विंध्य गौरव अवार्ड 2024 सीजन 4: इंदौर में भव्य आयोजन, प्रतिभाओं का सम्मान
✍️सैयद रिजवान अली
इंदौर। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, उद्योग भवन, पोलो ग्राउंड, इंदौर में विंध्य गौरव अवार्ड 2024 सीजन 4 का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सिंगर शुभम नारायण वर्मा, 7 वर्षीय नव्या बाजपेई, जितिन श्राफ और अजय सैन ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
विंध्य गौरव अवार्ड 2024 सीजन 4 में 25 से अधिक प्रतिभाओं को उनके क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।
आयोजन की सफलता पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment