महाविद्यालय मे स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण का समापन


मनावर। सैयद रिजवान अली।
शासकीय महाविद्यालय मनावर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय में उन्नति फाउंडेशन जिसे भारत की इंफोसिस कंपनी आयोजककर्ता है, के द्वारा विद्यार्थियों को 30 दिवस का व्यक्तित्व कौशल विकास शीर्षक पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।यह प्रशिक्षण दिनांक 23/ 12/2024 से प्रारंभ किया गया था। उक्त प्रशिक्षण के उपरांत विद्यार्थियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। साथ ही तीस दिवस का सिलाई के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर विषय पर जन भागीदारी सदस्य एवं समाज सेविका पिंकी वास्केल के द्वारा 95 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम कैरियर प्रकोष्ठ डॉ. सेवंता मुवेल के मार्गदर्शन में किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आई. एस.सस्तिया के स्वागत भाषण से आरंभ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मानसिंह अजनार द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के एस वास्केल ने विद्यार्थियों स्वरोजगार संबंधित जानकारी प्रेषित की साथ ही विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मे जो सीखा उसका निरंतर अभ्यास करने के लिए कहा । कार्यक्रम में 150 विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन डॉ. सेवंता मुवेल एवं आभार डॉ.मोनिका डावर द्वारा माना गया ।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास