागर की सुरक्षा में खामियां: डॉ. कैस की सरकारों से अपील

Image
स्वतंत्र पत्रकारिता की रक्षा हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करना जरूरी: पत्रकारों पर बढ़ते हमले चिंताजनक ✍️सैयद रिजवान अली  भोपाल। भारत में पत्रकारों पर हो रहे हमले, हत्याएं और झूठे मुकदमों की बढ़ती घटनाएं गहरी चिंता का विषय बन गई हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या ने प्रदेश सरकारों की विफलता को उजागर कर दिया है। यह कहना है प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सैय्यद खालिद कैस का। डॉ. कैस ने अपने बयान में कहा कि देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है। पत्रकारों पर हमले और हत्याएं अब सामान्य हो गई हैं। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार सुरक्षा के मामले में भारत 180 देशों की सूची में 162वें स्थान पर है। यूनेस्को की रिपोर्ट बताती है कि पिछले पांच वर्षों में भारत में 17 पत्रकारों की हत्या हुई है, जबकि 1993 से अब तक देश में 60 पत्रकारों की जान गई है। उन्होंने कहा कि पत...