लाइफलाइन कॉन्वेंट स्कूल बाकानेर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया
- आज सलाम करें उन वीरों को जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ: सैयद हुसैन अली
बाकानेर। लाइफलाइन कॉन्वेंट स्कूल, बाकानेर में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, नृत्य व राष्ट्रभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी हाजी मुल्ला फकरुद्दीन इज्जी, भारतीय मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता संदीप जाजमे, तथा पूर्व शासकीय वरिष्ठ शिक्षक श्री गंगाराम साधव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य मदन सिंह चौहान ने की।
इस अवसर पर प्राचार्य चौहान ने बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि "लगन और अनुशासन के साथ की गई पढ़ाई हमेशा सफलता दिलाती है।" वहीं, संदीप जाजमे ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "शिक्षा वह मार्ग है, जिसे अपनाने वाला व्यक्ति सुख, समृद्धि और वैभव के साथ एक उत्तम जीवन व्यतीत कर सकता है।"
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी कक्षा आठवीं के छात्र सैयद हुसैन अली ने निभाई। उन्होंने अपने उद्घोषणीय भाषण में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा—
"बलिदानों का सपना सच हुआ, देश तभी आजाद हुआ।आज सलाम करे उन वीरों को, जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ।"
विद्यालय के शिक्षक राजेश शर्मा, फातेमा इज्जी, माया वर्मा, साजीदा खान, सैयद मेहविश अली, रंजना खोड़े और सहायिका कविता वर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर शिक्षक हर्ष खोडे ने आभार व्यक्त किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Comments
Post a Comment